अगर आप अपने कुलर को सोलर पैनल से चलाने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं इस पोस्ट को पढ़कर आप ये जान पाएंगे कि छोटा या बड़ा किसी भी कुलर को सोलर पैनल से चलाने के लिए कितना पैनल की आवश्यकता होगा कौन सा इनवर्टर लगेगा और कैसा बैटरी लेना पड़ेगा।
कुलर कई साइज में आते हैं कोई कुलर 50 लीटर पानी टंकी कैपेसिटी वाला होता है तो कोई 100 लीटर ऐसा करके कई तरह के अलग-अलग साइज में होते हैं और हम उन सभी अलग-अलग साइज के अनुसार ही सोलर पैनल का चुनाव करेंगे क्योंकि अलग-अलग कैपेसिटी वाला कुलर में बिजली का खपत अलग-अलग होता है इसलिए सोलर पैनलों की संख्या भी कम या ज्यादा होगा।
50 लीटर टंकी वाला कुलर के लिए सोलर पैनल
अगर आपका रूम मीडियम साइज में है जिसमें दो से तीन लोग रहते हैं तो आप 50 लीटर टंकी वाला कुलर ले सकते हैं इसमें आप एक बार 50 लीटर पानी यानी बड़ा बाल्टी से दो बाल्टी भर देंगे तो पूरा रात सुबह तक आराम से चलता रहेगा बल्कि पानी बच भी जाएगा।
50 लीटर टंकी का कैपेसिटी वाला कुलर 120 वाट तक उर्जा का खपत कर सकता है इसलिए इसे सोलर पैनल से 6 से 7 घंटा चलाने के लिए कम से कम 250 वाट का पैनल आपके पास होना जरूरी है लेकिन अगर आप इस कुलर को सोलर से 24 घंटा चलाना चाहते हैं तो फिर आपके पास कम से कम 700 वाट सोलर पैनल होना चाहिए।
साथ में आपको एक 1400va का इनवर्टर एवं एक 150ah का बैटरी भी लेना होगा क्योंकि सोलर पैनल से कुलर सिर्फ दिन में ही चलेगा जब तक धूप रहेगा रात में धूप खत्म होने पर इसी पैनल से चार्ज हुआ बैटरी के द्वारा आपका कुलर पूरा रात सुबह तक चलता रहेगा।
खर्चा कितना आएगा
सोलर पैनल | इनवर्टर | बैटरी | कुल खर्च |
---|---|---|---|
180 वाट के चार पैनल = 720 वाट | 1400va इनवर्टर | 150ah सोलर बैटरी | |
अनुमानित कीमत ₹22,000 | अनुमानित कीमत ₹7500 | अनुमानित कीमत ₹15000 | ₹44,500 |
100 लीटर टंकी वाला कुलर के लिए सोलर पैनल
अगर आपका रूम बड़ा साइज में है जिसमें 4 से 5 लोग रहते हैं तो आप 100 लीटर टंकी वाला कुलर ले सकते हैं ये 150 वाट तक बिजली का खपत करता है इसमें भी आप शाम को 100 लीटर पानी यानी बड़ा बाल्टी से तीन से चार बाल्टी पानी डालेंगे तो सुबह तक ये आपको ठंडा हवा देता रहेगा जब तक इसके अंदर पानी रहेगा।
100 लीटर टंकी वाला कुलर 150 वाट तक बिजली का खपत करता है इसलिए इस कुलर को 6 से 7 घंटा सोलर से चलाने के लिए आपके पास कम से कम 300 वाट का पैनल होना चाहिए और इसे 24 घंटा सोलर से चलाने के लिए आपके पास कम से कम 4 से 900 वाट का पैनल होना चाहिए।
इसके साथ में भी आप 1400va का ही इन्वर्टर लगा सकते हैं और 180ah बैटरी लेना होगा। 1400va इनवर्टर में आप 1300 वाट पैनल को लगा सकते हैं इसलिए शुरुआती में ही बड़ा इनवर्टर लेना चाहिए ताकि पैनल के संख्या बढ़ाने पर उसी इनवर्टर से काम चलता रहेगा।
खर्चा कितना आएगा
सोलर पैनल | इनवर्टर | बैटरी | कुल खर्च |
---|---|---|---|
180 वाट के चार पैनल = 900 वाट | 1400va इनवर्टर | 150ah सोलर बैटरी | |
अनुमानित कीमत ₹27,000 | अनुमानित कीमत ₹7500 | अनुमानित कीमत ₹15000 | ₹49,500 |
250 वाट कुलर के लिए सोलर पैनल
अगर आपके पास और बड़ा कूलर है जो 250 वाट ऊर्जा का खपत कर रहा है तो फिर इसे 10 घंटा सोलर से चलाने के लिए आपके पास 600 वाट सोलर पैनल होना चाहिए और 24 घंटा चलाने के लिए 1400 वाट सोलर पैनल होना चाहिए।
1400 वाट सोलर पैनल को चलाने के लिए 1.5 kVA का इनवर्टर होना चाहिए और 150 ah का दो बैटरी होना जरूरी है फिर आप इतना सिस्टम से अपने कुलर के साथ में अन्य उपकरण जैसे टीवी पंखा बल्ब यह सब भी चला पाएंगे।
यूनिट के हिसाब से सोलर पैनल
अगर आपके पास एक 300 वाट कैपेसिटी वाला बड़ा कूलर है और आप उसे रोज 20 घंटा चलाते हैं तो फिर वो 6 यूनिट के आसपास बिजली खपत करेगा ऐसे में अगर आप पूरा महीना अपने कुलर को चलाते हैं तो 180 यूनिट बिजली का खपत होगा।
रोज के 6 यूनिट बिजली खर्च करने वाला एक कुलर को 24 घंटा चलाने के लिए आपके पास काम से कम 1 किलोवाट सोलर सिस्टम होना चाहिए जिसमें इनवर्टर एवं बैटरी भी होते हैं।
1 किलोवाट सोलर सिस्टम सुबह से शाम तक जब तक धूप होता है इतना देर में 5 यूनिट बिजली बना देता है और पांच यूनिट बिजली में वो आपके 300 वाट कुलर को दिन भर चलाएगा और साथ में लगा हुआ बैटरी को भी चार्ज कर देगा फिर उसी बैटरी से आपके 300 वाट का कुलर रात भर चल जाएगा।
सोलर कुलर
आजकल मार्केट में सोलर कूलर आ रहे हैं इनको खास करके सोलर पैनल से चलाने के लिए ही डिजाइन किया जा रहा है ये कम बिजली में चलते हैं लेकिन साधारण कुलर से ये महंगे होते हैं बहुत बिना बैटरी के ही होते हैं इसलिए आप इन्हें सिर्फ दिन में ही जब तक धूप होता है तब तक चला पाएंगे।
इन सोलर कुलर को रात में भी चलाने के लिए आपको अलग से बैटरी लेना होगा ताकि वो बैटरी दिन भर सोलर पैनल से चार्ज होता रहे और रात में उसी से आपका कूलर चल पावे इसके लिए आप अपने नजदीकी सोलर डीलर से मिलकर उनसे बात करें।
अलग-अलग कुलर के लिए सोलर पैनल
- 150 वाट कूलर को 10 घंटा चलाने के लिए 400 वाट पैनल का आवश्यकता होता है।
- 250 वाट कूलर को 10 घंटा चलाने के लिए 600 वाट पैनल का आवश्यकता होता है।
- 300 वाट कूलर को 10 घंटा चलाने के लिए 740 वाट पैनल का आवश्यकता होता है।
- 500 वाट कूलर को 10 घंटा चलाने के लिए 1 किलो वाट सोलर पैनल का आवश्यकता होता है।
- 600 वाट कूलर को 10 घंटा चलाने के लिए 1100 वाट सोलर पैनल का आवश्यकता होता है।
सोलर पर सब्सिडी कितना मिलेगा
सोलर पर सब्सिडी पाने के लिए कम से कम 1 किलोवाट और ज्यादा से ज्यादा 10 किलोवाट सोलर पैनल लेना होता है इसके लिए सरकार के द्वारा कई सारे स्कीम समय-समय पर चलती रहती है आपको उन्ही स्कीम के तहत सोलर पैनल लेना होता है फिर परसेंटेज के हिसाब से सब्सिडी मिलता है कई बार 70% तक सब्सिडी मिल जाता है।
सोलर पर सब्सिडी केंद्र सरकार भी देती है और राज्य सरकार भी देती है अभी प्रधानमंत्री के तरफ से पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना चल रहा है जिसके जरिए आप सोलर पर सब्सिडी ले सकते हैं।
सब्सिडी पाने के लिए निर्धारित किए गए सरकार के द्वारा ऑफिशल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर अपना मनपसंद कंपनी को चुनना होता है जब आप सब्सिडी के लिए चुने जाएंगे तो फिर आपका नंबर आएगा और सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में या आपके द्वारा चुने गए सोलर कंपनियों के पास चला जाएगा और फिर वही कंपनियां आपके एड्रेस पर आकर सोलर पैनल इंस्टॉल करती है।
mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।