अगर आपके एरिया में 50 से लेकर 100 फीट के गहराई में पानी मिल जाता है तो इस 4 HP सोलर से चलने वाला वाटर पंप की पूरी जानकारी देखें और अपने खेतों के सिंचाई के लिए लगाने पर विचार करें

4hp DC Pump

4hp DC सबमर्सिबल पंप मंगा लें ये 3000 वाट में होना चाहिए ये 3 फेस में आता है, ये 90 से 100 फीट गहराई से पानी निकाल पाएगा और अगर आपके यहां 50-60 फीट पर पानी मिल जाता है तो फिर 2200 वाट का भी ले सकते हैं ये सिंगल और 3 दोनों फेस में आता है

7 KW Controller

अब एक 7 किलो वाट का कंट्रोलर मंगा लें ये 380 वोल्ट में रहेगा, इस कंट्रोलर से आप सोलर पैनल से भी मोटर को चला पाएंगे और बिजली से भी जोड़कर मोटर चला पाएंगे

सोलर पैनल

4 HP पंप को चलाने के लिए 300 watt के 14 पीस पैनल लेना होगा और अगर आप 400 वाट का पैनल ले रहे हैं तो फिर 11 से 12 पीस ले सकते हैं लेकिन अगर आप 450 वाट का ले रहे हैं तो फिर 11 पीस आपको इस मोटर को अच्छा तरीके से चलाने के लिए लेना होगा

7 इंच बोड़

इस मोटर को 7 इंच बोड़ में डालना होता है लेकिन अगर आप 5 इंच बोड़ में डालने जा रहे हैं तो फिर इसमें ऊपर के तरफ लगी हुई पत्ती को हटाना पड़ता है तभी आप इसे 5 इंच बोड़ में डाल पाएंगे

कहां से मंगाएं

वैसे आप ऑनलाइन भी मोटर कंट्रोलर और पैनल के लिए आर्डर कर सकते हैं लेकिन हम ऑनलाइन के लिए सुझाव नहीं देंगे आप ऑफलाइन किसी सोलर डीलर से मिलें और आप दिन भर में कितना खेतों की सिंचाई करना चाहते हैं और आपके एरिया में कितना गहराई से पानी आता है वो सब बताएं

घूमने वाला ढांचा

खेतों में सोलर का पैनल के लिए एक घूमने वाला ढांचा बनता है इससे फायदा ये होता है कि सूरज जिधर जाता है उधर ढांचे को घूमा कर सूरज के तरफ किया जाता है इससे ज्यादा बिजली बनता है और ये लोहे या जी आई स्टील का ढांचा होता है

कनेक्शन

अगर आप किसी डीलर से वाटर पंप कंट्रोलर और पैनल लेते हैं तो वो लोग खुद ही आपके एड्रेस पर आकर कनेक्शन कर देंगे लेकिन अगर आप ऑनलाइन मंगाए हैं तो फिर कनेक्शन करते समय एम्पीयर एवं वोल्ट का ध्यान रखें या किसी नजदीकी टेक्नीशियन को बुला लें

अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा खेत है तो 5 HP सोलर वाटर पंप का पूरी जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें