WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
सोलर पैनल का सफाई कैसे करें ताकि ज्यादा बिजली बन सके Solar Auto Cleaning Systemसोलर पैनल का सफाई कैसे करें ताकि ज्यादा बिजली बन सके Solar Auto Cleaning System

अगर आप अपने छत के ऊपर लगा हुआ सोलर पैनल का सफाई Cleaning समय-समय से करते रहेंगे तभी वो पूरा बिजली बना कर देगा अन्यथा उसके ऊपर धूल जम जाने पर वो अपने क्षमता के हिसाब से आधा बिजली भी नहीं बना पाएगा और फिर आपको लगेगा कि ये सोलर पैनल कम बिजली क्यों बना रहा है, इसलिए इस पोस्ट में हम सोलर पैनल को कई तरह से सफाई करने का तरीका जानेंगे जैसे हाथ से पोंछा के द्वारा ब्रुश के द्वारा एवं ऑटोमेटिक सिस्टम के द्वारा।

भारत में सोलर पैनल का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और इसके लिए सरकार भी कई तरह के योजनाएं ला रही हैं ताकि लोग जागरुक हो सके और सब्सिडी में सभी लोग सोलर पैनल लगा सके लेकिन सोलर पैनल लगाने के बाद उसका साफ सफाई भी उतना ही जरूरी होता है क्योंकि बिना साफ सफाई के वो उतना बिजली नहीं बना पाएगा जितने वाट का पैनल है।

सोलर पैनल का सफाई कैसे करें

वैसे हम सोलर पैनल का सफाई भी ठीक वैसे ही कर सकते हैं जैसे हम अपने घर में अन्य उपकरण का सफाई करते हैं इसके लिए आपको एक गिला कपड़ा लेकर पैनल के ऊपर घुमा देना है और फिर सूखे कपड़े से पोंछ देना है बस इतना से आपके पैनल के ऊपर जमा हुआ धूल हट जाता है और फिर वो पूरा बिजली बनाने लग जाता है।

लेकिन ये तरीका उनके लिए है जिनके घर में कम पैनल लगे हैं जिनके यहां ज्यादा पैनल लगे हैं उनको साफ सफाई करना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है इसके लिए हम बताएंगे कि कई सारे पैनल की सफाई करने के लिए उनको किस उपकरण की आवश्यकता है और कौन सा तरीका अपनाना है ताकि वो अपने पैनलों की सफाई आसानी से कर पाए और बिजली के उत्पादन में कमी होने से बचा पाए।

Automatic Solar Panel Cleaning System

Sprinkler System for solar panel cleaning

अगर आपके यहां 10 किलोवाट या इससे ज्यादा सोलर पैनल लगे हैं और दूर-दूर तक पैनल है उसके ऊपर चढ़कर सफाई करना संभव नहीं है तो फिर आप ऑटोमेटिक वाटर सिस्टम लगा सकते हैं एक उपकरण आता है जिसका नाम होता है Sprinkler System ये पैनल के एक तरफ जिधर पैनल का ऊंचाई ज्यादा होता है उधर लगाया जाता है ये नल के तरह होता है और इसमें से पानी का फव्वारा निकलता है।

इसके लिए आप एक टाइमर लगा सकते हैं जिसको digital time switch machine कहा जाता है इसके जरिए आप टाइम सेट करते हैं कि आपके पैनल के ऊपर पानी का फव्वारा कितना बजे चलना शुरू हो जाये और कितना मिनट तक चले।

digital time switch machine for solar panel cleaning

सेट किया हुआ टाइम शुरू होते ही फव्वारा अपने आप शुरू हो जाता है और जितना टाइम आप सेट किए होते हैं उतना टाइम तक चलता है एवं आपका पैनल पूरी तरह से क्लीन हो जाता है और फिर अपने आप ही ये फव्वारा बंद भी हो जाता है इसमें आपको देखरेख करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

ये भी पढ़ें:- 40 Watt से लेकर 550 Watt सोलर पैनल से क्या-क्या चल सकता है और कीमत क्या है

पानी के फव्वारे से सोलर पैनल की सफाई 

बहुत से लोग पानी का फव्वारा सोलर पैनल के ऊपर मारते हैं और उससे भी पैनल क्लीन हो जाते हैं इसमें पानी का खर्च ज्यादा होता है और इसके लिए एक फव्वारा लाना होता है जिसमें पाइप का कनेक्शन लगा होता है और वो पाइप नल तक जाता है नल में पाइप को जोड़कर फव्वारा चालू किया जाता है और फिर पैनल के ऊपर चारों तरफ घूमाते हुए कचरे की सफाई की जाती है।

ब्रूस के द्वारा 10 किलो वाट सोलर पैनल का सफाई

ब्रूस के द्वारा 10 किलो वाट सोलर पैनल का सफाई

अब अगर आपके पास बजट ज्यादा है तो फिर आप सोलर पैनल सफाई करने वाला ब्रुश ले सकते हैं इसमें करीब 6 से 9 मीटर लंबा डंडा लगा होता है और ये पानी के पाइप से जुड़ा होता है जब आप इस ब्रुश को सोलर पैनल पर घूमाते हैं तो इसमें से पानी निकलता है और आपके पैनल को बिल्कुल क्लीन करता जाता है एवं पानी से धूल मिट्टी धुल कर नीचे बहने लगता है जैसे आप ऊपर चित्र में देख सकते हैं।

बाजार में इस ब्रुश का अनुमानित कीमत ₹4000 तक हो सकता है। ये नायलॉन के ब्रुश होते हैं और इसमें स्टील या एल्युमिनियम के डंडे लगे होते हैं और साथ ही पानी का कनेक्शन भी होता है ताकि पैनल के ऊपर चलाते समय ये पानी रिलीज कर सकें और कचरे की सफाई आसानी से कर सकें।

ये भी पढ़ें:- 1.5 KW सोलर सिस्टम से क्या-क्या चलेगा और कीमत क्या है

10 किलो वाट सोलर पैनल का सफाई पोछा वाला कपड़ा से 

सोलर पैनल का सफाई पोछा लगाने वाला वाइपर से

ये सबसे सस्ता उपकरण है इसके लिए आपके पास एक लंबा सा बांस का डंडा होना चाहिए और फिर आप उसमें घर में लगने वाला पोछा वाला कपड़ा को लगाकर दूर तक फैले हुए सोलर पैनल का सफाई कर सकते हैं जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है।

लेकिन इसमें आपको बार-बार पोछा वाले कपड़ा को धुलना पड़ेगा क्योंकि पैनल पर लगे हुए धूल कपड़ा को जल्दी ही गंदा कर दिया करेंगे इसमें मेहनत ज्यादा है लेकिन सबसे सस्ता जुगाड़ है अधिकतर लोग ऐसे ही अपना सोलर पैनल का सफाई करते हैं।

5 किलो वाट सोलर पैनल का सफाई 

अगर आपके घर पर 5 किलोवाट तक सोलर पैनल लगे हैं तो इतना पैनलों की सफाई आप फर्श पर पोछा लगाने वाला वाइपर से पैनलों की सफाई बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने इनवर्टर को बंद कर दें ताकि पैनल से बन रहे बिजली की सप्लाई आपके घर में बंद हो जाए तभी आप सुरक्षित तरीके से पैनल की सफाई कर पाएंगे।

  • सबसे पहले पैनल के ऊपर पानी छिड़क दें।
  • फिर कपड़ा धोने वाला सर्फ थोड़ा-थोड़ा पूरे पैनलों पर छिड़कें।
  • अब फर्श का सफाई करने वाला वाइपर को पैनल पर घूमाना शुरू करें।
  • अब पैनल के ऊपर पाइप से पानी का छिड़काव करें ताकि उस पर जमे हुए धूल एवं सर्फ का पानी पूरी तरह से बह जाए।
  • अब अपने वाइपर में सूखा कपड़ा लपेटकर पैनलों को पोछना शुरू करें ताकि वो सुख जाए।
  • जब पैनल सुख जाए तो फिर इनवर्टर को चालू करके घर में सप्लाई शुरू कर दें। 

ये तो हो गया 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल की सफाई करने के बात लेकिन अगर आपके घर में 5 किलो वाट से भी ज्यादा पैनल लगे हैं और उनका संख्या ज्यादा है जिससे आप वाइपर से सफाई करने में असमर्थ हैं तो फिर हम बड़ी संख्या में लगे पैनलोकी सफाई करने का तरीका बताएंगे।

हमने यहां पर सोलर पैनल का छोटा सेट एवं बड़ा से बड़ा सेट को सफाई करने का अलग-अलग तरीका बताया आपके पास कितना बड़ा सोलर पैनल सिस्टम लगा है उसी के हिसाब से इसका साफ सफाई करने का तरीका का चुनाव करें और पैनलों की सफाई समय-समय पर जरूर करते रहें तभी ये पूरा बिजली बन कर देगा अन्यथा धूल जम जाने पर ये अपने क्षमता से काफी कम बिजली बनाने लगेगा।

ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना आवेदन कैसे करें

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *