WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
n type topcon solar panel price in indian type topcon solar panel price in india

अभी तक मुख्य रूप से 4 से 5 तरह के टेक्नोलॉजी से बना हुआ सोलर पैनल बाजार में मिलते थे जैसे polycrystalline, monocrystalline, Hulf Cut, Mono PERC Half Cut, Bifacial इत्यादि अब मार्केट में नया टेक्नोलॉजी से बना हुआ सोलर पैनल आया है जिसका नाम है N Type Topcon Solar Panel और ये बाजार में बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है क्योंकि ये अन्य सभी टेक्नोलॉजी से बने हुए पैनल से काफी बेहतर बताया जा रहा है। आइये इस पोस्ट में जानते हैं कि इस पैनल का कीमत क्या है एवं इसका क्या खासियत है जिससे इसे अपने घर में लाया जाए।

N Type Topcon Solar Panel price in india

N Type Topcon सोलर पैनल का बाजार में एक अनुमानित मूल्य ₹20 से लेकर ₹25 प्रति वाट के हिसाब से होता है और अगर अन्य टेक्नोलॉजी से बने हुए पैनल के तुलना में इसका कीमत देखा जाए तो ये सबसे सस्ता दिख रहा है और साथ ही ये नया टेक्नोलॉजी भी है इसलिए ये तेजी से पॉपुलर हो रहा है।

अगर N Type Topcon सोलर पैनल ₹25 प्रति वाट के हिसाब से मिलता है तो फिर 1 किलोवाट ₹25000 के आसपास में मिल जाएगा और इसी हिसाब से आप 5 किलो वाट या फिर 10 किलो वाट सोलर पैनल का कीमत समझ सकते हैं।

अगर आप बहुत ज्यादा मात्रा में पैनल खरीदते हैं उदाहरण के लिए 100 किलोवाट या 200 किलो वाट तो फिर इसका कीमत ₹20 प्रति वाट के नीचे भी जा सकता है इसके अलावा सोलर बनाने वाली कई सारी कंपनियां है और अलग-अलग कंपनी के सोलर पैनल का कीमत अलग-अलग हो सकता है इसलिए भी पैनल खरीदने से पहले कई सारे कंपनियां के कीमत के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।

N Type Technology क्या है?

इसके पहले P Type टेक्नोलॉजी आती थी जिसके अंडर में मोनोफेशियल और बायफेशियल ये दो प्रोडक्ट हुआ करते थे और आज भी है वैसे ही ये नया N Type के टेक्नोलॉजी में बायफेशियल प्रोडक्ट निकाले गए हैं इस पैनल में सेल की काउंटिंग 25+ है और इसी वजह से मॉड्यूल का एफिसेंसी 22.8+ मिलता है।

अगर सेम डायमेंशन के पैनल में मोनोफिशियल और बाय फेशियल के के पैनल में आउटपुट पावर 555 से 560 मिलता है लेकिन उतना ही डायमेंशन के N Type में 590 पावर मिलता है और दोनों ही तरह के पैनलों का कीमत लगभग एक ही है बल्कि N टाइप का पैनल और सस्ता बताया जा रहा है।

N Type वाला पैनल दोनों ही तरफ से बिजली बनाता है 

N Type टेक्नोलॉजी से बने पैनल में कई कंपनियां दोनों ही तरफ सेल लगा रही है जिसके वजह से सामने से अगर 100% बिजली बन रहा है तो पीछे साइड से भी 20 से 25% बिजली बनाता है।

N Type Topcon Solar Panel कितना बड़ा हो सकता है 

N Type Topcon सोलर पैनल ज्यादा से ज्यादा 720 वाट के सिंगल पैनल को मार्केट में देखा गया है यानी आप 500 वाट से लेकर 720 वाट तक के बड़ा पैनल खरीद सकते हैं। अगर आप एक 720 वाट पैनल को घर लाते हैं तो आप इसके ऊपर 300 वाट तक के उपकरण को पूरा 24 घंटा चला पाएंगे 300 वाट में पांच सीलिंग फैन आराम से चल जाएगा।

अन्य पैनल से N Type Topcon पैनल अलग कैसे हैं?

N Type Topcon अन्य टेक्नोलॉजी से बने हुए सोलर पैनल से अलग इसलिए भी है क्योंकि पहले तो ये सबसे नया टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल है और दूसरा अन्य पैनलों से सस्ता भी दिख रहा है इसलिए भी ये बाजार में पॉपुलर हो रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि ये दूसरे सोलर पैनलों से बिजली भी ज्यादा बना रहा है।

सब्सिडी 

अगर आप DCR में सोलर पैनल लेते हैं तभी आपको सरकार के द्वारा सब्सिडी मिलती है अडानी कंपनी ने N Type Topcon टेक्नोलॉजी वाला सोलर पैनल को DCR में बना रही है इसके अलावा भी कई सारी कंपनियां धीरे-धीरे DCR में पैनल को डिजाइन कर रहे हैं।

अगर आप 10 किलो वाट तक सोलर पैनल लेते हैं तभी आपको सरकार के तरफ से सब्सिडी मिलती है इससे ज्यादा पैनल पर सब्सिडी नहीं मिलती है इस समय पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चल रहा है जिसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर आपके एड्रेस पर सोलर पैनल कंपनी वाले ही इंस्टॉल करते हैं।

N Type Topcon पैनल खरीदें या नहीं 

जब बाजार में कोई भी नया टेक्नोलॉजी से बना हुआ प्रोडक्ट आता है तो वो पुराने टेक्नोलॉजी से बने हुए प्रोडक्ट से बेहतर ही होता है और पुराने वाले टेक्नोलॉजी को ही अपग्रेड करके नया बनाया जाता है इसलिए वो धीरे-धीरे पॉपुलर होता जाता है और पुराना वाला धीरे-धीरे मार्केट से गायब हो जाता है।

इसलिए हो सकता है कि नया टेक्नोलॉजी से बना हुआ N Type सोलर पैनल ही आने वाले समय में मार्केट में छा जाए और पुराने वाले गायब हो जाए इसलिए नए वाले को आजमाना भी जरूरी होता है क्योंकि आदमी एक ही बार पैनल में पैसा खर्च करना चाहता है बार-बार नहीं।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *