3hp सोलर वाटर पंप के लिए 330 वाट का लगभग 10 पैनल जो की Poly में हो लेना पड़ेगा और वाटर पंप एवं सोलर पैनल का अनुमानित कीमत 170000 हो सकता है।
5hp वॉटर पंप को चलाने के लिए 5 किलो वाट सोलर पैनल यानी 330 वाट का 16 पैनल (Poly) और वाटर पंप का कुल अनुमानित कीमत 2,70,000 रुपए हो सकता है
7hp वाटर पंप को 7 किलोवाट सोलर पैनल से आराम से चलाना चलाया जा सकता है इसके लिए 330 वाट का 24 पैनल (Poly) और वाटर पंप का कुल अनुमानित कीमत ₹4,00000 हो सकता है
10hp एक बड़ा पंप होता है इसके लिए आपको 10 से 11 किलोवाट पैनल लेना पड़ेगा यानी 330 वाट का 32 से 35 पैनल, वाटर पंप और पैनल का कुल अनुमानित खर्च 4.5 से 5 लाख रुपए तक के आसपास हो सकता है
भारत में कई सारे सोलर कंपनियां है आप किसी भी कंपनी के डीलर से डायरेक्ट बात करके सोलर पैनल एवं वाटर पंप लगवा सकते हैं हो सकता है इंस्टॉलेशन का खर्चा अलग से देना पड़े
केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सोलर सब्सिडी के किसी भी स्कीम में आपका नंबर आता है तो 60 से 70% तक का सब्सिडी मिल सकता है यानी उदाहरण के लिए ₹100 का सोलर है तो ₹70 सरकार देगी और आपको ₹30 रुपए ही देना पड़ेगा
अगर आप अपने एक पंखा एक टीवी और पांच बल्ब के लिए सोलर पैनल लेने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें और सभी जानकारी देखें