अगर आपके एरिया में लाइट बार-बार कटती है और आप मोबाइल चार्ज करने का जुगाड़ ढूंढ रहे हैं तो इस स्टोरी को पढ़ें

दो मोबाइल चार्ज 10 वाट पैनल

एक से दो मोबाइल चार्ज करने के लिए एक 10 वाट का पैनल काफी होता है ये दोनों मोबाइल को पूरा दिन चार्ज करेगा

2amp DC चार्जर

अब आपको एक 2amp DC चार्जर लेने का आवश्यकता है इसे अमेजॉन से मंगा लें

Solar Connection

अब 10 वाट पैनल को धूप में रख दें और इससे निकला हुआ तार को 2amp DC चार्जर में जोड़ दें और फिर चार्जर के पीन को मोबाइल में लगा दें

धूप में चार्ज होगा

आपका मोबाइल चार्ज होने लगेगा लेकिन जब तक धूप रहेगा तभी तक, अगर रात में भी मोबाइल चार्ज करना हैं तो एक बैटरी भी लेना होगा

7ah का बैटरी 12 वोल्ट

रात में बैकअप के लिए एक 7ah का बैटरी 12 वोल्ट में कहीं भी दुकान से मंगा लें लेकिन अब 10 वाट के जगह 50 वाट पैनल का आवश्यकता है क्योंकि बैटरी को भी चार्ज करना है

Connection Process

अब सोलर पैनल के तार को बैटरी में लगाये और 2amp DC चार्जर को भी बैटरी में ही लगा दें और फिर चार्जर के पीन को मोबाइल में।

मोबाइल, डीसी बल्ब

अब दिन में आपका मोबाइल भी चार्ज होगा और रात के लिए बैटरी भी फुल चार्ज हो जाएगा फिर रात में इस बैटरी से मोबाइल भी चार्ज कर पाएंगे और एक डीसी बल्ब भी जला पाएंगे

अगर आप दो छत वाले पंखा को सोलर से चलाने के लिए सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी की जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें