इस स्टोरी में बताया गया है कि 5 एचपी सबमर्सिबल वाटर पंप को सोलर से चलाने के लिए कितना पैनल कौन सा कंट्रोलर लगेगा और इन सब का खर्चा कितना आएगा
15 hp सबमर्सिबल पंप बाजार से मंगा ले, अगर आप रोटोसॉल का 5 एचपी मोनोब्लाॅक सबमर्सिबल पंप लेने जाते हैं तो कंट्रोलर के साथ 65 से 75 हजार रुपए के आसपास में मिल सकता है
अब आपके पास 550 वाट का 10 पैनल होना चाहिए ये 10 मिलाकर 5.5 किलो वाट के आसपास हो जाएगा और इतना पैनल 5 एचपी सबमर्सिबल पंप के लिए काफी होगा
अगर आप Polycrystalline टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल लेते हैं तो ये ₹30 प्रती वाट के हिसाब से मिलता है और 5.5 किलोवाट पैनल का दाम करीब 170000 रुपए तक हो सकता है
7 इंच के बोरिंग के अंदर 5 hp सबमर्सिबल पंप को डालकर फिटिंग करवायें और ये 3 इंच में फूल प्रेशर पानी निकालेगा
पैनल को रखने के लिए जो लोहे का ढांचा बनता है उसमें भी 20 से 25 हजार रुपए का खर्चा आ जाता है इसी ढांचे पर पैनल को रखकर नट बोल्ट से टाइट किया जाता है
5hp सबमर्सिबल वॉटर पंप 70 से 80 फीट गहराई से पानी बहुत ही आसानी से निकाल लेता है बस इसके ऊपर कम से कम 5.5 किलो से लेकर 6 किलो तक सोलर पैनल होना चाहिए
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्कीम के तहत किसानों को सोलर पंप एवं सोलर पैनल के ऊपर सब्सिडी मिलता है इसके लिए ब्लॉक स्तर पर पता करें
अगर आपके पास कम खेत है तो 3 hp सोलर सबमर्सिबल पंप एवं पैनल और कंट्रोलर की सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें