फैन 180 वाॅट

दो सीलिंग फैन 120 वॉट से लेकर 180 वॉट तक का हो सकता है इसलिए हम 180 वाट के लिए सोलर पैनल का हिसाब लगाएंगे

दोगुना पैनल

जितना वाॅट का उपकरण होता है उससे डबल वाॅट का पैनल लगाना चाहिए ताकि वो उपकरण को दिन भर चलाएं और रात के लिए बैटरी चार्ज कर पाए

360 वाॅट पैनल

दो फैन 180 वाट का बन रहा है इसलिए इसके दो गुना पैनल यानी 360 वाट का पैनल लगाएंगे ताकि फैन 24 घंटा चल पाए

420 watt panel भी चलेगा

360 वॉट पूरा करने के लिए आप 160 वाॅट के दो पैनल एवं 100 वाट का एक पैनल ले सकते हैं ये 420 वाट हो जाएगा लेकिन कोई दिक्कत नहीं है

बैटरी कौन सा

अब क्योंकि बैटरी भी चाहिए रात में बैकअप के लिए तो 150ah का एक बैटरी ले ले ये जब फुल चार्ज होगा तो दो पंखे को रात भर चलाएगा

इनवर्टर भी जरूरी है

आपके पास एक 1000va का इनवर्टर भी चाहिए ये पैनल से आ रहे बिजली को संभाल कर पंखे में सप्लाई देगा

जी आई का स्ट्रक्चर

पैनल को छत पर जी आई के स्ट्रक्चर पर फिट किया जाता है ताकि ये आंधी तूफान को झेल सके

कुल खर्चा

420 Watt Panel: ₹16500 1000va Inverter: ₹6000 150ah Battery: ₹14000 Gi Structure: ₹2500 Total: 39000

ऐसे ही यूजफुल इनफॉरमेशन पाने के लिए हमारा ब्लाग mysolarurja को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क जरूर करें और दोस्तों में शेयर भी करें