WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
UTL Gamma+ 1650 Solar Inverter Load Testing ReviewUTL Gamma+ 1650 Solar Inverter Load Testing Review

सोलर इनवर्टर एवं बैटरी बनाने वाली कंपनी UTL ने एक ऐसा इनवर्टर लॉन्च किया है कि ये उन सभी एक बैटरी वाले इनवर्टर का छुट्टी करने वाला है, ये इनवर्टर है UTL Gamma+ 1650, इस इनवर्टर पर आप सिर्फ एक बैटरी लगाकर 1 किलोवाट तक के लोड को आसानी से चला सकते हैं यानी अगर आपके पास एक एचपी का वाटर पंप है जिसे आप अपने घर पर टंकी भरने का काम में लेते हैं तो उसे भी इस इनवर्टर से बहुत ही आसानी से चला पाएंगे।

इस पोस्ट में हम UTL Gamma+ 1650 का लोड टेस्टिंग करके देखेंगे ताकि आपको अपने घर के लोड के हिसाब से इस इनवर्टर को लेने में सहायता मिले इसके लिए इस पोस्ट को पढ़ें और समझे।

 UTL Gamma+ 1650

जब आप UTL Gamma+ 1650 को खरीद कर लाते हैं तो उसके बॉक्स में एक फ्यूज मिलता है और एक वारंटी कार्ड कार्ड के ऊपर लगा हुआ स्कैनर को स्कैन करके इस इनवर्टर के यूजर मैन्युअल को डाउनलोड करके देख पाएंगे उसमें सभी बातें बताई गई होती है कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है कौन से बटन क्या काम करता है।

इस इनवर्टर में भी वही डिस्प्ले और बटन दिए गए हैं जो युटीएल के गामा सीरीज के अन्य इनवर्टर में है फीचर्स भी वही सब दिए गए हैं लेकिन इस इनवर्टर पर आप ज्यादा से ज्यादा सोलर पैनल लगा सकते हैं। UTL Gamma+ 1650 इनवर्टर पर आप डेढ़ किलो वाट तक का सोलर पैनल आसानी से लगा सकते हैं।

मॉडल नंबर एवं अन्य जानकारी

विशेषताविवरण
ModelGPP1650
Capacity1400 VA
DC Voltage12 VDC
Output Voltage230V ± 10%, 1PH
Nominal Input230VAC, 1PH
Solar Voc Range30V – 53V
Serial No.GPSX16NFY1K4A000066
ManufacturerFUJIYAMA POWER SYSTEMS LTD.

UTL Gamma+ 1650 Solar Inverter Load Testing

UTL Gamma+ 1650 इनवर्टर के VOC 30V से लेकर 53V दी गई है यानी आप इस इनवर्टर पर N-Type Topcon सोलर पैनल को आसानी से चला सकते हैं इसके अलावा अन्य नये एवं पुराने टेक्नोलॉजी से बने हुए सोलर पैनल भी इस पर आसानी से चल जाएगा।

UTL Gamma+ 1650 Features

इस इनवर्टर में it mode सुविधा होने के वजह से आप अपने घर के कोई भी उपकरण को बहुत ही आसानी से चला सकते हैं यहां तक कंप्यूटर हो स्कैनर हो प्रिंटर हो या अन्य कोई भी उपकरण सुरक्षित रूप से चलेगा। इस इनवर्टर के साथ आप Lead ACID और Lithium दोनों ही तरह के बैटरी को लगा सकते हैं।

यहाँ पर UTL Gamma+ 1650 सोलर इन्वर्टर के फ़ीचर्स को यूनिक अंदाज़ में हिंदी में अनुवादित और रीफ्रेम किया गया है:

UTL Gamma+ 1650 सोलर इन्वर्टर की प्रमुख विशेषताएं

  1. इनबिल्ट MPPT टेक्नोलॉजी – उन्नत r-MPPT कंट्रोलर के साथ, जो सौर ऊर्जा को 30% अधिक कुशलता से संग्रहित करता है।
  2. शुद्ध साइन वेव आउटपुट – आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए सुरक्षित और स्थिर पावर सप्लाई सुनिश्चित करता है।
  3. स्मार्ट LCD डिस्प्ले – वास्तविक समय में इन्वर्टर की स्थिति और परफॉर्मेंस को मॉनिटर करें।
  4. BIS सर्टिफाइड – भारत सरकार के मानकों के अनुसार पूरी तरह प्रमाणित।
  5. कई प्रकार की बैटरियों के साथ संगत – लिथियम PO4, लेड एसिड, ट्यूबुलर SMF और GEL बैटरियों के साथ कंपैटिबल।
  6. मल्टी-स्टेज बैटरी चार्जिंग – ऑटोमैटिक इक्वलाइज़ेशन के साथ बैटरियों की लंबी उम्र और बेहतर परफॉर्मेंस।
  7. SMF, GEL, ट्यूबुलर और लिथियम बैटरियों से कंपैटिबिलिटी – फ्लेक्सिबल बैटरी सपोर्ट।
  8. डीजल जनरेटर (DG) से इनपुट सपोर्ट – जहां ग्रिड न हो वहां भी उपयोग संभव।
  9. तीन स्मार्ट प्राथमिकता मोड्स – PCU मोड, हाइब्रिड मोड और स्मार्ट मोड के विकल्प।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *