200 watt solar panel system price in india200 watt solar panel system price in india

इस पोस्ट में 200 वाट सोलर पैनल की पूरी जानकारी दी जाएगी यानी इससे आप अपने घर में कौन-कौन से उपकरण को चला पाएंगे और बाजार में इसका अनुमानित कीमत क्या है इत्यादि। इन गर्मियों में अगर आप अपने पंखा को सोलर पैनल से चलाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और देखें कि आपके लिए 200 वाट का सोलर पैनल कितना सही रहेगा और ये आपके घर पर कितना जगह घेरेगा।

200 Watt सोलर पैनल से क्या-क्या चलेगा?

200 वाट सोलर पैनल से आप अपने घर में मध्यम वर्ग के उपकरण को चला सकते हैं जैसे सीलिंग फैन, टीवी, लैपटॉप, बल्ब, छोटा कूलर, छोटा फ्रिज इत्यादि लेकिन अगर आप अपने 200 वाट पैनल से फ्रीज चलाने की सोच रहे हैं तो फिर उसमें आपको ये चेक करना होगा कि आपका फ्रीज स्टार्ट होते समय कितना पावर ले रहा है और नॉर्मल चलते समय कितना पावर लेता है।

आपके पास जितने भी वाट का सोलर पैनल होता है आप उतने ही वाट का उपकरण को अपने घर में 6 घंटा चला पाएंगे जब तेज धूप हो। उदाहरण के लिए आपके पास एक 200 वाट का सोलर पैनल है तो आप अपने घर में 200 वाट के उपकरण को चला पाएंगे, 200 वाट में दो 60-60 वाट का पंखा हो जाएगा और एक 30 वाट का टीवी हो जाएगा एवं 5 बल्ब हो जाएंगे।

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि अपने उपकरण को 24 घंटा चलाएं तो फिर जितने वाट का सोलर पैनल है उसके आधे वाट का उपकरण होना चाहिए। यानी आपके पास 200 वाट का पैनल है तो फिर आप अपने 100 वाट के उपकरण को पूरा 24 घंटा चला पाएंगे।

अब 100 वाट में एक 60 वाट का पंखा हो जाएगा और एक 30 वाट का टीवी हो जाएगा और एक 10 वाट का एलईडी बल्ब हो जाएगा तो आप इन तीनों उपकरण को अपने 200 वाट पैनल से पूरा 24 घंटा चला पाएंगे लेकिन इसके लिए फिर आपको एक बैटरी रखना पड़ेगा क्योंकि दिन में जब तक धूप रहेगा तब तक आपका उपकरण सोलर से चलेंगे और इसी सोलर से बैटरी चार्ज हो जाया करेगा तो रात में आपके वो सभी उपकरण बैटरी से चला करेंगे।

लेकिन ध्यान रहे आप अपने 200 वाट के पैनल से 100 वाट के उपकरण को 24 घंटा तभी चला पाएंगे जब आपके पास एक अच्छा क्वालिटी वाला सोलर पैनल होगा। भारत में ज्यादातर लोग Polycrystalline टेक्नोलॉजी से बना हुआ सोलर पैनल का इस्तेमाल करते हैं ये सबसे सस्ता होता है लेकिन आपको इससे थोड़ा महंगा Monocrystalline टेक्नोलॉजी से बना हुआ सोलर पैनल लेना होगा अगर आप पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल लेते हैं तो फिर अपने 100 वाट के उपकरण को 24 घंटा चलाने के लिए आपके पास 300 वाट का पैनल होना चाहिए।

200 वाट सोलर पैनल कौन-कौन से उपकरण को चला सकता है

जैसे कि हमने ऊपर भी बताया जितने वाट का सोलर पैनल होता है उसके आधे वाट के उपकरण को 20 से 24 घंटा चला सकते हैं नीचे हम कुछ घर में इस्तेमाल होने वाले उपकरण के बारे में बता रहे हैं जिसे आप अपने 200 वाट सोलर पैनल से आसानी से चला पाएंगे वो भी पूरे 24 घंटे के लिए।

Ceiling Fan: एक सीलिंग फैन 60 वाट के आसपास उर्जा लेता है इसलिए आप अपने 200 वाट पैनल से एक सीलिंग फैन को 24 घंटा बिना किसी रूकावट के चला सकते हैं इसके लिए रात में पावर बैकअप के लिए बैटरी की आवश्यकता होगा वैसे आप इस पैनल से दो सीलिंग फैन भी चला सकते हैं लेकिन फिर सिर्फ दिन में ही चला पाएंगे 24 घंटा नहीं चल पाएगा।

200 वॉट सोलर पैनल से आप 100 वाट के उपकरण को 24 घंटा चला पाएंगे इसलिए एक 60 वाट के सीलिंग फैन के साथ एक 30 वाट का टीवी भी चला सकते हैं अगर आप 24 घंटे का टारगेट लेकर चल रहे हैं तो और सिर्फ दिन में ही चलाना है तो फिर दो सीलिंग फैन दिन भर जब तक धूप रहेगा तब तक चल जाएगा।

LED TV: एक एलइडी टीवी जो मध्यम साइज का होता है वो 30 वाट तक पावर लेता है इसलिए आप अपने 200 वाट सोलर पैनल से दो एलईडी टीवी को लगातार 24 घंटा चला सकते हैं यानी दिनभर तो चलेगा ही साथ ही आपका पैनल दिन में 100ah का बैटरी को भी चार्ज कर देगा और इस बैटरी से आपका दोनों टीवी पूरा रात चलता रहेगा।

छोटा फ्रिज: एक छोटा फ्रिज 100 से 150 वाट पावर लेता है इसलिए आप अपने 200 वाट पैनल से इस फ्रिज को सिर्फ दिन में ही यानी 6 घंटा चला पाएंगे जब तेज धूप रहेगा अगर आप अपने फ्रिज को 24 घंटा चलाना चाहते हैं तो फिर आपको 200 वाट का दो पैनल लेना पड़ेगा।

Laptop: अगर आपके पास एक साधारण लैपटॉप है जो 60 वाट तक ऊर्जा ले रहा है तो आप अपने इस लैपटॉप को अपने 200 वाट पैनल से पूरा 24 घंटा चला पाएंगे साथ में कुछ बल्ब भी जला पाएंगे और मोबाइल चार्ज भी कर लेंगे। लेकिन अगर आपके पास ज्यादा पावर खर्च करने वाला लैपटॉप है यानी 150 वाट पावर खर्च करने वाला भी लैपटॉप होता है तो फिर अपने इस पैनल से सिर्फ 5 से 6 घंटा ही उसे चला पाएंगे।

200 वाट पैनल का कीमत क्या है?

भारत में इस समय सोलर पैनल बनाने वाली कई सारी कंपनियां है उदाहरण के लिए Loom Solar, UTL Solar, ZunSolar, Eastman, Waaree Solar इत्यादि साथ ही भारत में ही बाहरी कंपनियों का सोलर पैनल भी बिकता है जैसे Luminous Solar इत्यादि अगर इन सभी कंपनियां का एक एवरेज निकाला जाए तो 200 वाट सोलर पैनल जो की Monocrystalline टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल है का अनुमानित कीमत इस समय लगभग ₹7000 हो सकता है।

ये कीमत ऑनलाइन सोलर मांगने पर बताया गया है अगर आप ऑफलाइन किसी डीलर से संपर्क करते हैं तो हो सकता है आपको और सस्ता में ही मिल जाए इसलिए अपने एरिया में किसी सोलर डीलर से संपर्क करें और उनसे कीमत के बारे में पूछताछ करें।

इनवर्टर कौन सा लें और कीमत क्या है

500va invarter for 200 watt panel

जब आप सोलर पैनल लेंगे तो साथ में आपको इनवर्टर भी लेना पड़ेगा क्योंकि बिना इनवर्टर के आप डायरेक्ट पैनल से अपने घर के उपकरण को नहीं चला सकते हैं। 200 वाट सोलर पैनल के साथ में आपको कम से कम 500 va का इनवर्टर लेना होगा अगर आप 1000 va का इनवर्टर भी ले लेंगे तो भी आप ही के लिए सही रहेगा आगे चलकर आप पैनल का संख्या बढ़ाएंगे तो आपका वही इनवर्टर काम करेगा।

अगर कीमत की बात करें तो इस समय 500va इनवर्टर का अनुमानित कीमत ₹3000 हो सकता है और 1000va इनवर्टर का अनुमानित कीमत ₹5000 हो सकता है ऑनलाइन देखने के साथ ऑफलाइन डीलर से भी संपर्क कर लिया करें ताकि आपको कीमत का उतार चढ़ाव के बारे में भी पता चल जाए। 

रात में बैकअप के लिए बैटरी भी चाहिए 

100ah battery for 1 fan 1 tv 5 bulb

सोलर पैनल से आप अपने उपकरण को दिन में तो चला लेंगे जब तक धूप रहेगा लेकिन अगर आप रात में भी चलाना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपके पास बैटरी का बैकअप चाहिए होगा। 200 वाट सोलर पैनल के साथ में आपको एक 100ah का बैटरी लेना होगा ये बैटरी दिन भर आपके 200 वाट पैनल से चार्ज होकर एक पंखा एक टीवी और पांच बल्ब को पूरा रात चला लेगा।

आपके सोलर पैनल से एक पंखा एक टीवी और पांच बल्ब दिन में भी चलेगा और साथ ही बैटरी को भी फुल चार्ज कर देगा तो इसी बैटरी से आप इन तीनों उपकरण को रात भर भी चला पाएंगे तो ऐसे करके एक ही पैनल से आप अपने तीनों उपकरण को 24 घंटा पावर दे पाएंगे और बिजली के बिल जीरो हो जाएगा।

अगर कीमत की बात करें तो एक 100ah बैट्री का अनुमानित कीमत ₹11000 के आसपास हो सकता है लेकिन ध्यान रहे बैटरी खरीदते समय सोलर बैटरी का चुनाव करें साधारण बैटरी नहीं, सोलर बैटरी में वो क्षमता होता है कि ये सोलर पैनल से तेजी से चार्ज होते हैं और ज्यादा देर तक आपके उपकरण को चलाते हैं।

पैनल लगाने के लिए लोहे का ढांचा

सोलर पैनल को आप अपने छत के ऊपर ऐसे ही नहीं रख सकते हैं ऐसे रखने पर आंधी तूफान आएगा तो उसे उड़ा कर नीचे गिरा सकता है इसलिए पैनल को छत के ऊपर फिट करने के लिए लोहे का ढांचा लगाया जाता है ताकि उस पर नट बोल्ट के द्वारा टाइट किया जा सके।

लोहे के ढांचे के जगह GI स्टील का ढांचा लगाना चाहिए क्योंकि पैनल की वारंटी 20 से 25 साल की होती है यानी इतने सालों तक पैनल चलता है तो ढांचा भी इतने सालों तक चलना चाहिए, लोहे का ढांचा कुछ ही सालों में सड़ने लगता है जंग खाने लगता है लेकिन GI स्टिल सड़ता गलता नहीं है।

200 Watt Solar System Price in India

सोलर पैनलइनवर्टरबैट्रीGI Steel का ढांचा
200 वाट एक पैनल500va इनवर्टर100ah बैटरीGI Steel Structure
लगभग ₹7000लगभग ₹3000लगभग ₹11000लगभग ₹2000
Toal₹23,000

तो आप 23000 रुपए में एक 200 वाट सोलर पैनल का पूरा सेट लगा सकते हैं यानी इसके साथ में इनवर्टर बैटरी और स्टील का ढांचा लेकिन ये कीमत अनुमानित कीमत है आप इसे लेने से पहले ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरीके से पता कर ले क्योंकि अलग-अलग कंपनियों के कीमत में कम या ज्यादा देखने को मिल सकता है साथ ही समय के साथ किमत ऊपर नीचे भी जाता आता रहता है।

ये भी पढ़ें
सिर्फ 12000 रुपए में लगायें सोलर घर का पूरा लोड चलेगा
सोलर पैनल का सफाई कैसे करें ताकि ज्यादा बिजली बन सके
कई सारे बैटरी को एक इनवर्टर में कनेक्शन कैसे करें
40 Watt से लेकर 550 Watt सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है और कीमत क्या है

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!