इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से कमाई कैसे करें। अभी हाल ही में मीडिया के जरिए पीएम मोदी ने इस योजना से कमाई करने का तरीका बताया था लेकिन आखिर ये संभव कैसे होगा इसी के बारे में इस पोस्ट में हम वर्णन करेंगे ताकि आपको अच्छी तरह से समझ में आ जाए की ये योजना आपको कमाई कैसे करवा सकता है।
ऐसे होगा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना से कमाई
पीएम मोदी ने मीडिया पर बोलते हुए बताया कि अगर आप पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर लगवाते हैं तो उसमें आपको 78000 रुपए तक की सब्सिडी मिलती है और अगर आपके घर के इस्तेमाल से ज्यादा बिजली बनता है तो फिर उसे सरकार वापस खरीदेगी और वही आपकी कमाई होगा।
उदाहरण के लिए आप 2 किलो वाट रूफटॉप सोलर अपने घर पर इंस्टॉल करवाए हैं और इसमें आपका घर का लोड चलने के बाद काफी सारा बिजली बच रहा है तो सरकार उसे वापस लेगी और उस बिजली यूनिट का जो भी पैसा बनेगा वो आपको मिला करेगा और ऐसे करके आप इस योजना से कमाई कर सकते हैं।
आप खुद नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो के जरिए पीएम मोदी के मुंह से ही सुनकर कंफर्म कर सकते हैं, ये वीडियो आज तक चैनल का है और आज तक चैनल पर ही पीएम मोदी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से कमाई करने का तरीका बताया था।
सब्सिडी वाला सोलर से कितना कमाई हो सकेगा
अगर आप अपने घर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी वाला सोलर लगाए हैं तो आपको 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगा और अगर उस पैनल से 300 से ज्यादा का यूनिट बन रहा है तो फिर बाकी के यूनिट सरकार अपने पास ले लेगी और उसका पैसा आपको मिलेगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार उन लोगों को जो मुफ़्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी पर अपने घरों में सोलर लगवाए हैं उन्हें 300 यूनिट प्रति महीना मुफ्त बिजली तो मिलेगी ही साथ ही ज्यादा बिजली बनने पर ₹15000 तक की कमाई भी हो सकती है।
ये कमाई इस बात पर निर्भर करेगी कि वो 300 यूनिट के अतिरिक्त और कितना ज्यादा से ज्यादा बिजली अपने सोलर से बना पा रहे हैं अगर ज्यादा बिजली बन रहा है तो फिर ज्यादा कमाई होगी और आपके घर खर्च के अनुसार ही बिजली बन रहा है तो फिर फ्री में बिजली मिलेगी ही।
ये भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सब्सिडी कैसे मिलेगा
300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा
पीएम मोदी ने कहा कि एक मिडिल क्लास के घर में एक एसी, एक वॉशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी एवं पंखा इत्यादि होते हैं तो वो अगर अपने घर पर रूफटॉप सोलर इंस्टॉल करवाते हैं तो उनको 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगा और 300 यूनिट से ज्यादा बिजली सोलर पैनल से बनाते हैं तो फिर उस यूनिट को सरकार खरीद लिया करेगी और उसका पैसा उनको मिल जाया करेगा।
20 फरवरी को सरकार के कैबिनेट के तरफ से योजना के लिए मंजूरी मिली
20 फरवरी 2024 को सरकार के कैबिनेट की तरफ से पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए मंजूरी मिल चुकी है और इसके लिए एक करोड़ घरों में रुपया सोलर लगाए जाने का प्लान बनाया गया है जिसके लिए 75000 करोड रुपए का बजट रखा गया है।
अगर आप अपने घर में लोड के अनुसार 1 किलो वाट का रुफटाॅफ सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसके लिए आपको ₹30000 की सब्सिडी मदद दी जाएगी और अगर ज्यादा लोड होने पर 2 किलो वाट का सोलर लगाते हैं तो फिर आपको ₹60000 तक का सब्सिडी के रूप में मदद दी जाएगी।
सब्सिडी के अलावा भी सरकार आपको बाकी के पैसे लगाने के लिए बैंक से बिल्कुल सस्ते ब्याज पर लोन दिलवाएगी। इस लोन का ब्याज 0.5% तक का हो सकता है जो की काफी कम है। क्योंकि बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनके पास बिल्कुल ही पैसे नहीं होता है इसलिए सरकार ने इतने सस्ते व्याज पर बैंक से लोन दिलाने के लिए सोच रही है।
लाभ कैसे मिलेगा
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका प्रक्रिया यहां से देखें। PM Surya Ghar Yojna: ऐसे करें Online Registration
- फिर सब्सिडी पाने के लिए नेशनल पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।
- वहां पर आपको वेंडर का एक लिस्ट मिल जाएगी जिसमें आप अपने पसंद के वेंडर चुनकर अपने घर पर रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल करवा पाएंगे।
- रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन के बाद इसकी जानकारी पोर्टल पर जमा करना होगा और फिर नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा।
- आपके द्वारा दिया गया बैंक डिटेल्स में ही इस योजना का सब्सिडी भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें: सब्सिडी के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना रूफटॉप सोलर ऑनलाइन आवेदन करें
mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।