एक बड़ा कूलर, एक पंखा, टीवी एवं बल्ब इत्यादि को आप सिर्फ एक ही मोनो क्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल से चला सकते हैं इस स्टोरी को पढ़े और देखें ये कैसे संभव है
एक बड़ा कुलर का मोटर एवं पानी वाला मोटर दोनों को मिलाकर हम 300 Watt मान के चल रहे हैं साथ में एक पंखा 80 वॉट और एक टीवी 60 वाट एवं कुछ बल्ब 50 वाट ये सभी मिलकर 590 वाट हो रहा है
अब 590 वाट के उपकरण को आप Mono PERC 550 Watt पैनल से 6 से 7 घंटा जब तक धूप रहेगा तब तक चला पाएंगे लेकिन पूरा 24 घंटा चलाने के लिए ये पैनल आपके पास दो होना चाहिए लेकिन दो पैनल के साथ आप एक कुलर और दो पंखा एवं दो टीवी चला पाएंगे
अब हमारे पास एक 1400va का इनवर्टर होना चाहिए क्योंकि बिना इनवर्टर के आप सोलर पैनल के जरिए अपने घर के उपकरण को नहीं चला सकते हैं क्योंकि इनवर्टर ही पैनल से आ रहे बिजली को कंट्रोल करके उपकरण को सप्लाई देता है
साथ में आपके पास 150ah का दो बैटरी होना जरूरी है रात में बैकअप के लिए और ये दो बैटरी आपके एक कुलर दो पंखा दो टीवी बल्ब इत्यादि को 24 घंटा चलाएंगे
दो 550 Watt Panel का अनुमानित मूल्य:- ₹27,000 एक 1400va इनवर्टर:- का अनुमानित मूल्य:- ₹8,000 दो 150ah बैटरी का अनुमानित मूल्य:- ₹28,000 कुल:- ₹63,000
अगर आप सोलर डीलर से मिलकर ये सभी उपकरण लेते हैं तो आपको काफी सस्ता पड़ सकता है इसलिए अपने नजदीकी सोलर डीलर का पता लगायें और उनसे मिलकर उनसे इन सभी उपकरण के लिए बात करें
इतना पैसा लगाने के बाद आप अपने कुलर पंखा एवं टीवी को अगले 5 साल तक इस सोलर सिस्टम से चला पाएंगे फिर आपको बैटरी बदलना पड़ेगा बाकी पैनल और इनवर्टर वही चलते रहेंगे
अगर आप अपने एक पंखा एक टीवी और पांच बल्ब को चलाने के लिए सोलर पैनल के तलाश में है तो नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें और सभी जानकारी देखें