WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
7 hp solar pump system7 hp solar pump system

इस पोस्ट में हम 7.5HP Solar Pump System के बारे में सभी जानकारी लेंगे जैसे इस पंप के लिए पैनल कितना लगेगा कंट्रोलर कौन सा वाला लेना होगा और यह कितना गहराई से पानी निकाल पाएगा एवं कितना खेतों की सिंचाई कर पाएगा साथ ही इसमें मिलने वाली सब्सिडी एवं कुल खर्चा के बारे में भी बात करेंगे।

7.5HP Solar Pump एक बहुत ही शक्तिशाली कैपेसिटी वाला सोलर पंप होता है जिसके जरिए काफी गहराई से भी पानी निकाला जा सकता है और बहुत सारा खेतों की सिंचाई सोलर पैनल के जरिए होता है।

जिसके पास कम खेत होते हैं वो अपने खेतों की सिंचाई के लिए 2hp Solar Water Pump लगवाते हैं लेकिन बड़े किसान जिसके पास बहुत ज्यादा खेत है वो बड़ा पंप जैसे 5hp या 7.5hp लगवाते हैं।

7.5HP Solar Pump System in India

भारत में सोलर वाटर पंप बनाने वाली कई कंपनियां है और सबका दाम अलग-अलग हो सकता है। 7.5HP Solar Pump System को चलाने के लिए करीब 7 से 7.50 किलो वाट सोलर पैनल का आवश्यकता होता है इसमें बैटरी एवं इनवर्टर की जरूरत नहीं होती है लेकिन पैनल को कंट्रोल करने के लिए एक कंट्रोलर लगाया जाता है।

पैनल लगाने के लिए एक जी आई एंगल का ढांचा लेना होता है इसके ऊपर पैनल को सेट किया जाता है ताकि दिन में जिधर सूरज हो उधर के तरफ से घुमाकर किया जा सके।

आगे के पोस्ट में हम 7.5 एचपी सोलर पंप सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी जैसे पैनल कंट्रोलर एवं इसके लिए टीआई एंगल का ढांचा के बारे में सभी जानकारी लेंगे।

7.5HP Solar Pump

सबसे पहले आप एक 7.5HP Solar Pump मंगा लें ये डीसी में होता है और अगर आप सब्सिडी से लेते हैं तो फिर करीब 40 परसेंट जमा करना होता है और बाकी सब्सिडी में चला जाता है।

सब्सिडी से लेने के लिए आपको सोलर वाटर पंप और पैनल के लिए 40 परसेंट पे करना होता है बाकी का पैसा सब्सिडी में जाता है और फिर बाकी के सामान जैसे जी आई का एंगल ढांचा बनाने के लिए और तार इत्यादि खुद से खरीदना पड़ता है।

7.5kw Solar Panel

7.5HP Solar Pump को सोलर पैनल से चलाने के लिए 7.5kw Solar Panel लेना होता है। इसके लिए आप 340 वाट का 20 सोलर पैनल मंगा लें ये 24 वोल्ट में रहेगा और 20 पैनल मिलाकर कुल 7480 वाट हो जाएगा।

7480 वाट में आपका सोलर पंप सुबह से लेकर शाम तक कंटिन्यू पानी देता रहेगा लेकिन जैसा कि हमने ऊपर बताया पैनल को जी आई ढांचा पर सेट किया जाता है ताकि सूरज का जगह बदलने पर पैनल को घुमा कर सूरज के तरफ किया जाए क्योंकि तभी ये पूरा बिजली बना पाएगा और आपके मोटर को प्रॉपर तरीके से चला पाएगा।

7.5kw Controller

7.5HP Solar Pump को चलाने के लिए इनवर्टर या बैटरी की जरूरत नहीं पड़ता है लेकिन इन पैनल को कंट्रोल करने के लिए और इनसे आ रही बिजली को काबू में कर के मोटर के पास सप्लाई भेजने के लिए एक Controller की आवश्यकता होता है।

7.5kw Solar Panel से आ रही बिजली को कंट्रोल करने के लिए एक 7.5kw Controller का जरूरत होता है इसे आप किसी भी अच्छी कंपनी से खरीद सकते हैं।

सोलर पैनल के तार को कंट्रोलर में लगाया जाता है और कंट्रोलर से निकला हुआ आउटपुट तार को मोटर में जोड़ दिया जाता है क्योंकि अगर आप सोलर पैनल के तार को कंट्रोलर से न ले जाकर डायरेक्ट मोटर में लगाएंगे तो फिर धूप कम ज्यादा होने पर बिजली भी कम ज्यादा होगा और इससे आपका मोटर खराब हो सकता है।

