WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
solar-panel-for-50-liter-120-watt-cooler-hindi-guidesolar-panel-for-50-liter-120-watt-cooler-hindi-guide

अगर आपके पास 50 लीटर तक का वाटर कूलर है जिसका मोटर करीब 120 वॉट तक का है तो फिर इस पोस्ट में हम ये बताएंगे कि इस वाटर कूलर को सोलर पैनल से चलाने के लिए आपके पास कितना वाट सोलर पैनल होना चाहिए, कौन सा इनवर्टर होना चाहिए और कौन सा बैटरी होना चाहिए ताकि इस वाटर कूलर को पूरा 24 घंटा सोलर पैनल से ही चलाया जा सके बिजली की आवश्यकता बिल्कुल भी ना पड़े इसके लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और जानकारी प्राप्त करें।

50 लीटर वाटर कूलर को सोलर पैनल से चलाने के लिए कुल पावर खपत

आमतौर पर 50 लीटर के कूलर में जो मोटर लगती है, वह करीब 120 वॉट की होती है। यानी ये कूलर 120 वॉट बिजली की खपत करता है। यदि आप इसे पूरे दिन चलाना चाहते हैं, तो आपको ऐसा सोलर सिस्टम लगाना होगा जो दिन में कूलर को चलाने के साथ-साथ रात के लिए बैटरी चार्ज कर सके।

कितना सोलर पैनल चाहिए?

कम से कम 500 वॉट के सोलर पैनल की जरूरत होगी। इसके लिए आप निम्न कॉम्बिनेशन ले सकते हैं:

  • 200 वॉट × 2 पैनल = 400 वॉट
  • 100 वॉट × 1 पैनल = 100 वॉट
  • कुल = 500 वॉट सोलर पैनल

उपकरण और कीमतों का विवरण

उपकरणविवरणअनुमानित कीमत
सोलर पैनल2 × 200 वॉट + 1 × 100 वॉट₹15,000 (₹12,000 + ₹3,000)
इनवर्टर1000 VA₹6,000
बैटरी150Ah₹14,000
GI एंगलसोलर पैनल माउंटिंग के लिए₹2,500
वायरिंग व अन्य खर्चवायर, कनेक्टर आदि₹3,000
कूलर50 लीटर, 120 वॉट मोटर₹6,000
कुल लागत₹51,000

ये लागत एक बार की है, और उसके बाद आप लंबे समय तक बिना बिजली खर्च किए अपने कूलर को चलाते रह सकते हैं।

ये सिस्टम क्यों उपयोगी है?

  • दिन और रात दोनों समय कूलर चलता रहेगा
  • बिजली कटौती का कोई असर नहीं
  • महीने के बिजली बिल में भारी कमी
  • पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प

कुछ ज़रूरी बातें ध्यान रखने योग्य

  • सोलर पैनल को इस तरह लगवाएं कि दिन में अधिकतम धूप मिले
  • बैटरी की देखरेख और पानी की जांच समय-समय पर करें
  • वायरिंग और कनेक्शन किसी अनुभवी इलेक्ट्रिशियन से करवाएं

सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी का इंस्टालेशन खुद से करें

अगर आप सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी का इंस्टालेशन खुद से कर लेंगे तो इंस्टॉलेशन के लिए लगने वाला चार्ज बच जाएगा और ये काफी आसान है हम आपको बता रहे हैं इसे कैसे करना है।

सोलर पैनल को छत पर लगा दें और एक पैनल को दूसरे पैनल से कनेक्ट करें ऐसे करके तीनों पैनल मिलकर आपके पास दो तार बचेगा इन दोनों तार को इनवर्टर में लगा दे, अगर आप एक पैनल को दूसरे पैनल से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए यूट्यूब पर वीडियो देख ले।

अब इनवर्टर से निकला हुआ दो तार को बैटरी में लगा दें नेगेटिव और पॉजिटिव तार का ध्यान रखें और इनवर्टर से ही आउटपुट तार को कूलर पंखा या अन्य उपकरण में सप्लाई दे दें।

बस इतना सा प्रक्रिया है सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी का इंस्टॉलेशन ये आप खुद से कर सकते हैं। ध्यान रहे छत के ऊपर जीआई का एंगल रखें उसको सीमेंट के मसाला से अच्छी तरह से जाम करें क्योंकि उसके ऊपर पैनल को नट बोल्ट से टाइट किया जाता है और आंधी तूफान आने पर आपका सोलर पैनल सुरक्षित रहता है।

निष्कर्ष

50 लीटर वाटर कूलर जिसका मोटर 120 वाट का होता है इसे सोलर पैनल से चलाने के लिए आपके पास कम से कम 500 वाट सोलर पैनल होना चाहिए तभी आप इस कुलर को सोलर के द्वारा पूरा 24 घंटा चला पाएंगे और बिजली का आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं पड़ेगा

500 वाट सोलर पैनल पूरा करने के लिए आप दो-दो सौ वाट का दो और 100 वाट का एक पैनल ले सकते हैं, 200 वाट का दो पैनल करीब ₹12000 में मिल जाएगा और 100 वाट का एक पैनल करीब ₹3000 में मिल जाएगा, सोलर पैनल के साथ मे आपके पास एक 1000va का इनवर्टर होना चाहिए और ये आपको मार्केट में करीब ₹6000 में मिल जाएगा

 और 150ah का बैटरी भी होना चाहिए ताकि रात में जब धूप ना रहे तो आपका कुलर इसी बैटरी के जरिए चल सके ये बैटरी करीब 14000 रुपए में मिल जाएगा, इसके अलावा सोलर पैनल को छत पर रखने के लिए जीआई का एंगल होता है ये ढाई हजार रुपए में मिल जाता है अन्य खर्च भी ₹3000 मान कर चलिए

Also Read:- 55 लीटर वोल्टास कुलर चलाने के लिए कितना सोलर पैनल चाहिए? पूरी जानकारी

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *