WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
do pankha ke liye solar paneldo pankha ke liye solar panel

अगर आपके घर में दो पंखा लगा हुआ है और दो पंखा के लिए सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी के तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

भारत सरकार ने Rooftop Scheme के तहत लोगों को बहुत ही सस्ता में सोलर पैनल उपलब्ध करवा रही है क्योंकि अब आने वाला समय सौर ऊर्जा का ही है।

इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने घर में दो पंखा एक टीवी 5 से 7 बल्ब के लिए सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी के बारे में पूरी जानकारी ले पाएंगे।

हमारे बहुत से पाठक ऐसे हैं जिनके घर में दो पंखा लगा हुआ है साथ में टीवी और बल्ब तो हर घर में ही होता है तो फिर ऐसे में हमारे उन पाठकों को अपने छत पर कितना सोलर पैनल लगाना चाहिए।

साथ में उसके लिए इनवर्टर कैसा लेना होता है और बैटरी का हिसाब किताब कैसा रखना पड़ेगा इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में विस्तार से दिया जाएगा।

दो पंखा के लिए सोलर पैनल

सबसे पहले आप एक बात को अच्छी तरह से समझ लें कि आपके घर में जितने भी वाट का उपकरण लगा है उससे डबल वाट का पैनल लगा लेना होता है।

उदाहरण के लिए आपके घर में दो पंखा है। एक पंखा 90 वाट का है तो दो पंखा 180 वाट का हुआ, अब इस हिसाब से हमें इसका डबल पैनल लगाना होगा यानी 360 वाट का पैनल।

आप चाहे तो 180 वाट पैनल में भी दो पंखा को चला लेंगे लेकिन वो सिर्फ पांच से 6 घंटा ही चलेगा जब तक तेज धूप रहेगा लेकिन शाम को और रात में आप का पंखा नहीं चल पाएगा।

पैनल कितने वाट में खरीदें

अगर आपको 360 वाट पैनल की आवश्यकता है तो आप 2 पैनल सौ-सौ वाट और एक पैनल 160 वाट का ले सकते हैं ये 12 Volt में आते है।

क्योंकि अगर आप एक सिंगल पैनल 360 वाट या 325 वाट का लेंगे तो फिर वो 24 वोल्ट में आता है और फिर 24 वोल्ट पैनल के लिए आपको बैटरी भी डबल लगाना पड़ेगा और आपका खर्चा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।

इसलिए आपको पैनल 12 वोल्ट में ही करके 360 वाट पूरा करना है और कभी भी पैनल खरीदते समय ये देख लिया करें कि वो 12 वोल्ट में है या 24 वोल्ट में।

360 वाट पैनल के लिए इनवर्टर

अगर आपको 360 वाट के सोलर पैनल का आवश्यकता है तो फिर इसी हिसाब से आपको इनवर्टर भी लेना होगा ना बहुत ज्यादा बड़ा और ना ही बहुत ज्यादा छोटा।

360 वाट पैनल के बिजली को कंट्रोल करने के लिए 500va का इनवर्टर काफी होता है लेकिन हम आपको यही सजेस्ट करेंगे कि आप 1000va का इनवर्टर लें।

अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि जब 500va का इनवर्टर से काम चल जाएगा तो फिर 1000va का इनवर्टर लेने की आवश्यकता क्यों है।

तो हमने आपको 1000va का इनवर्टर लेने के लिए इसलिए बोला था क्योंकि भविष्य में अगर आपके यहां और भी उपकरण लगाया जा रहा है और बिजली का खपत बढ़ता है तो फिर जाहिर सी बात है कि आप पैनल का संख्या बढ़ाएंगे।

जब आप पैनल का संख्या बढ़ाएंगे तो फिर इनवर्टर को भी आप को बदलना पड़ सकता है इसलिए पहले से ही 1000va का इनवर्टर लगा लें ताकि आप 800 वाट तक का पैनल लगा लेते हैं तो भी उसे ये इनवर्टर कंट्रोल कर लेगा और आपको बार-बार इनवर्टर बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इनवर्टर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो सोलर इनवर्टर हो नॉर्मल इनवर्टर नहीं लेना है।

360 वाट पैनल के साथ बैटरी

अब यहां तक हमने दो पंखा एक टीवी एवं बल्ब के लिए सोलर पैनल और इनवर्टर के बारे में बात कर लिया है अब क्योंकि इनके साथ में बैटरी भी लगाना जरूरी होता है क्योंकि जब बैटरी रहेगा तभी पावर बैकअप हो पाएगा रात में इन सभी उपकरणों को चलाने के लिए।

दो पंखा एक टीवी एवं कुछ बल्ब को रात भर चलाने के लिए आपके पास एक 150ah का बैटरी का होना जरूरी है और इस बैटरी को आप के 360 वाट के पैनल दिन भर इन सभी उपकरणों को चलाते हुए भी चार्ज कर दिया करेगा।

अगर आप 360 वाट पैनल में ही और भी पंखा ऐड कर लेते हैं या कुछ और उपकरण जोड़ देते हैं तो फिर आप के पैनल इन उपकरण को ही चलाने में अपना दिनभर का बिजली खर्च कर दिया करेंगे फिर आपका बैटरी चार्ज नहीं हो पाएगा।

इसलिए अगर आप तीन या चार पंखा चला रहे हैं तो फिर आपको पैनल का संख्या भी बढ़ाना पड़ेगा तभी आपका बैटरी रात में इन उपकरण को चलाने के लिए चार्ज हो पाएगा।

150ah का बैटरी इस समय आपको मार्केट में 14 से ₹15000 के आसपास में मिल जाएगा लेकिन कभी भी बैटरी को खरीदते समय उसका मूल्य चेक कर लिया करें क्योंकि समय के साथ इसके दाम में गिरावट या फिर बढ़ोतरी हो सकती है।

आपको एक बात का और ध्यान रखना है नॉर्मल बैटरी नहीं खरीदना है बल्कि सोलर के लिए सोलर बैटरी आते हैं।

दो पंखा के लिए सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी का कनेक्शन

आपके पास जितने भी पैनल है उन सब को सीरीज में जोड़ें यानी 2-2 पैनल को आपस में प्लस माइनस तार को जोड़ते जाएं।

अब पैनल के तार को इंवर्टर में लगा दे, सोलर इंवर्टर में सोलर पैनल के तार को लगाने के लिए अलग से जगह होता है।

अब इनवर्टर से ही दो तार बैटरी के लिए निकले होते हैं उसे बैटरी में लगा दें।

अब इनवर्टर से आउटपुट तार को अपने घर में पंखा और टीवी के लिए कनेक्शन कर दें।

आप चाहे तो सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी का कनेक्शन करने के लिए इलेक्ट्रीशियन को भी बुला सकते हैं या फिर यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं।

दो पंखा के लिए सोलर पैनल कहां से लाएं

सोलर पैनल सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी लाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने नजदीकी सोलर डीलर से संपर्क करें।

अगर आपके आसपास कोई सोलर डीलर नहीं है तो फिर आप इन सभी को खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

आप जिस भी कंपनी के सोलर पैनल लेना चाहते हैं उस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें और फिर देखें कि क्या वो ऑनलाइन बेचते हैं तो फिर बुक करें।

और अगर वो कंपनी खुद से ऑनलाइन नहीं बेच रही है तो फिर किसी थर्ड पार्टी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन या कोई अन्य प्लेटफार्म।

वैसे अब हर जगह सोलर पैनल के डीलर उपलब्ध है क्योंकि अब सोलर पैनल का ही जमाना आ रहा है इसलिए आपके एरिया में नहीं मिल रहा है तो थोड़ा बड़ा मार्केट में जाकर पता करें।

सबसे अच्छा सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी

हमारे नजर में और हमारे अनुभव के अनुसार नीचे कुछ भारतीय सोलर कंपनियों के नाम दे रहे हैं आप उनमें से किसी से भी सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी ले सकते हैं।

  • टाटा सोलर
  • पतंजलि सोलर
  • लूम सोलर
  • यूटीएल सोलर

यह सभी कंपनियां सोलर पैनल के साथ इनवर्टर और बैटरी का भी निर्माण करती है आप इन में से किसी भी एक कंपनी के सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी मंगा सकते हैं।

और अंत में

कभी भी सोलर पैनल को ऑफलाइन किसी दुकान से खरीदते समय उसका दाम का पता अच्छी तरह से लगा ले ताकि आप ठगे ना जाएं।

ग्रिड के जगह सोलर पैनल को चुनना पर्यावरण को बचाने के बराबर है। सौर्य उर्जा एक ऐसा ऊर्जा का स्रोत है जिससे बिना किसी तरह के प्रदूषण के ही हमारे घर के उर्जा का सप्लाई हो पाता है।

हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा और इससे आपको काफी हेल्प मिला होगा। अगर अभी भी आपके पास कुछ सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे जवाब लें।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *