pankha balb ke liye solar panelpankha balb ke liye solar panel

इस पोस्ट में हम एक ऐसे सोलर सिस्टम के बारे में बात करेंगे जिसमें आप सिर्फ 3.4 हजार रुपए लगाकर एक पंखा एवं दो बल्ब को पूरा दिन एवं पूरा रात चला पाएंगे।

बहुत से लोगों का बजट बहुत कम होता है इसलिए वो सोलर का बड़ा सिस्टम लगाने में समर्थ नहीं होते हैं इसी को देखते हुए हमने एक बहुत ही छोटा सोलर सिस्टम का सेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको कम बजट वाले भी आसानी से खरीद सकते हैं और एक पंखा एवं दो बल्ब को आसानी से चला सकते हैं।

वो सोलर पैनल कौन सा होगा उसके साथ में इनवर्टर कौन सा लगेगा एवं बैटरी कैसा होगा इन सभी बातों की जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें समझे एवं अपने घर में एक रूम के लिए इस सोलर सिस्टम को लाने पर विचार करें।

50 Watt Mono PERC Solar Panel

50 Watt Mono PERC Solar Panel

सबसे पहले आपको एक 50 Watt Mono PERC सोलर पैनल ले लेना है आप किसी भी कंपनी के पैनल ले सकते हैं, इस पैनल से आप एक डीसी टेसल फैन एवं दो बल्ब को 18 से 20 घंटा आराम से चला पाएंगे।

50 Watt Mono PERC Solar Panel से 21 से 22 वोल्टेज मिलता है एवं 0.5 से 0.6 एंपीयर तक इस पैनल से मिल जाता है और इतना से आपका एक डीसी फैन एवं दो बल्ब पूरा दिन धूप रहते समय चलेगा फिर जब रात में धूप नहीं रहेगा तो बैटरी बैकअप से आपका पंखा एवं बल्ब रात में भी चलता रहेगा।

5A Solar Charge Controller

5A Solar Charge Controller

अब आपको एक 5A Solar Charge Controller भी ले लेना है क्योंकि यही आपका पैनल से आ रहे बिजली को ग्रहण करके बैटरी को चार्ज करेगा एवं पंखा एवं बल्ब को चलाएगा।

ये कंट्रोलर आप Exide का ले सकते हैं एवं ये 50 वाट के पैनल के लिए बिल्कुल फिट बैठता है और जो हम बैटरी बताएंगे उसके लिए भी फिट बैठेगा और इस कंट्रोलर से आपका पंखा एवं बल्ब आसानी से चल पाएंगा।

7Ah 12Volt Battery

7Ah 12Volt Battery

अब आपको एक 7Ah का बैटरी लेना है और ये 12Volt में होता है इस बैटरी से आपका पंखा एवं बल्ब रात में आसानी से चल पाएगा क्योंकि दिन में तो सूर्य रहता है इसलिए सोलर से ही आपका पंखा बल्ब चलता रहेगा और बैटरी भी चार्ज होता रहेगा रात के लिए।

अगर आपको ज्यादा बैकअप की आवश्यकता है यानी और ज्यादा बल्ब जलाना चाहते हैं तो फिर 5 एंपियर के जगह 10 एंपियर का बैटरी भी ले सकते हैं उसे भी ये 50 वाट का मोनो पैनल चार्ज कर देगा।

12Volt DC Fan

12Volt DC Fan

डीसी फैन बहुत कम ऊर्जा में भी चलता है इसलिए हमने आपको 50 वॉट मोनो पैनल के साथ में 12 वोल्ट के डीसी फैन लेने का सुझाव दिया है क्योंकि ये फैन 5 एंपियर बैटरी एवं 50 वाट के पैनल के साथ में पूरा दिन एवं पूरा रात आराम से चल जाएगा।

लेकिन 50 वाट का मोनो पैनल लें पाॅली क्रिस्टलाइन का पैनल ना लें। मोनो पैनल कम धूप में भी पूरा बिजली बनाता है जबकि पोली क्रिस्टलाइन पैनल के लिए पूरा धूप की आवश्यकता होती है इसलिए मोनो पैनल पोली से थोड़ा सा माहंगा होते हैं।

DC LED Light

DC LED Light

इस सोलर सिस्टम के साथ में आपको डीसी एलइडी बल्ब लेना होगा क्योंकि ये बिल्कुल कम बिजली में भी पूरा उजाला करता है। 50 वाट का मोनो पैनल आपका डीसी फैन एवं दो डीसी एलईडी बल्ब को पूरा दिन एवं पूरा रात चला पाएगा।

अगर आप 5 एंपीयर के जगह 10 एंपियर का बैटरी लेते हैं तो फिर दो डीसी बल्ब के जगह पांच डीसी बल्ब भी चला पाएंगे और अगर दो डीसी फैन लेते हैं तो फिर दो बल्ब साथ में चला पाएंगे।

इंस्टॉलेशन प्रक्रिया

सबसे पहले हम बैटरी को चार्ज कंट्रोलर से कनेक्ट करेंगे इसके लिए बैटरी से निकले हुए दोनों तार को चार्ज कंट्रोलर के पॉजिटिव एवं नेगेटिव को ध्यान में रखते हुए कनेक्ट कर दें।

अब आपके 50 वॉट मोनो पैनल से निकले हुए दो तार को चार्ज कंट्रोलर में पॉजिटिव एवं नेगेटिव को ध्यान में रखते हुए कनेक्ट करें।

अब पंखा एवं बल्ब के तार को चार्ज कंट्रोलर में ही नेगेटिव एवं पॉजिटिव को ध्यान में रखते हुए कनेक्ट कर दें और आपका पंखा एवं बल्ब चलना शुरू हो जाएगा।

ध्यान रहे इतना सोलर सिस्टम में एक डीसी फैन एवं दो डिसी एलईडी बल्ब के अलावा और कुछ ना चलाएं नहीं तो फिर आपका बैटरी पूरा चार्ज नहीं हो पाएगा और रात के लिए बैकअप नहीं बचेगा।

सबका खर्चा कितना होगा

50 Watt Mono PERC Solar Panel₹2500
5A Solar Charge Controller₹350
7Ah 12Volt Battery₹500
टोटल खर्चा₹3350

तो देखा आपने सिर्फ ₹3350 में एक डीसी फैन एवं दो डीसी बल्ब पूरा दिन और पूरा रात चला पाएंगे अगर धूप की बहुत ज्यादा कमी हो रही है तो आप 50 वाट के जगह 100 वाट का पैनल एवं 7ah बैटरी के जगह 15ah का बैटरी ले सकते हैं फिर आप एक डीसी फैन और दो बल्ब को 24 घंटा आराम से चलाएंगे चाहे धूप कम हो या ज्यादा।

अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो आप अपने एक सीलिंग फैन या दो सीलिंग फैन के लिए लिखे गए हमारे पिछला पोस्ट एक पंखा के लिए सोलर पैनल या फिर दो पंखा के लिए सोलर पैनल को पढ कर अपने घर में बड़ा सिस्टम लगवा सकते हैं जिसके जरिए आप अपना छत पंखा या सिलींग फैन को चला पाएंगे।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने एक डीसी टेबल फैन एवं दो बल्ब के लिए सिर्फ ₹2400 के सोलर पैनल से कैसे चलाना है इसके बारे में बताया है। ये पोस्ट उन लोगों के लिए है जिनका बजट बिल्कुल लो रहता है और वो सोलर पैनल में ज्यादा इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं।

अगर आपके पास सीलिंग फैन है और टीवी इत्यादि भी सोलर से ही चलाना है तो आप हमारे अन्य पोस्ट पढ़कर उसके लिए सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी के बारे में जानकारी ले सकते हैं और आप अपना सवाल नीचे कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते हैं।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *