WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
solar panel se room heater kaise chalayesolar panel se room heater kaise chalaye

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Solar Panel Se Room Heater Kaise Chalaye क्योंकि अब ठंड का मौसम आ रहा है और लगभग सभी लोग अपने घर में ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का प्रयोग करते हैं लेकिन इससे बिजली का बिल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

लेकिन आप Solar Panel Se Room Heater चला सकते हैं और इससे दो फायदा होगा पहला बिजली बिल बचेगा और दूसरा सौर ऊर्जा से पर्यावरण की भी रक्षा होगी। क्योंकि बिजली बनाने में पर्यावरण का नुकसान होता है लेकिन सोलर से मिलने वाला बिजली प्रदूषण रहित होता है।

साधारणतः घरों के अंदर 800 वाट का Room Heater होता है जिसमें दो से तीन लोग हाथ सेक सकते हैं वैसे बहुत से घरों में बड़ा हीटर भी होता है जैसे 1 किलो वाट का या 2 किलो वाट का।

हम यहां पर 800 वाट का Room Heater को Solar Panel से चलाने के लिए पैनल इनवर्टर और बैटरी के बारे में बात करेंगे। अगर आपके पास बड़ा हीटर है तो आप इसी हिसाब से पैनल एवं बैटरी का चुनाव कर पाएंगे।

Solar Panel Se Room Heater Kaise Chalaye

800 वाट का Room Heater को चलाने के लिए आपके पास कम से कम 16,00 वाट का Solar Panel होना चाहिए जिसे आप 1.5 किलो वाट का पैनल भी बोल सकते हैं।

लेकिन 16,00 वाट पैनल से आप अपने 800 Watt के Heater को दिन में सिर्फ 8 से 10 घंटा ही चला पाएंगे, अगर आप चाहते हैं कि आपका रूम हीटर 24 घंटा चले तो फिर इसके लिए आपको कम से कम 2.5 किलो वाट का सोलर पैनल इंस्टॉल करवाना होगा।

2.5 किलो वाट मतलब 25,00 वाट लेकिन इतना बड़ा सोलर सिस्टम में डायरेक्ट हीटर लगाने पर आपका हीटर खराब हो सकता है इसलिए आपको इनवर्टर भी लेना पड़ेगा और सूर्य के धूप ना होने पर भी हीटर को चलाने के लिए साथ में बैटरी भी लेना होगा।

अब हम आगे के पोस्ट में सोलर पैनल से रूम हीटर चलाने के लिए इनवर्टर एवं बैटरी के बारे में जानकारी लेंगे क्योंकि ये जरूरी है और आप डायरेक्ट पैनल से अपना हीटर को चलाकर अपने उपकरण को खराब नहीं कर सकते हैं।

Room Heater Ke Liye Inverter

अगर आप 2.5 किलो वाट का सोलर पैनल लगवा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम ढाई किलो वाट का इनवर्टर होना चाहिए फिर आप इससे एक 800 वाट का Room Heater 24 घंटा चला पाएंगे और साथ में अन्य उपकरण जैसे बल्ब टीवी इत्यादि को चला पाएंगे।

इन्वर्टर इसलिए लगाया जाता है क्योंकि सोलर से आ रहे बिजली को ये कंट्रोल करता है और आपके हीटर या अन्य उपकरण को जितना बिजली चाहिए उतना ही बिजली देता है।

अगर आप डायरेक्ट Solar Panel Se Room Heater को चलाएंगे तो उससे हो सकता है कि आपका उपकरण खराब हो जाए। इनवर्टर सोलर से आ रही ऊर्जा को कंट्रोल करके बैटरी को भी चार्ज करने में सहायक होता है।

इनवर्टर के जगह आप सोलर चार्ज कंट्रोलर भी ले सकते हैं ये भी Solar Panel से आ रहे बिजली को कंट्रोल कर के बैटरी को चार्ज करने के लिए देता है और फिर आपके घर में लगे हुए उपकरण Room Heater या अन्य को चलाने के लिए भी इसी कंट्रोलर से आउटपुट कनेक्शन निकलता है।

इनवर्टर का चुनाव हमेशा ही Solar से बड़ा होना चाहिए। उदाहरण के लिए आप 2.5 किलो वाट का सोलर लगवा रहे हैं तो इसके लिए 3000va का इनवर्टर या फिर सोलर चार्ज कंट्रोलर लेना चाहिए।

Solar Panel Se Room Heater Ke Liye Battery

अब बैटरी की बारी आती है क्योंकि धूप ना रहने पर Solar Panel Se Room Heater को चलाने के लिए बैटरी का बैकअप जरूरी है। आप चाहे जितना भी बड़ा सोलर सिस्टम लगवा लें लेकिन उससे दिन में ही कोई भी उपकरण चला पाएंगे धूप खत्म होने पर सोलर बिजली देना बंद कर देता है।

इसलिए हम बैटरी लगाते हैं ताकि दिन में ही धूप रहने पर उसी Solar Panel से आपका बैटरी भी चार्ज हो जाए ताकि धूप ना होने पर उसी बैटरी से आपका Room Heater या अन्य उपकरण चल सके।

अब सवाल ये उठता है कि बैटरी कितना बड़ा लिया जाए। तो अगर आप 2.5 किलो वाट का सोलर पैनल 12 वोल्ट में लगवाए हैं तो फिर इसके लिए आपके पास 150ah का दो बैटरी 12 वोल्ट में ही होना चाहिए।

और अगर आपका सोलर पैनल 24 वोल्ट में है तो फिर 24 वोल्ट का एक बैटरी का आवश्यकता होगा। वैसे आप 24 बोल्ट के पैनल में भी 150 एएच का दो बैटरी लगा सकते हैं।

सोलर पैनल कहां लगाएं?

Solar Panel Se Room Heater चलाने के लिए आपको 2.5 किलो वाट तक का पैनल इंस्टॉल करवाना होगा और इसके लिए काफी जगह की आवश्यकता होगी।

सोलर पैनल को आप छत पर लगवा सकते हैं क्योंकि छत के ऊपर सुबह से शाम तक पूरा दिन धूप होता है और अगर आपके पास छत पर जगह नहीं है तो फिर ऐसी खाली जमीन पर पैनल इंस्टॉल करवाना चाहिए जहां पर पूरा दिन धूप लगे।

सोलर पैनल जल्दी खराब नहीं होते हैं इसको धूप और बारिश से कोई खतरा नहीं होता है सिर्फ टूटना या फूटना नहीं चाहिए फिर ये कई कई सालों तक चलते रहते हैं।

सोलर पैनल को जी आई के एंगल पर ही फिट कराएं क्योंकि ये एंगल सड़ते नहीं है और ना ही इसमें जंग लगता है ये कई सालों तक इनके ऊपर आप पैनल को रख सकते हैं।

पोस्ट का अंत

वैसे Solar Panel Se Room Heater चलाने के लिए आपके पास बड़ा बजट होना चाहिए फिर एक बार खर्च करके आप कई सालों तक सोलर पैनल से रूम हीटर को चला पाएंगे।

बिजली से भी हीटर को चलाना सस्ता नहीं होता है इसमें भी आपको हर महीने बहुत ज्यादा बिजली का बिल भरना पड़ता है लेकिन सोलर पैनल में एक ही बार बड़ा रकम खर्च करना होता है और फिर कई सालों के लिए फुर्सत हो जाता है।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप रूम हीटर चलाने के लिए सोलर पैनल के बारे में जानकारी ले लिए होंगे, लेकिन अगर अभी भी आपके पास कुछ प्रश्न है जिसका हल नहीं हो पाया है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें और हमसे जवाब पाए।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *