₹1000 के सोलर पैनल से किस तरह आप अपने मोबाइल को पूरा दिन और पूरा रात चार्ज कर पाएंगे इसकी जानकारी इस स्टोरी में देखें

10 वाट का पैनल

₹1000 से भी कम में एक 10 वाट का पैनल आता है जिससे आप अपना मोबाइल को पूरा दिन चार्ज कर सकते हैं

कहां से लायें पैनल

10 वाट का पैनल छोटा सा होता है इसे आप साइकिल या बाइक किसी से भी बाजार जाकर आसानी से लेकर आ सकते हैं

2 amp DC Charger

मोबाइल पैनल से चार्ज करने के लिए 2 amp DC चार्जर का आवश्यकता होगा यह चार्जर बाजार में डेढ़ सौ से ₹200 में मिल जाएगा

पैनल को छत पर रखें

10 वाट के पैनल को धूप में रखने के बाद इसके दोनों तार को डीसी चार्जर में नेगेटिव और पॉजिटिव देखते हुए सीधे जोड़ दें

चार्जर कनेक्शन

अब डीसी चार्जर से निकला हुआ पीन अपने मोबाइल में लगायें आपका मोबाइल चार्ज होने लगेगा

धूप में पैनल

जब तक आपका पैनल धूप में रहेगा तब तक आपका मोबाइल चार्ज होता रहेगा अगर आप रात में चार्ज करना चाहते हैं तो एक छोटा बैटरी लेना पड़ेगा

battery backup

एक 7ah का बैटरी बाजार से मंगा लें यह आपके मोबाइल को रात में धूप न होने पर चार्ज करेगा

इस तरह होगा चार्ज

अब पैनल के तार को बैटरी में लगा दें और मोबाइल चार्जर के तार को भी बैटरी में इससे बैटरी भी चार्ज होगा और मोबाइल भी