कम ज्यादा हो रहे बिजली को कंट्रोल करने के लिए ही कंट्रोलर लगाया जाता है ताकि मोटर पर गलत प्रभाव ना पड़े और कंट्रोलर से आ रहे जरूरत भर बिजली को ही मोटर ग्रहण करें।

ये भी पढ़ें:- 1 hp सबमर्सिबल के लिए सोलर पैनल इनवर्टर बैटरी

GI Steel Structure

पैनल को सेट करने के लिए एक जी आई स्टील का स्ट्रक्चर बनाया जाता है ताकि उसके ऊपर पैनल को रखकर नटबॉल से टाइट किया जा सके वो घूमने वाला होता है ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सूरज जिधर जिधर जाए उधर उस ढांचा को घुमा कर किया जाए।

सोलर पैनल के ऊपर धूप ज्यादा से ज्यादा लगे इसलिए जिआइ स्टील स्ट्रक्चर के ऊपर पैनल को सेट किया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर उसे चारों तरफ घुमाया जा सके।

आप जहां से भी सोलर पैनल खरीदेंगे वहीं पर जी आई स्टील स्ट्रक्चर भी मिल जाता है कई लोग लोहे का बनवाते हैं लेकिन लोहे का स्ट्रक्चर कामयाब नहीं हो पाता है।

7.5HP Solar Pump System सब्सिडी एवं खर्चा

अलग-अलग राज्यों में सरकारों के द्वारा दिए जा रहे सब्सिडी का रेट अलग-अलग हो सकता है अगर राजस्थान सरकार की तरफ से दिए जा रहे सब्सिडी क्या बात करें तो यहां पर पूरा सिस्टम में लगने वाला पैसे का 40 परसेंट हिस्सा जमा करना पड़ता है और बाकी के पैसा सब्सिडी में चला जाता है।

7.5HP Solar Pump एवं सोलर पैनल को खुद से प्राइवेट में खरीदने पर करीब ₹4,20,000 के आसपास पड़ता है लेकिन अगर सरकारों के तरफ से सब्सिडी मिलती है तो फिर हमें 40 परसेंट ही देना होता है बाकी का पैसा सब्सिडी में छूट मिल जाती है लेकिन ये हम सिर्फ राजस्थान की बात कर रहे हैं बाकी के अन्य राज्यों में अलग-अलग सब्सिडी का प्रतिशत हो सकता है।

कितनी गहराई से पानी निकाल सकता है

7.5HP Solar Pump करीब 400 से 500 फीट गहराई से आसानी से पानी निकाल लेता है और इतना बड़ा मोटर को बड़े किसान ही लेते हैं क्योंकि छोटे किसान 2hp 3hp या 4 एचपी तक के मोटर ही खरीदते हैं।

तो अगर आपके पास भी बहुत सारा खेतों की सिंचाई करना है तो 7.5 एचपी सोलर वाटर पंप ले सकते हैं साथ में पैनल एवं कंट्रोलर लगाकर बिजली बिल का बचत कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में हमने 7.5 एचपी सोलर वाटर पंप एवं इसमें लगने वाला कंट्रोलर और सोलर पैनल के बारे में पूरा जानकारी लिया। ये पोस्ट उन किसान भाइयों के लिए मददगार हो सकता है जो अपने खेतों की सिंचाई सोलर वाटर पंप से करना चाहते हैं।

अगर आपके पास सोलर वाटर पंप या पैनल और कंट्रोलर से जुड़ी किसी भी तरह का कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं हम आपके सवालों का जवाब 24 से 48 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

8 thoughts on “7.5HP Solar Pump System Panel Controller की सभी जानकारी हिंदी में”
  1. सर मुझे सोलर वाटर पंप लगवाना है कहां पर कांटेक्ट करू

    1. आप के आसपास में सोलर डीलर अवश्य होंगे आप उनसे संपर्क करें वो आपको सभी जानकारी बता देंगे।

  2. Sir mere pass 7.5 hp ka solar system h but pani 500 feet pr h to pump konsa purchase kru m shakti ka motor h or 50 meter head ha pump h mere pass

  3. में आपसे सपर्क कर सकता हु
    मुझे 7.5HP का खरीदना है
    40%जमा करुंगा
    क्या रेट बता सकते हो

  4. सर मुझे राजस्थान से बोल रहा हूं मुझे 7:30 एचपी का सब्सिडी द्वारा सोलर मिला है तो 60 परसेंट सब्सिडी गवर्नमेंट दे रही है लेकिन दुकान वाले 40 परसेंट बता रहे हैं और रोलेट एक्ट कंपनी बता रहे हैं आप बताएं मेरे को कितना पैसा जमा करना पड़ेगा और क्या-क्या कैसे लगवाना पड़ेगा कितनी प्लेट लगेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *