450 Watt मुड़ने वाला सोलर पैनल को आप अकेले ही एक जगह से दूसरे जगह पर बहुत ही आसानी से ले जा सकते हैं क्योंकि ये किधर भी आसानी से मुड़ जाता है
इस एक 450 वॉट मुड़ने वाला सोलर से आप दो पंखा एक टीवी को 24 घंटा आसानी से चला सकते हैं साथ में छोटे-मोटे उपकरण जैसे 8-10 बल्ब मोबाइल चार्ज कंप्यूटर इत्यादि भी चल जाएगा
इस पैनल के साथ में 1000va का एक इनवर्टर और 150ah का एक बैटरी रात में बैकअप के लिए के लिए लगाया जा सकता है बिना इनवर्टर और बैटरी के पैनल से उपकरण चलाना हानिकारक हो सकता है
इस मुड़ने वाला सोलर पैनल का चौड़ाई करीब 7.3 फिट है एवं लंबाई एवं 3.5 फीट लंबाई है।
मुड़ने वाला या flexible light weight सोलर पैनल का कीमत 9500 रुपए है एक 450 वाट पैनल का, अगर आप ऑफलाइन डीलर से बात करते हैं तो और भी सस्ता मिल सकता है
इस मुड़ने वाले सोलर पैनल का ज्यादातर इस्तेमाल जहाज के ऊपर, ट्रक के ऊपर, ऑटो रिक्शा के ऊपर होता है बहुत से लोग अपने घर के छत पर भी इसे लगाकर पंखा टीवी इत्यादि चलाते हैं
एक 450 वाट का मुड़ने वाला सोलर पैनल 45 वोल्ट का बिजली बनाता है और 10 एंपियर करंट जनरेट करता है जब इसे पूरा धूप मिलता है तब
आप गूगल में flexible solar panel सर्च करके ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं लेकिन दुकान से डीलर से लेने पर ये काफी सस्ता में मिल सकता है
अगर आपके पास सिर्फ एक ही पंखा और एक टीवी है तो उसके लिए कितना सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी लगाना है इसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें