WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
3hp solar water pump3hp solar water pump

अगर आप किसान हैं और आपको अपने खेतों की सिंचाई के लिए 3hp Solar Water Pump की आवश्यकता है ताकि आप सूरज के रोशनी से खेतों की सिंचाई कर सके एवं बिजली का बिल बचा सके तो इस पोस्ट में सोलर वाटर पंप के साथ इनवर्टर एवं पैनल की सभी जानकारी दी जा रही है।

पिछले पोस्ट में हमने 2hp Solar Water Pump System के बारे में बात किया था लेकिन हमारे बहुत से किसान भाइयों को 3hp Solar Water Pump का रिक्वायरमेंट है क्योंकि आप जितने ज्यादा हर्ष पावर का मोटर लगाते हैं वो उतना ही ज्यादा पानी देता है और ज्यादा से ज्यादा गहराई से भी पानी निकाल पाता है लेकिन उसमें पैनल भी ज्यादा लगाना पड़ता है।

सोलर वाटर पंप क्यों लगाए?

कई जगहों पर खेतों में बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पाता है इसलिए भी वहां पर Solar Water Pump लगाना पड़ता है क्योंकि ये पंप सोलर पैनल से चलता है सोलर पैनल के ऊपर धूप लगती है और उसको ये पैनल बिजली में कन्वर्ट करते हैं और फिर उसी से पंप चलता है।

इसके अलावा कई बार बिजली का कनेक्शन होते हुए भी हमारे किसान भाई वाटर पंप या ट्यूबवेल को चलाने के लिए सोलर पैनल का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे बिजली का बचत तो होता ही है साथ ही साथ ये प्रदूषण मुक्त भी होता है।

वैसे Solar Water Pump सोलर पैनल समेत इन का खर्चा थोड़ा ज्यादा लगता है लेकिन एक ही बार खर्च करके कई साल तक पैनल से बिजली बनाने का काम किया जा सकता है और कई राज्यों में सरकार के तरफ से सब्सिडी भी मिल जाती है।

3hp Solar Water Pump System in India

भारत में 3hp Solar Water Pump System को वही किसान लेते हैं जिनके या तो खेतों में बिजली का कनेक्शन नहीं होता है या फिर जो एक बार पैसा खर्च करके कई सालों तक मुफ्त में पानी निकालने का योजना बनाते हैं।

सोलर वाटर पंप के लिए जो भी सोलर पैनल लगते हैं उनकी मैन्युफैक्चर का वारंटी 20 से 25 साल तक की होती है यानी कि ये पैनल इतने दिनों तक चल सकते हैं सिर्फ इन्हें टूटने फूटने से बचाना होता है यानी आप एक बार पैसा खर्च करो और कई सालों तक धरती से पानी निकालकर सिंचाई करते रहो।

आगे के पोस्ट में हम 3hp Solar Water Pump System में लगने वाले पैनल और इनवर्टर की सभी जानकारी के बारे में डिस्कस करेंगे ताकि अगर आपको ये सिस्टम लगवाना है तो फिर इसके लिए आप एक अच्छी रणनीति बना सकें और इसकी खरीदारी में आपको ज्यादा दिक्कत ना आवे।

ये भी पढ़ें:- 7.5HP Solar Pump System Panel Controller की सभी जानकारी

3hp Solar Water Pump

वाटर पंप AC में भी आते है और DC में भी आते हैं लेकिन अगर आप सोलर पैनल से पंप को चलाना चाहते हैं तो फिर डीसी सोलर पंप लेना बेहतर होता है वैसे ये थोड़ा महंगा मिलता है लेकिन सोलर पैनल से चलने के लिए ये बिल्कुल फिट होता है।

वैसे आप AC पंप को भी सोलर पैनल से चला सकते हैं लेकिन वो बिजली से चलने के लिए होते हैं और उसमें सोलर पैनल की ऊर्जा का खपत ज्यादा होता है एवं उसके लिए एक अलग से कंट्रोलर लगाना होता है जो सोलर पैनल के डीसी ऊर्जा को एसी में बदलकर पंप को सप्लाई कर सके।

हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप 3hp Solar Water Pump DC में लें या आप चाहें तो अपने नजदीकी सोलर डीलर से भी पंप के बारे में बातचीत कर सकते हैं और सुझाव पा सकते हैं। अब हम आगे के पोस्ट में 3 एचपी सोलर वाटर पंप के लिए सोलर पैनल के बारे में जानकारी लेंगे यानी हमें कितना पैनल और कितने किलो वाट का पैनल सिस्टम इंस्टॉल करना होगा।

