WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
2hp dc solar water pump monoblock2hp dc solar water pump monoblock

अगर आप अपने खेतों की सिंचाई 2hp DC Solar Water Pump से करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में सोलर वाटर पंप एवं इसके लिए सोलर पैनल और इसमें लगने वाला इनवर्टर की सभी जानकारी दी जा रही है साथ ही इसमें लगने वाला खर्चा के बारे में भी बताया जा रहा है।

आजकल सोलर पैनल का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है और सभी किसान अपने खेतों की सिंचाई सोलर पैनल के द्वारा सोलर Solar Pump से करना चाहते हैं इससे फायदा ये होता है कि एक बार खर्चा लगता है और फिर कई सालों तक वो अपने खेतों की सिंचाई बिना डीजल के बिल्कुल फ्री में कर पाते हैं।

डीजल वाले मशीन से खेतों की सिंचाई करने पर भी खर्चा उतना ही लग जाता है लेकिन इसमें डीजल का खर्चा रोज का होता है लेकिन सोलर वाटर पंप सोलर से चलता है और जब तक धूप होती है तब तक आप के खेतों की सिंचाई फ्री में होती है।

2 एचपी सोलर वाटर पंप एक ऐसा साइज वाला पंप है जो ज्यादातर किसान भाइयों के पास होता है क्योंकि ये ना ज्यादा बड़ा होता है और ना ज्यादा छोटा जिनके पास बहुत ज्यादा खेत नहीं होता है वो सभी लोग 2 एचपी का मोटर ही रखते हैं।

Overview

ComponentsDescription
वाटर पंप2 एचपी सोलर वाटर पंप
मोटर टेक्नोलॉजीMonoblock
ईंधनSolar Panel
उपयोगसिचाई के लिए

2hp DC Solar Water Pump Monoblock

अगर आपके एरिया में 60 फीट तक के गहराई में पानी उपलब्ध है तो फिर आप 2hp Pump Monoblock में ले सकते हैं ये ढाई इंच के पाइप में पूरा भर के पानी देता है और रोटोसॉल सोलर कंपनी से इस पंप को आप मंगा सकते हैं।

वैसे तो इस पंप को नगद खरीदने पर एक से डेढ़ लाख तक का खर्चा आ सकता है साथ में पैनल और कंट्रोलर भी होता है लेकिन अगर आप इस पंप को सरकारी सब्सिडी के माध्यम से लेते हैं तो करीब 70 परसेंट तक का छूट आपको मिल जाता है।

बाकी के 30 परसेंट पैसे को आपको ड्राफ्ट बनाकर तहसील में कृषि विभाग में ले जाकर जमा करना होता है और फिर ये पंप आपके पास उपलब्ध हो जाता है लेकिन इसके अलावा पैनल और कंट्रोलर की भी आवश्यकता होगी।

वाटर पंप कंट्रोलर और सोलर पैनल पर सब्सिडी पाने के लिए आप अपने ब्लॉक में जाकर संपर्क करें अगर आपके एरिया में सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध है तो वो आगे का प्रोसेस आपको बताएंगे।

2 HP DC Motor Controller

अगर आप 2hp DC Pump Monoblock में मंगाए हैं तो इसके साथ में एक 2 HP D.C. Motor Controller भी लेना पड़ेगा क्योंकि ये सोलर पैनल से आ रहे ऊर्जा को कंट्रोल कर के मोटर में सप्लाई करेगा।

अगर आप कंट्रोलर नहीं लगाते हैं और सिर्फ सोलर से ही अपने मोटर को चलाते हैं तो फिर धूप कम ज्यादा होने पर उर्जा कम या ज्यादा होगा और फिर इससे आपका मोटर खराब हो सकता है।

इसके अलावा कंट्रोलर लगाने का दूसरा फायदा ये होता है कि अगर आपका वाटर पंप किसी वजह से पानी छोड़ दिया तो फिर कंट्रोलर मोटर को सुखा नहीं चलने देता है उसी वक्त मोटर को बंद कर देता है।

इसलिए जब आप इतना खर्चा करके 2hp Monoblock और सोलर पैनल लगाते हैं तो साथ में एक कंट्रोलर भी लगाएं कंट्रोलर बहुत ज्यादा महंगा नहीं होता है ये सस्ता में ही मिल जाता है।

अगर आप वाटर पंप रोटोसॉल से लिए हैं तो फिर कंट्रोलर भी रोटोसॉल से ही मंगाएं और अगर दूसरे कंपनी का कंट्रोलर लेना चाहते हैं तो फिर अपने इलेक्ट्रीशियन से सलाह लें।

2hp DC Solar Water Pump के लिए सोलर पैनल

2hp Water Pump के लिए आपको तीन-तीन सौ वाट का 6 पैनल लेना होगा और इसे सीरीज में जोड़कर इसके तार को कंट्रोलर में लगाएं और फिर कंट्रोलर के तार को मोटर में।

तिन-तिन सौ वाट के 6 पैनल मिलाकर 1800 सौ वाट हो जाएगा और ये Water Pump के लिए काफी होता है इतना पैनल से आप सुबह से शाम तक धुप रहते वक्त अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं।

सोलर पैनल आप किसी भी अच्छे कंपनी से मंगा सकते हैं ये जरूरी नहीं है कि जिस कंपनी का मोटर और कंट्रोलर है उसी कंपनी का पैनल हो, जो भी कंपनी आपके एरिया में अच्छा सोलर पैनल उपलब्ध कराती हो उसी कंपनी से ले लें।

वैसे बहुत से लोग बिना कंट्रोलर के डायरेक्टर सोलर पैनल से ही अपना मोटर चलाते हैं लेकिन ऐसा करने से आपका मोटर खराब हो सकता है और आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कंट्रोलर जरूर लगाएं क्योंकि ये सोलर पैनल से आ रहे बिजली को कंट्रोल करके जितना जरूरत हो उतना ही मोटर में भेजता है।

ये भी पढ़ें:- 7.5HP Solar Pump System Panel Controller की सभी जानकारी

मोटर, कंट्रोलर और पैनल का कनेक्शन

जैसे कि हमने ऊपर बताया आपको 6 पैनल को आपस में सीरीज में जोड़ना है यानी 2 पैनल के प्लस माइनस तार को आपस में जोड़ना है ऐसे करके 6 पैनल का तीन जोरा बनेगा और तीनों का प्लस माइनस तार को लेकर कंट्रोलर के इनपुट में लगा देना है।

फिर कंट्रोलर के आउटपुट तार को मोटर में लगाना है अब आप जैसे ही कंट्रोलर में स्विच को चालू करेंगे और धूप उपलब्ध रहेगा तो आपका मोटर चल पड़ेगा। लेकिन मोटर चलाने से पहले मोटर के पाइप को बोरवेल से कनेक्ट जरूर करें ताकि मोटर चलते ही धरती से पानी खींचना शुरू कर देवे।

नोट: सोलर पैनल से आ रहे तार को नंगे हाथों ना छुएं इससे आपको करंट लग सकता है इसके लिए दस्ताने या पलाश का सहायता लें।

कितने खेतों की सिंचाई होता है?

अगर आप 2hp DC Pump Monoblock में लगाए हैं तो इस मोटर से आप पूरा दिन में 5 से 6 बीघा खेतों की सिंचाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए दिनभर धूप होना आवश्यक है।

अगर धूप में बादल आ जाते हैं तो फिर धूप की कमी हो जाती है और ऐसे में ये मोटर पानी कम कर देता है और पूरी तरह से धूप खत्म होने पर बिल्कुल ही मोटर बंद हो जाता है क्योंकि पैनल बिजली बनाना बंद कर देता है।

पानी निकालने की कैपेसिटी कितनी है

2hp Solar Water Pump Monoblock से आप जमीन के अंदर 60 फीट तक की गहराई से आसानी से पानी निकाल सकते हैं बहुत से एरिया में 50 से 60 फीट के अंदर पानी मिल जाता है।

अगर आपके एरिया में पानी बहुत ज्यादा गहराई पर आता है तो फिर आपको और ज्यादा कैपेसिटी वाला वाटर पंप लेना पड़ेगा।

ज्यादा कैपेसिटी वाला वाटर पंप के साथ में इनवर्टर भी उसी हिसाब से लेना होता है और फिर पैनल की संख्या भी बढ़ सकता है।

2hp DC Solar Water Pump के फायदे

अगर आप सोलर पैनल से वाटर पंप चलाना चाहते हैं तो फिर डीसी पंप लेने में ही आपको फायदा होता है क्योंकि AC पंप को चलाने के लिए एक अलग से इनवर्टर लगाना पड़ता है जो सोलर पैनल से आ रहे ऊर्जा को डीसी से एसी में कन्वर्ट करता है।

और फिर वो इनवर्टर ही करीब 20 परसेंट ऊर्जा खा जाता है डीसी से एसी में कन्वर्ट करने पर बाकी के 80 परसेंट ऊर्जा ही मोटर में पहुंच पाता है।

इसलिए अगर आपको 1 दिन में 5 से 6 बीघे खेतों की सिंचाई करना है तो फिर आपके लिए Water Pump Monoblock ही सबसे बेस्ट रहेगा।

ये भी पढ़ें:- 1 hp सबमर्सिबल के लिए सोलर पैनल इनवर्टर बैटरी

निष्कर्ष

तो हमने इस पोस्ट में 2hp DC Solar Water Pump Monoblock एवं इसके साथ में लगने वाला कंट्रोलर और सोलर पैनल के बारे में लगभग सभी जानकारी प्राप्त कर लिया है।

आप सभी किसान भाइयों से एक अनुरोध है कि आपके पास जो भी सवाल या सुझाव हो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछा करें हम आपके सवालों का जवाब कमेंट में ही रिप्लाई करके दिया करेंगे।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

2 thoughts on “2hp DC Solar Water Pump Monoblock Panel Inverter Price”
  1. सर जी हमको ये बताया जाय कि हमारे पास 1.5 किलोवाट का मोटर सेट है। हमको इसको चलाने मे कितना खर्च आयेगा ।

    1. आप डेढ़ किलो वाट सोलर पैनल ले लीजिए इससे आपका मोटर चल जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *