WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
5-best-solar-panel-brands-in-india5-best-solar-panel-brands-in-india

Best Solar Panel Brands In India: भारत समय पूरा विश्व में ऊर्जा की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए ऊर्जा स्रोत को ढूंढा जा रहा है जिसमें सोलर पैनल सबसे आगे दिख रहा है क्योंकि यह बिना प्रदूषण किया सूर्य से के धूप से बिजली बनाता है यही कारण है कि आज जिधर देखो लोगों के घर पर आपको सोलर पैनल देखने को मिल जाएंगे। इस पोस्ट में हम भारत में सबसे अच्छे सोलर पैनल ब्रांड्स को देखेंगे ताकि आपको कुछ अच्छे-अच्छे कंपनियों के बारे में पता चल सके जहां से आप सोलर पैनल मंगा पायें।

1. Tata Power Solar Panel

tata-power-solar-best-solar-panel-brands-in-india

टाटा पावर सोलर भारत Best Solar Panel Brands In India की सबसे पुरानी एवं प्रतिष्ठित कंपनी है इस कंपनी का स्थापना 1989 में की गई थी ये कंपनी बेंगलुरु, कर्नाटका में स्थित है और देश में सौर ऊर्जा समाधान देने में सबसे आगे है। इस कंपनी में सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर से लेकर सभी तरह के सोलर EPC सेवाएं मिलती है।

भारत में टाटा सबसे बड़ी कंपनी है इस कंपनी में लगभग सभी तरह के समान बनते हैं जिसमें सोलर पैनल का निर्माण भी बड़े पैमाने पर होता है। टाटा का सोलर सबसे मजबूत और टिकाऊ होते हैं जिस वजह से इसका सोलर पैनल भी काफी बिकते हैं।

अगर आप अपने घर के लिए या खेतों के सिंचाई के लिए सोलर पैनल लेने की सोच रहे हैं तो टाटा का सोलर पैनल ले सकते हैं। टाटा से सोलर पैनल लेने का दूसरा फायदा ये है कि ये कंपनी इंस्टॉलेशन की भी सुविधा देती है यानी जब आप यहां से सोलर पैनल खरीदेंगे तो कंपनी के इलेक्ट्रीशियन आपके घर या खेतों में आकर सोलर पैनल का इंस्टालेशन भी करते हैं जिसके वजह से आपको अलग से इंस्टॉलेशन के लिए आदमी बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ता है।

फायदा 

टाटा कंपनी से सोलर पैनल लेने का फायदा ये है कि यहां से सोलर पैनल एवं इससे संबंधित सभी उपकरणों पर जो वारंटी मिलती है उसे पूरी सुरक्षा के साथ दिया जाता है, कभी भी उपकरण खराब होने पर वारंटी में होने पर आप कस्टमर को कॉल करके तुरंत सहायता ले सकते हैं इलेक्ट्रीशियन या इंजीनियर आपके एड्रेस पर विजिट करके उपकरण का जांच करने के बाद वारंटी के प्रक्रिया को पूरा करते हैं।

2. UTL Solar – Best Solar Panel Brands In India

utl-solar-best-solar-panel-brands-in-india

युटीएल भारत में एक उभरती हुई सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी है इस कंपनी में रूप मुख्य रूप से सोलर इनवर्टर, सोलर पैनल एवं सोलर बैटरी का निर्माण किया जाता है। UTL का पूरा नाम Ultra Tech Life है और इस कंपनी का स्थापना 1996 में नई दिल्ली में हुआ था।

UTL का सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी खुद मेरे घर में भी लगा हुआ है और करीब 4 साल निकल चुका है लेकिन आज तक सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी सभी सुरक्षित रूप से चल रहा हैं किसी भी तरह का कोई खराबी नहीं आया इसलिए हम आपको युटीएल के सोलर पैनल लेने का सुझाव देते हैं।

युटीएल का सोलर पैनल लेने के लिए आप अपने एरिया में यूटीएल कंपनी के द्वारा संचालित किया जा रहा सोलर डीलर से मिले ये डीलर सिर्फ युटीएल का ही माल बेचते हैं या आप चाहे तो सीधे कंपनी में कॉल करके भी सोलर पैनल से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और कंपनी वाले ही बता देंगे कि आपके एरिया में UTL का डीलर कहां मिलेंगे फिर आपको वहां पहुंचने में आसानी होगी।

फायदा

यूटीएल कंपनी से सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी इत्यादि लेने का फायदा ये होता है कि इस कंपनी का बना हुआ उपकरण ठोस एवं मजबूत होते हैं और दिए गए वारंटी पीरियड से भी ज्यादा समय तक सही रूप से चलते हैं ऐसा हमारा खुद का एक्सपीरियंस रहा है बाकी समय के साथ हो सकता है कि कंपनियों से आने वाले माल के क्वालिटी में बदलाव हो। 

Also Read:- सोलर पैनल कितने तरह के होते हैं: कौन सा सबसे अच्छा है

3. Loom Solar

loom-solar-best-solar-panel-brands-in-india

लूम सोलर कंपनी एक Best Solar Panel Brands In India भारतीय सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी है इसमें सोलर पैनल के अलावा इनवर्टर से लेकर बैटरी इत्यादि सभी चीजें बनती है। इस कंपनी का स्थापना सन 2018 में हरियाणा में हुआ था और तब से ये कमर्शियल एवं रेजिडेंशियल दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी उपलब्ध कराती है।

Loom Solar भी भारत में काफी पुरानी कंपनी है और नए-नए डिजाइन एवं नई टेक्नोलॉजी से बना हुआ सोलर पैनल बाजार में लाती रहती है। लूम सोलर भारत में एक बड़ा ब्रांड के रूप में उभर रहा है और इसके सोलर पैनल भी यहां काफी तेजी से बिक रहे हैं।

अगर आप अपने घर के लिए सोलर पैनल लेना चाहते हैं या खेतों की सिंचाई के लिए सोलर पैनल लेना चाहते हैं तो लूम सोलर कंपनी से संपर्क कर सकते हैं उनके यहां से इंजीनियर एवं इलेक्ट्रीशियन आपके घर एवं खेतों पर खुद ही आकर सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन का काम भी करते हैं और उपकरणों के हिसाब से आपको कितना सोलर पैनल लेना होगा इसका भी सुझाव देते हैं। 

फायदा

लूम सोलर कंपनी से सोलर पैनल लेने का फायदा ये है कि ये एक उभरता हुआ ब्रांड है और भारतीय कंपनी है इसलिए इंस्टॉलेशन से लेकर उपकरण खराब होने पर मिलने वाले वारंटी की सुविधा काफी आसान होती है आपको सिर्फ एक कॉल करना होता है और वारंटी के लिए इंजीनियर एवं इलेक्ट्रीशियन आपके एड्रेस पर आ जाते हैं।

4. Vikram Solar – Best Solar Panel Brands In India

Vikram-Solar-best-solar-panel-brands-in-india

विक्रम सोलर कंपनी एक भारतीय कंपनी है जिसमें सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी के अलावा और भी कई सारे उपकरण का निर्माण किया जाता है इस कंपनी का स्थापना सन 2006 में कोलकाता के पश्चिम बंगाल में हुआ था। इस कंपनी का नाम विक्रम इसलिए रखा गया क्योंकि ये नाम भारतीय संस्कृति में सूर्य के प्रतीक से प्रेरित है और ये शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।

विक्रम सोलर कंपनी में मुख्य रूप से मोनोक्रिस्टलाइन एवं पॉलीक्रिप्टलाइन पैनल बनते हैं इसके अलावा भी कई तरह के टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल बनाए जाते हैं। ये कंपनी घरेलू और औद्योगिक दोनों तरह के सोलर आवश्यकताओं को पूरा करने का काम करती है साथ ही ये भारत सहित अन्य देशों में भी सोलर पैनल के आवश्यकताओं को पूरा करती है।

अगर आपको अपने घर के लिए या खेतों की सिंचाई के लिए या आटा चक्की या अन्य रोजगार के लिए सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी की आवश्यकता है तो आप विक्रम सोलर कंपनी से संपर्क करके उनके यहां बने हुए मजबूत सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी मंगा सकते हैं। 

फायदा

फायदा ये है कि विक्रम सोलर एक भारतीय कंपनी है और मजबूत एवं टिकाऊ उपकरण बनाती है इसलिए आप उनके यहां से सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी ले सकते हैं साथ ही वारंटी पीरियड के अंदर उपकरण खराब होने पर कंपनी के इंजीनियर एवं इलेक्ट्रीशियन उसे ठीक करने या बदलने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

Also Read:- आप भी सोलर पैनल का बिजनेस करके लाखों कमाए

5. Waaree Solar

Waaree-Solar-best-solar-panel-brands-in-india

Waaree Solar Best Solar Panel Brands In India कंपनी एक भारतीय कंपनी है एवं सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी के अलावा अन्य कई उपकरणों का निर्माण करती है। इस कंपनी का स्थापना सन 1989 में मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था। इस कंपनी का नाम Waaree पारिवारिक मूल्यों और वारी समूह के नाम से प्रेरित होकर रखा गया था।

Waaree Solar समूह में बने हुए सोलर पैनल से लेकर इससे जुड़ी सभी उपकरण मजबूत और टिकाऊ होते हैं इसके उच्च गुणवत्ता और टीकाउपन के वजह से सोलर पैनल की बिक्री भी काफी होती है। वारी सोलर कंपनी भारत के साथ अन्य देशों में भी अपना सोलर पैनल का सहयोग दिया है।

फायदा

Waaree Solar से सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी के साथ अन्य उपकरण लेने का फायदा ये है कि ये एक भारतीय कंपनी है और आपके आसपास इस कंपनी के डीलर भी मिल जाएंगे जिससे आप अपने जरूरत के हिसाब से सोलर पैनल के लिए बातचीत करके अपने घर या खेतों में पैनल का इंस्टालेशन बड़ी ही आसानी से करा पाएंगे।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *