40 watt to 550 watt solar panels price in india40 watt to 550 watt solar panels price in india

इस पोस्ट में हम 40 Watt से लेकर 550 Watt तक सोलर पैनल यानी छोटा से लेकर बड़ा सभी पैनलों के बारे में जानकारी लेंगे एवं ये भी जानेंगे कि छोटा पैनल से क्या-क्या चल सकता है मीडियम साइज पैनल से क्या चल सकता है और बड़ा पैनल से क्या चल सकता है साथ ही 2024 में इनका कीमत भी जानेंगे ये पैनल आपको कितने में मिलेंगे।

इस समय बाजार में कई कंपनियों के सोलर पैनल उपलब्ध है और वो कई तरह के टेक्नोलॉजी से बने हुए हैं, छोटे पैनल भी हैं और बड़े पैनल भी हैं अगर आप भी सोलर लगवाने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपना आवश्यकता के अनुसार सोलर पैनल ला पाएंगे ताकि आपके घर का लोड आसानी से चल जाए और पैसा भी हिसाब से ही खर्च हो पावे।

40 Watt सोलर पैनल

सोलर पैनल40 Watt
VOC22 Volt
Voltage12 Volt
किमत₹1000
इसके साथ में इनवर्टर30A Solar Charge Controller
इसके साथ में बैटरी7ah

हम यहां पर 40 वाट के सोलर पैनल से शुरुआत करेंगे क्योंकि यही सबसे छोटा होता है वैसे इससे भी छोटा 10 वाट का भी आता है लेकिन वो शायद आपके लिए किसी काम के ना हो। 40 वाट का पैनल एक अच्छा साइज में होता है और ये आपको बाजार में इस समय ₹1000 में मिल सकता है यानी लगभग ₹25 प्रति वाट के हिसाब से इसका कीमत हो सकता है।

40 वाट का पैनल में 36 सेल होते हैं और ये 12 वोल्ट में आते हैं इस पैनल का VOC 22v होती है। अगर आपके पास एक छोटा सा डीसी टेबल फैन है और एक 8 वाट का एलईडी बल्ब है तो फिर इन दोनों को चलाने के लिए आप इस पैनल को ला सकते हैं ये आपको सिर्फ ₹1000 में मिल जाएगा और इससे सुबह से लेकर शाम तक आपका टेबल फैन एवं बल्ब जल पाएगा।

इस पैनल के साथ में एक छोटा सा चार्ज कंट्रोलर भी लिया जा सकता है और एक छोटा 7ah का बैटरी भी। अगर आप कंट्रोलर और बैटरी रखेंगे तो इससे फायदा ये होगा कि दिन भर में ये बैटरी चार्ज हो जाएगा तो रात में भी आपका टेबल फैन और बल्ब इसी बैटरी से चल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 1.5 KW सोलर सिस्टम से क्या-क्या चलेगा और कीमत क्या है

80 Watt सोलर पैनल

सोलर पैनल80 Watt
VOC22 Volt
Voltage12 Volt
सेल36 सेल
किमत₹2000
इसके साथ में इनवर्टरMPPT Solar Charge Controller
इसके साथ में बैटरी15ah

80 वाट के सोलर पैनल आपको करीब ₹25 प्रति वाट के हिसाब से मिल जाएगा यानी एक पैनल ₹2000 में आ जाएगा इस पैनल में भी 36 सेल होते हैं और इसके VOC भी 22v ही होती है और ये भी 12 Volt में ही आता है। एक इस पैनल से आप एक डीसी टेबल फैन और चार-पान क एलईडी बल्ब दिन भर चला पाएंगे।

अगर आपके पास चार्ज कंट्रोलर और छोटा बैटरी है तो फिर उसे भी ये चार्ज कर देगा और रात में भी आपका उपकरण पूरा रात चल पाएगा क्योंकि ये दिन भर पंखा और लाइट चलाते हुए बैटरी को भी चार्ज करता रहेगा और वही बैटरी बैकअप के रूप में रात में काम आएगा।

110 Watt सोलर पैनल

सोलर पैनल110 Watt
VOC22 Volt
Voltage12 Volt
सेल36 सेल
किमत₹2500
इसके साथ में इनवर्टरMPPT Solar Charge Controller
इसके साथ में बैटरी50ah

110 वाट का सोलर पैनल उन लोगों के लिए है जिनके पास एक बड़ा AC टेबल फैन हो और साथ में चार-पांच बल्ब भी इस पैनल से चल जाएगा। ये पैनल भी 36 सेल में ही आता है और इसका कीमत ₹22 प्रति वाट के हिसाब से हो सकता है यानी एक पैनल लगभग ₹2500 के आसपास में मिल सकता है।

110 वाट पैनल का VOC 22.10 वोल्ट होता है और ये भी 12 वोल्ट में ही आता है तो इसमें आप PW टेक्नोलॉजी वाला इनवर्टर के साथ एक 50 से 70 ah बैटरी जोड़ सकते हैं ये इनवर्टर और बैटरी आपको रात में पावर बैकअप देंगे ताकि आप अपने उपकरण को पूरा रात चला पाएंगे।

अगर आपके पास एक एलइडी टीवी है तो डीसी फैन के साथ में आप अपना टीवी भी इस पैनल से चला पाएंगे क्योंकि जब आप टीवी जोड़ देंगे तो फिर एसी फैन नहीं चल पाएगा क्योंकि लोड ज्यादा हो जाएगा इसलिए या तो एसी फैन चलाएं या फिर टीवी के साथ में चलाना है तो डीसी फैन जोड़े।

ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना आवेदन कैसे करें

170 Watt सोलर पैनल

सोलर पैनल170 Watt
VOC23 Volt
Voltage12 Volt
सेल36 सेल
किमत₹3800
इसके साथ में इनवर्टरPWM Solar Charge Controller
इसके साथ में बैटरी100ah

170 वाट का सोलर पैनल भी आपको ₹22 प्रति वाट के हिसाब से मिल सकता है यानी एक पैनल ₹3800 के आसपास में मिल सकता है। ये पैनल भी 36 सेल में ही आता है और 12 वोल्ट में होता है लेकिन इसका VOC 23 वोल्ट होता है।

170 वाट का पैनल उनके लिए है जिनके पास 100 वाट का उपकरण हो यानी एक सीलिंग फैन 60 वाट का हो और साथ में चार-पांच बल्ब करीब 40 वाट का हो तो वो इस पैनल से अपना पंखा और बल्ब को पूरा दिन चला पाएंगे। इस पैनल के साथ में आप PWM टेक्नोलॉजी वाला इनवर्टर और एक 100ah का बैटरी लगा सकते हैं ताकि रात में बैकअप मिल पावे।

335 Watt सोलर पैनल

सोलर पैनल335 Watt
VOC46 Volt
Voltage24 Volt
सेल72 सेल
किमत₹6300
इसके साथ में इनवर्टरMPPT Solar Charge Controller
इसके साथ में बैटरी150ah

335 वाट का सोलर पैनल एक बड़ा पैनल होता है और ज्यादातर लोग इसका उपयोग करते हैं क्योंकि ये आपके घर में एक पंखा एक टीवी बल्ब मोबाइल चार्ज इत्यादि इन सभी उपकरण को 24 घंटा चला सकता है। ये पैनल आपको 19 रुपए प्रति वाट के हिसाब से मिल सकता है यानी एक पैनल करीब 6300 रुपए में मिल सकता है।

ये पैनल 72 सेल में आता है और 24 वोल्ट में होता है और इस पैनल का VOC 46 वोल्ट होता है वैसे इस पैनल का उपयोग आप MPPT इनवर्टर के साथ सिंगल बैटरी में भी कर सकते हैं लेकिन हमारा सुझाव यही होता है कि इस पैनल को आप PW इनवर्टर के साथ में डबल बैटरी के साथ प्रयोग करें।

इस पैनल से आप अपने घर में 200 वॉट तक के लोड को 24 घंटा चला सकते हैं उदाहरण के लिए दो पंखा एक टीवी बल्ब मोबाइल चार्ज इत्यादि। दिनभर ये सभी उपकरण पैनल के बिजली से चलेंगे और रात के लिए बैटरी बैकअप बना रहेगा।

550 Watt सोलर पैनल

सोलर पैनल550 Watt
VOC50 Volt
Voltage24 Volt
सेल72 सेल
किमत₹13200
इसके साथ में इनवर्टरMPPT Solar Charge Controller
इसके साथ में बैटरी150ah

550 वाट में Mono PERC टेक्नोलॉजी से बने हुए पैनल ही ज्यादातर आते हैं ऊपर हमने सभी Polycrystalline टेक्नोलॉजी से बने हुए पैनल के बारे में बताया अब हम मोनो पर्क टेक्नोलॉजी से बने हुए 550 वॉट सोलर पैनल की बात कर रहे हैं।

ये पैनल आपको ₹24 प्रति वाट में पड़ सकता है इस हिसाब से एक पैनल का कीमत 13200 रुपए के आसपास पड़ सकता है क्योंकि मोनोपर्क पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन से महंगे होते हैं लेकिन ये बिजली भी ज्यादा बनाते हैं और कम धूप में भी पूरा बिजली बना कर देते हैं।

इस पैनल का VOC 50 वोल्ट के आसपास होता है और इस पैनल का उपयोग MPPT सोलर इनवर्टर के साथ में एवं 150ah का बैटरी किया जा सकता है। ये पैनल उनके लिए है जिनके घर में 300 से 350 वोल्ट के उपकरण चल रहे हैं ये उन उपकरण को 24 घंटा चलाने का क्षमता रखता है।

कौन सा पैनल आपके लिए है

ऊपर हमने 40 वॉट से लेकर 550 वॉट तक के सोलर पैनल के बारे में बताया साथ ही ये भी बताया कि आप उनसे अपने घर के कौन-कौन से लोड को चला सकते हैं इसलिए आप अपने घर में चल रहे सभी उपकरण का गिनती करके उसका लोड का हिसाब किताब लगायें और देखें कि आपको कौन सा पैनल लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- PM Surya Ghar Yojna: ऐसे करें Online Registration

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *