एक टीवी और पांच बल्ब एवं साथ में मोबाइल चार्ज इत्यादि को 24 घंटा चलाने के लिए सिर्फ एक पैनल का आवश्यकता होता है इस स्टोरी में देखें कुल कितना खर्चा लगेगा
TV 30 Watt
एक मीडियम साइज का एलइडी टीवी जो की 31 इंच तक होता है ये ज्यादा से ज्यादा 30 वॉट ऊर्जा का खपत करता है
एक एलइडी बल्ब 8 वाट का होता है तो पांच बल्ब 40 वाट का हो जाता है साथ में 10 वॉट और ले लेते हैं मोबाइल चार्जिंग के लिए
कुल 80 Watt
अब यहां पर टीवी बल्ब और मोबाइल चार्जिंग सब लेकर 80 वाट ऊर्जा का खर्चा हो रहा है तो इतना के लिए आपके पास एक 180 वाट का पैनल होना चाहिए इन तीनों उपकरण को 24 घंटा चलाने के लिए
Inverter, Battery
180 वाट के पैनल के साथ एक 500va का इनवर्टर और 100ah का बैटरी होना चाहिए रात में बैकअप के लिए क्योंकि पैनल से सिर्फ दिन में चलेगा और इसी पैनल से बैटरी चार्ज होगा फिर रात में आपका टीवी बल्ब और मोबाइल बैटरी से चलेगा
पंखा भी चलेगा
अगर आप टीवी और बल्ब नहीं चलाते हैं तो इतना सिस्टम से आपका एक सीलिंग फैन 10 से 12 घंटा आराम से चल जाएगा