3hp के लिए सोलर पैनल कितना लगेगा

आप एक बात हमेशा याद रखें जितना हर्ष पावर का आपका मोटर है उतना किलो सोलर पैनल कम से कम लगाना होता है तो यहां पर 3hp Solar Water Pump है तो इसके लिए हमें 3 किलो वाट सोलर पैनल का आवश्यकता होगा इसे हम 3 हजार वाट भी बोल सकते हैं।

अब 3 किलो वाट पूरा करने के लिए आप 335 वाट का 10 पैनल ले सकते हैं इसमें कुल मिलाकर 3350 वाट बन जाएगा और इससे आपका 3 एचपी सोलर वाटर पंप धूप होने पर खूब अच्छी तरह से सुबह से लेकर शाम तक चल पाएगा।

वैसे आप चाहे तो 360 वाट का पैनल भी ले सकते हैं लेकिन उतना ही पैनल लें जितना में 3 किलो वाट या 3.5 किलो वाट पूरा हो जाए क्योंकि इससे कम होने पर भी आपका मोटर सही तरीके से नहीं चल पाएगा और ज्यादा होने पर भी एंपियर बढ़ सकता है।

BFD (Variable Frequency Drive) Inverter

अब आपके पास एक BFD (Variable Frequency Drive) Inverter भी होना जरूरी है क्योंकि ये पैनल से आ रहे ऊर्जा को कंट्रोल करके सुचारू रूप से मोटर में भेजेगा लेकिन ये इनवर्टर भी 3 किलो वाट के हिसाब से ही होना चाहिए। जब आप पैनल की खरीदारी करने जाएंगे तो आपको पैनल के हिसाब से ही BFD इनवर्टर मिल जाएगा।

ऐसा नहीं है कि आपने जिस कंपनी का सोलर पैनल लिया है उसी कंपनी का इनवर्टर भी होना चाहिए आप पैनल किसी और कंपनी से ले सकते हैं और इनवर्टर किसी और कंपनी से और मोटर किसी और कंपनी से इसमें कोई दिक्कत नहीं होता है।

ढांचा (Structure)

जब आप अपने खेत में वाटर पंप के लिए सोलर पैनल लगवाते हैं तो उसे स्टील या हैवी लोहे के ढांचे पर फिट किया जाता है ताकि सुबह से शाम तक सूरज के स्थान बदलने पर उस ढांचे को घुमा कर उसे सूरज के तरफ किया जा सके।

अगर पैनल को एक ही तरफ सेट कर दिया जाए तो सूरज के पूरब से पश्चिम जाने पर उस पर धूप कम लगने लगेगा क्योंकि आप उसे घुमाकर सूरज के तरफ नहीं कर पाएंगे इसलिए घुमावदार यानी घूमने वाला ढांचा बनवाया जाता है ताकि जिधर जिधर सूरज जाए उधर उसको घुमा घुमा कर किया जा सके।

वैसे घरों के छत पर लगने वाला सोलर पैनल को घुमावदार नहीं बनाया जाता है उसे एक दिशा में फिट कर दिया जाता है लेकिन खेत में लगने वाला सोलर पैनल को घुमावदार ढांचे पर ही लगाया जाता है ताकि उस पर ज्यादा से ज्यादा धूप लगे तो पंप में भर कर पानी आ सके और ज्यादा से ज्यादा आपके खेतों की सिंचाई हो सके।

खर्चा कितना लगेगा

सोलर पैनल और सोलर वाटर पंप एवं इनवर्टर के खर्चे का कोई हिसाब नहीं होता है ये अलग-अलग कंपनियों एवं अलग-अलग समय के साथ कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन फिर भी एक अंदाज से करीब 2 से ढाई लाख रुपए में 3hp Solar Water Pump System लग जाता है जिसमें सोलर पंप सोलर पैनल और कंट्रोलर सभी होते हैं।

कई राज्यों में राज्य सरकारें करीब 70 पर्सेंट तक सब्सिडी देती है इसलिए आप अपने एरिया के ब्लॉक में जाकर सोलर पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में पता कर लें और अगर ये सुविधा उपलब्ध है तो इसके लिए आपको फॉर्म भरना होता है।

अगर सोलर वाटर पंप कृषि कार्य के लिए हैं तो इसके ऊपर राज्य सरकारें सब्सिडी देती है लेकिन ये अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी का परसेंटेज कम या ज्यादा हो सकता है। और ऐसा भी हो सकता है कि कई राज्यों में सब्सिडी ना मिलती हो इसलिए आप इसके बारे में पता जरूर कर लें

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

2 thoughts on “3hp Solar Water Pump System Price & Full Details”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *