इस समय बाजार में Flexible Solar Panel या मुड़ने वाला सोलर पैनल काफी देखने को मिल रहा है कई सारे टेक्नोलॉजी से बने हुए सोलर पैनल आने के बाद अब फ्लैक्सिबल सोलर पैनल को लोग आजमाना चाह रहे हैं क्योंकि इसे सिर्फ एक आदमी ही बड़ा से बड़ा पैनल को मोड़ के आसानी से उठाकर कहीं भी ले जा सकता है। इस पोस्ट में जानेंगे कि इस पैनल का खासियत क्या है ये किन लोगों के लिए है और इसका कीमत मार्केट में कितना चल रहा है तो चलिए शुरू करते हैं।
WhatsApp Group Join Kare
Flexible Solar Panel (ऊर्जा की क्रांति)
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर कंपनियां कई तरह के टेक्नोलॉजी से बना हुआ सोलर पैनल बाजार में लेकर आती है ताकि लोग नया देखकर उसे अपनाना शुरू करें। सोलर पैनल हमारे पर्यावरण का संरक्षण भी करता है क्योंकि इसके बिजली उत्पादन करने में कोई प्रदूषण नहीं निकलता है क्योंकि ये सूर्य के किड़णो को ऊर्जा में बदलकर हमारे घर के उपकरण को चलाना है।
इस पोस्ट में हम Flexible Solar Panel के कई सारे फायदे एवं विभिन्न पहलुओं को विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे इस पैनल को मुड़ने से इसका फायदा हमें क्या मिलता है और ये लचीला होने के वजह से इसका क्या अच्छा उपयोग है इन सभी पहलुओं को समझने की कोशिश करेंगे।
Flexible Solar Panel क्या है?
फ्लैक्सिबल सोलर पैनल अन्य सोलर पैनल की तुलना में ज्यादा हल्के लचीले एवं मुड़ने योग्य होते हैं इनको बनाते समय पॉलीमर सबस्ट्रेट या पतली धातु के सीट का इस्तेमाल करके बनाया जाता है और इस वजह से ये लचीले होते हैं इनके लचीला होने के वजह से ही इस पैनल को गोलाई में मोड़ कर एक ही व्यक्ति बड़ा से बड़ा पैनल को एक जगह से दूसरे जगह पर लेकर जा सकता है।
Flexible Solar एक खास तरह के टेक्नोलॉजी से बना हुआ सोलर पैनल होता है इसे आप किधर भी मोड सकते हैं और बड़ी ही आसानी से एक ही आदमी बड़ा से बड़ा पैनल लेकर एक जगह से दूसरे जगह जा सकता है। ये Mono PERC टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल होता है और 420 वाट से लेकर 700 वाट तक में आता है।
इसके फायदे क्या है?
ये हल्के होते हैं: Flexible Solar Panel के फायदे ये है कि ये अन्य सोलर पैनलों से काफी हल्के होते हैं जिन्हें एक जगह से दूसरे जगह पर लेकर जाना काफी आसान होता है इसे आप मोड़ कर रस्सी लपेटकर अकेले ही कहीं भी ले जा सकते हैं।
Easy Installation: इस सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन करना बहुत आसान है यानी इसे आप कहीं भी उभर खाबड़ जगहों पर भी आसानी के साथ लगा सकते हैं अगर आपका छत छप्पर वाला है तो भी आप उसके ऊपर इसे मोड़ कर रख सकते हैं क्योंकि ये पैनल लचीला होता है। इसके अलावा आप इस पैनल को अपने इलेक्ट्रिक ऑटो या डीजल ऑटो के छत पर भी आसानी से फिट कर सकते हैं और अपने वाहन को सोलर पैनल से चला सकते हैं।
ये टिकाऊ होते हैं: पैनल के लचीला होने का फायदा ये होता है कि इसके ऊपर बंदर भी कूद जाए या कोई छोटा बच्चा भी चलने लगे तो भी ये टूटेगा नहीं बल्कि नीचे के तरफ झुक जाएगा लेकिन अन्य पैनल झुकता नहीं है वो टूट जाता है।
ज्यादा बिजली बनाता है: जो मोटे फ्रेम वाले पैनल होते हैं उनको एक ही दिशा में छत पर एक बार फिट कर दिया जाता है और फिर वो उसी दिशा में पड़े रहते हैं लेकिन लचीला पैनल होने के कारण इसे आप उचित कोड पर मोड़कर लगा सकते हैं जिससे सूरज किधर भी रहे इसे पूरा धूप मिलता है और इस वजह से ये अन्य पैनल से ज्यादा ऊर्जा का उत्पादन करता है।
बिजली कितना बनाता है?
एक Flexible Solar Panel को जब पूरा धूप मिलता है तो फिर एक चार से 500 वाट का पैनल 45 वोल्ट का बिजली बना सकता है एवं 10 एंपियर करंट का उत्पादन कर सकता है। ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने छत पर इस पैनल को किस तरह से इंस्टॉल किए हैं आपको इसे दोनों तरफ से मोड़कर इस तरह से फिट करना चाहिए ताकि सूरज कीधर भी रहे इसे पूरा धूप मिलता रहे।
कितने वाट का पैनल लेना चाहिए
ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके घर में कितना वाट बिजली का खर्चा है यानी क्या-क्या उपकरण चल रहे हैं अगर आपके घर में दो पंखा एक टीवी एवं छोटे-मोटे कुछ और उपकरण है तो फिर आप 5 से 600 वाट का Flexible Solar Panel ले सकते हैं इतना पैनल से आपके घर में सभी उपकरण पूरा 24 घंटा चल जाएगा।
यानि कहने का मतलब ये है कि अगर आपके घर में 100 वाट का उपकरण चल रहा है तो फिर आपको 300 वाट का पैनल 100 वाट के उपकरण को 24 घंटा चलाने के लिए लेना चाहिए यानी तीन गुना ज्यादा पैनल लेना होता है।
Flexible Solar Panel का उपयोग
घरेलू कामों में: Flexible Solar Panel को घरेलू कामों के लिए घर के छत एवं दीवारों पर बहुत ही आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है और बिजली के बिल में कमी लाई जा सकती है। इस पैनल को अपने घर पर लगाकर आप अपने घर में पंखा टीवी फ्रिज इत्यादि को इससे 24 घंटा चला सकते हैं।
Commercial Use: इस पैनल का उपयोग कारखानो एवं गोदामो में भी किया जाता है इसको ढालान छत के ऊपर आसानी से लगाया जा सकता है क्योंकि ये लचीला होता है इस पैनल के जरिए कारखानो में बड़े-बड़े काम होते हैं।
परीवहन के लिए: इस पैनल का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहन जैसे ऑटो रिक्शा बस एवं इलेक्ट्रिक बाइक इत्यादि में भी उपयोग किया जाता है। आजकल सोलर पैनल से चलने वाले इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा आ रहे हैं उनके छतों पर यही फ्लैक्सिबल सोलर पैनल लगा होता है।
ये पर्यावरण के लिए सुरक्षित है
Flexible Solar Panel को बनाने के लिए कम से कम संसाधनों का आवश्यकता होता है इसलिए ये पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है वैसे सभी तरह के सोलर पैनल का जीवनकाल काफी लंबा होता है यानी 20 से 30 साल इसलिए इससे कचरे का उत्पादन भी कम होता है। इतना ही नहीं सोलर पैनल कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में काफी मदद करते हैं जिसके वजह से ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित रखने में इनका काफी योगदान होता है।
कीमत क्या है?
Flexible Solar Panel का अनुमानित कीमत इस समय बाजार में 25 से 30 रुपए प्रति वाट चल रहा है इसका ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों में ही अलग-अलग कीमत हो सकते हैं इसलिए इसे लाने से पहले आप इसका वर्तमान बाजार भाव की जांच जरुर कर लें ऑनलाइन भी चेक करें एवं ऑफलाइन किसी सोलर डीलर से मिलकर भी बात करें।
और अंत में
Flexible Solar Panel पूरी दुनिया में ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम लेकर आया है सोलर पैनल वर्तमान समय में ऊर्जा के मांग को तेजी से पूरा कर रहा है वो भी बिना किसी प्रदूषण के ये पर्यावरण को भी ध्यान में रख रहा है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में सोलर पैनल का मांग तेजी से बढ़ेगा।
हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सोलर पैनल का इस्तेमाल करके एक स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाना चाहिए सोलर पैनल को अपनाना एक बहुत ही अच्छा कदम है क्योंकि ये पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ये भी पढ़ें
देखें N Type Topcon सोलर में नया क्या है और इसका बाजार में कीमत क्या है
सोलर से चलाएं कुलर बिजली का पैसा बचाएं देखें खर्चा कितना लगेगा
200 Watt सोलर पैनल से क्या-क्या चलेगा और कीमत क्या है
सिर्फ 12000 रुपए में लगायें सोलर घर का पूरा लोड चलेगा
mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।