सोलर एसी सोलर पैनल से चलाने के लिए डिजाइन किया जाता है लेकिन आप इसे बिजली और बैटरी से भी चला सकते हैं मगर नॉर्मल एसी सिर्फ बिजली से ही चलता है अगर इसे सोलर से चलाएंगे तो बहुत ज्यादा पैनल लगेगा
एक सोलर एसी इको फ्रेंडली होने के साथ ही वाई-फाई कनेक्टिविटी एवं मोबाइल ऐप के द्वारा कंट्रोल करने का फीचर से लैस होता है इसमें टर्बो कुलींग मोड भी होते हैं
सोलर एसी नॉर्मल एसी से थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन एक बार इसे इंस्टॉल कर लेने पर कई साल तक ये सूर्य के ऊर्जा से चलता रहता है
1.5 किलो वाट सोलर पैनल और 2.5 kva का इनवर्टर से 1 टन का AC खूब आराम से चल जाएगा लेकिन रात में चलाने के लिए चार 150ah का बैटरी भी चाहिए होगा
लेकिन अगर आपका एसी 1.5 टन का है तो फिर 2.5 किलो वाट सोलर पैनल और 4 kva इनवर्टर के साथ में चार 150ah का बैटरी का जरूर होगा रात में बैकअप के लिए
1 टन सोलर एसी का अनुमानित मूल्य 1,20,000 रुपए एवं 1.5 टन सोलर एसी का अनुमानित मूल्य 1,50,000 रुपए लेकिन ये समय के साथ और अलग-अलग कंपनियों का एसी के कीमत में कमी या बढ़ोतरी हो सकता है