इस स्टोरी में हम 10 एचपी सोलर सबमर्सिबल पंप, सोलर पैनल एवं चार्ज कंट्रोलर को सब्सिडी के साथ में कितना पैसा लगाकर ले पाएंगे इसकी जानकारी देखेंगे

वॉटर पंप पैनल कंट्रोलर

एक 10 एचपी सोलर सबमर्सिबल वॉटर पंप पैनल और चार्ज कंट्रोलर के साथ में लगाने पर 5.5 लाख रुपए का खर्च आता है बिना सब्सिडी के

सब्सिडी

लेकिन अगर आपको सरकार के तरफ से सब्सिडी मिल जाता है तो 75 परसेंट सब्सिडी काट कर आपको सिर्फ 1.5 लाख रुपए के आसपास देना होता है बाकी सरकार झेलती है

सब्सिडी पाने के लिए

सबमर्सिबल पंप पर सब्सिडी पाने के लिए सबसे पहले आपको PM Kusum योजना या किसी अन्य योजना के अंतर्गत आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके फीस जमा कर देना होता है

रजिस्ट्रेशन करते समय ही आप अपने पसंद के अनुसार किसी सोलर कंपनी को चुनते हैं और अगर आप एलिजिबल होते हैं तो फिर उसी सोलर कंपनी को सरकार सब्सिडी दे देती है

अब जिस सोलर कंपनी को सरकार ने आपके नाम पर सब्सिडी दी थी वही कंपनी आपके एड्रेस पर सोलर पैनल चार्ज कंट्रोलर और सबमर्सिबल पंप लेकर आती है और इंस्टॉल करती है

अगर आपके पास 10 एकड़ तक सिंचाई के लिए जमीन है तो फिर आप 10 HP सोलर समरसेबल पंप लगवा सकते हैं लेकिन अगर जमीन कम है तो फिर कम पावर का पंप लगवाएं

10 एकड़ जमीन

अगर आप 5 एचपी सोलर सबमर्सेबल पंप लगवाने की सोच रहे हैं तो उसका कुल खर्चा देखने के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें