2 एचपी वॉटर पंप को सोलर से चलाने के लिए कितना पैनल कौन सा इनवर्टर लगेगा इसकी जानकारी इस स्टोरी में देखें
2 एचपी वॉटर पंप को सोलर पैनल से चलाने के लिए आपको 2kw सोलर पैनल लेना होगा इसके लिए 300 वाट के 7 पैनल लिया जा सकता है
साथ में एक 2kva का इनवर्टर लेना होगा ताकि वो सोलर से आ रहे कम या ज्यादा बिजली को संभाल कर मोटर में समानांतर सप्लाई दे सके
सोलर पैनल को खेतों में लगाने के लिए एक लोहे का ढांचा बनवाना होगा ताकि उसके ऊपर पैनल को रखकर नट बोल्ट से टाइट किया जा सके
लोहे के ढांचे को इस तरह से बनवाया जाता है ताकि दिन में उसे बार-बार सूरज के तरफ घुमाया जा सके इससे बिजली ज्यादा बनती है
2hp Solar Water Pump 1 दिन में 12000 लीटर से लेकर 30000 लीटर तक पानी दे सकता है लेकिन पूरा दिन धूप हो तब
कनेक्शन करना बहुत आसान है पैनल के तार को इनवर्टर में लगा देना है और इनवर्टर से निकले हुए तार को मोटर में और बस हो गया कनेक्शन
2kw सोलर पैनल, कंट्रोलर और 2hp का मोटर एवं लोहे का ढांचा इस सब का खर्चा लगभग डेढ से पौने दो लाख रुपए तक का हो सकता है