एक टीवी और पांच बल्ब एवं साथ में मोबाइल चार्ज इत्यादि को 24 घंटा चलाने के लिए सिर्फ एक पैनल का आवश्यकता होता है इस स्टोरी में देखें कुल कितना खर्चा लगेगा

TV 30 Watt

एक मीडियम साइज का एलइडी टीवी जो की 31 इंच तक होता है ये ज्यादा से ज्यादा 30 वॉट ऊर्जा का खपत करता है

एक एलइडी बल्ब 8 वाट का होता है तो पांच बल्ब 40 वाट का हो जाता है साथ में 10 वॉट और ले लेते हैं मोबाइल चार्जिंग के लिए

कुल 80 Watt

अब यहां पर टीवी बल्ब और मोबाइल चार्जिंग सब लेकर 80 वाट ऊर्जा का खर्चा हो रहा है तो इतना के लिए आपके पास एक 180 वाट का पैनल होना चाहिए इन तीनों उपकरण को 24 घंटा चलाने के लिए

Inverter, Battery

180 वाट के पैनल के साथ एक 500va का इनवर्टर और 100ah का बैटरी होना चाहिए रात में बैकअप के लिए क्योंकि पैनल से सिर्फ दिन में चलेगा और इसी पैनल से बैटरी चार्ज होगा फिर रात में आपका टीवी बल्ब और मोबाइल बैटरी से चलेगा

पंखा भी चलेगा

अगर आप टीवी और बल्ब नहीं चलाते हैं तो इतना सिस्टम से आपका एक सीलिंग फैन 10 से 12 घंटा आराम से चल जाएगा

सभी खर्चा

180 Watt पैनल ₹7000 100ah का बैटरी ₹11000 500 एंपीयर इनवर्टर ₹4000 सभी खर्चा- ₹22000 (अनुमानित कीमत)

180 watt panel

ऑफलाइन डीलर से बात करके लेने पर सस्ता पड़ सकता है इसलिए अपने आसपास किसी सोलर डीलर से संपर्क करें और उनसे बात करें

देखें मुड़ने वाला सोलर पैनल एक ही पैनल से दो पंखा एक टीवी चलेगा नीचे दिए गए बटन दबाए