मोनोब्लॉक मोटर का क्षमता 30 से 40 फीट की गहराई तक पानी निकालने की होती है लेकिन अगर इससे ज्यादा गहराई यानी 50-60 फीट की गहराई पर पानी है तो फिर सबमर्सिबल पंप लगाना होता है।
7.5 Hp वाटर पंप तीन फेस में होना चाहिए ये 415 वोल्ट में होता है और इसे चलाने के लिए 12 से 13 एंपियर का आवश्यकता होता है
अब आपके 7.5 Hp वाटर पंप जो की 415 वोल्ट में है और 13 अंपायर इसको चाहिए होता है इसलिए इसे चलाने के लिए 550 वाट के 13 पैनल की आवश्यकता होगी ये 13 पैनल 415 वोल्ट भी दे देंगे और 13 एंपीयर भी देकर मोटर को पूरा दिन चलाएंगे
बहुत से लोग छोटा पैनल यानी 335 वाट का पैनल 7.5 से 8 किलो वाट तक लगाते हैं लेकिन मोटर सुचारू रूप से नहीं चल पाता है क्योंकि छोटे पैनल 415 वोल्ट तो दे देते हैं लेकिन 13 एंपीयर पूरा नहीं कर पाते हैं इसलिए 550 वाट का ही पैनल लगाए ये 550 वाट का 13 पैनल आपके मोटर को बहुत अच्छा तरह से चलाएगा
लेकिन अगर आपका मोटर लोकल कंपनी का है तो फिर वो 15 एंपीयर तक ले सकता है और इस स्थिति में आपको 10 किलो वाट तक पैनल लगाना पड़ सकता है इसलिए मोटर लेते समय ये कंफर्म करें कि वो 13 एंपीयर से ज्यादा ऊर्जा ना लेता हो
7.5 Hp वाटर पंप के साथ में 7.5 Hp का हीं ड्राइव लेना होता है और इसे आप इनवर्टर या कंट्रोलर भी बोल सकते हैं
अगर इसमें लगने वाला खर्चा की बात करें तो 550 वाप का 13 पैनल, 7.5 Hp का मोटर जो की 415 वोल्ट एवं 13 एंपीयर मे है और 7.5 Hp कर ड्राइव इन सबका मिलाकर 3 से 3.5 लाख रुपए तक का खर्चा हो सकता है ये एक अनुमानित मूल्य है
अगर आपके पास ज्यादा खेत है और आप 10 एचपी वॉटर पंप लगाना चाहते हैं और उसे सोलर से चलाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें