अगर आप भी अपने घर में पानी के जरूरत को पूरा करने के लिए एक वाटर पंप खरीदने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे के आपके घर के छत के ऊपर रखा हुआ 500 लीटर या 1000 लीटर के पानी टंकी को भरने के लिए या बागवानी सिंचाई करने के लिए कौन सा वाटर पंप लगाना है जो सबसे अच्छा हो अच्छा कंपनी का भी हो और सस्ता भी हो, इसके लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आप अपने घर के लिए एक अच्छा वाटर पंप का चुनाव कर सके।
1 HP Water Pump
लगभग सभी घरों में 1 HP Water Pump ही लगा होता है चाहे वो छोटा से छोटा घर हो या फिर बड़ा से बड़ा घर आपके घर के सभी जरूरतों को एक एचपी वॉटर पंप आसानी से पूरा कर देता है चाहे आपके छत के ऊपर रखे हुए टंकी को भरना है या बागवानी का सिंचाई करना है या कोई अन्य काम करना हो इसके लिए आपको एक एचपी का ही वाटर पंप लगाना होता है बाकी 2 hp 3 hp खेतों की सिंचाई के लिए किसान लोग लगाते हैं।
1 HP Water pump का कीमत
1 एचपी वॉटर पंप कई सारी बड़ी एवं छोटी कंपनियां बनाती है जैसे Kirloskar, Crompton, V-Guard, और Havells अब इनमें सभी कंपनियों के वाटर पंप का कीमत अलग-अलग होता है हमने पिछले साल Crompton कंपनी का एक एचपी वाटर पंप ₹3000 में लगवाया था लेकिन अभी इसका किमत ₹4000 से 4500 रुपए हो चुका है।
अगर आप किसी ब्रांडेड कंपनी का वाटर पंप लेने जाते हैं तो वो 6 से ₹8000 तक में भी मिल सकता है इसके लिए आपको अपने आसपास बाजार का दाम का पता लगाना होगा या आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं इसके लिए उस कंपनी के वेबसाइट पर जाएं जिस कंपनी के वाटर पंप का दाम चेक करना चाहते हैं।
Also Read:- 10 HP सोलर सबमर्सिबल पंप लगाने का खर्चा सब्सिडी के साथ और बिना सब्सिडी के
1 HP वाटर पंप के लिए बोरिंग का खर्च
हमने अपना पहले से चल रहे चापा कल में ही वाटर पंप का कनेक्शन करवा दिया था इससे फायदा ये हुआ कि चापाकल भी चल रहा है और चापाकल के नीचे पाइप में वाटर पंप का पाइप भी कनेक्ट है जिससे वाटर पंप भी चलता है लेकिन अगर आपके यहां चापाकल पहले से नहीं लगा है तो फिर एक अलग से बोरिंग करना पड़ेगा।
अगर आपके एरिया में जमीन में मिट्टी है पत्थर नहीं है और 40 से 50 फीट के अंदर में पानी मिल जाता है तो फिर बोरिंग करवाने का खर्चा दो से ₹3000 हो सकता है इसमें लोहे का जो पाइप लगता है उसका खर्चा अलग से है अब आप चाहे तो उस बोरिंग पर एक चापाकल भी फिट कर सकते हैं और मोटर का कनेक्शन भी कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके एरिया में 100 से लेकर 300 फीट पर पानी आता है और पथरीली जमीन है तो डेढ़ सौ रुपए से लेकर ₹300 प्रति फीट के हिसाब से बोरिंग का खर्चा लग सकता है और ये अनुमानित खर्च बताया जा रहा है हो सकता है की वर्तमान में इसके कम या ज्यादा भी खर्च हो सकते हैं।
मोटर से टंकी और बोरींग तक प्लास्टिक के पाइप का खर्चा
प्लास्टिक के पाइप के क्वालिटी के ऊपर उसका खर्चा देखा जाता है आमतौर पर पीवीसीPVC पाइप का उपयोग सभी जगह पर होता है, मोटर से लेकर चापाकल एवं मोटर से लेकर टंकी तक पाइप का जो कनेक्शन होता है वो पीवीसी पाइप ही होता है और मोटर से टंकी एवं चापाकल का दूरी कितना है उसी के अनुसार प्रति फीट के हिसाब से पाइप का खर्चा लग सकता है।
पीवीसी पाइप का अनुमानित कीमत ₹50 से लेकर ₹100 प्रति फिट हो सकता है इसके हिसाब से अगर आपके मोटर से लेकर चापाकल एवं मोटर से लेकर टंकी तक का दूरी 50 फिट हो रहा है तो आपको पीवीसी पाइप में ढाई हजार रुपए से लेकर ₹5000 तक का खर्चा करना पड़ सकता है।
Also Read:- 4 HP Submersible Pump सोलर से चलाएं बिजली और डीजल का पैसा बचायें
1 HP वाटर पंप लगवाने में कुल खर्च
अब अगर हम इन सभी खर्चों को जोड़कर देखते हैं, तो 1 HP वाटर पंप लगाने का कुल खर्च इस प्रकार हो सकता है
- 1 HP पंप की कीमत: ₹4,000 से ₹8,000
- बोरिंग का खर्चा (150 फीट): ₹22,500 से ₹45,000
- पाइप कनेक्शन (50 फीट): ₹2,500 से ₹5,000
- इंस्टॉलेशन/मजदूरी खर्च: ₹1,000 से ₹2,000
हमारे यहां मिट्टी का जमीन है इसमें पत्थर या कंकर नहीं है और 30 से 40 फीट के अंदर पानी आ जाता है एवं दूसरी मंजिल पर पानी का टंकी रखा है जो की 500 लीटर का है तो 1 एचपी वॉटर पंप, एक 500 लीटर का टंकी एवं चापाकल और लोहे का पाइप एवं चापाकल लगवाने का खर्चा और पीवीसी पाइप का खर्चा सभी मिलकर कुल खर्च ₹25000 आया था।
पोस्ट के अंत में
इस पोस्ट में हमने घर के पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए एक एचपी वॉटर पंप लगवाने का कुल खर्च यानी वाटर पंप, पीवीसी पाइप कनेक्शन, बोरिंग एवं पानी के टंकी इन सबका कीमत हमने इस पोस्ट में बताया है इस पोस्ट को पढ़कर आपको अपने घर में वाटर पंप लगाने में सुविधा होगी धन्यवाद।
mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।