WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
1 5 kw solar system price in india1 5 kw solar system price in india

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 2024 में 1.5 KW सोलर सिस्टम का कीमत क्या है, इससे अपने घर में कितना लोड चला सकते हैं, और क्या इतना सोलर सिस्टम से घर में लगा हुआ 1 hp का सबमर्सिबल वॉटर पंप चल सकता है, क्या AC भी चल जाएगा, 1.5 KW सोलर सिस्टम से कितना यूनिट बिजली बन पाता है एवं इसमें लगाया गया पैसा कितने साल में रिकवर हो पाएगा।

सबसे बड़ी बात ये है कि जिनके पास सोलर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है वही लोग दुकान पर जाकर ठगे जाते हैं और दुकान वाले उनका फायदा उठा लेते हैं इसलिए आपके पास पहले से सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी सभी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए तभी आप दुकान पर जाकर अपने घर के लोड के हिसाब से सोलर पैनल ले पाएंगे।

1.5 KW सोलर सिस्टम से क्या-क्या चला सकते हैं?

डेढ़ किलो वाट सोलर सिस्टम से आप अपने घर में निम्नलिखित उपकरण को चला सकते हैं।

  • पांच सीलिंग फैन लेकिन अगर bldc Fan है तो फिर 10 पंखे चला सकते हैं।
  • इसके अलावा 10 से 15 एलईडी बल्ब।
  • इसके अलावा टीवी, फ्रिज, मिक्सर ग्राइंडर।
  • 1hp सबमर्सिबल वॉटर पंप।
  • इसके अलावा घर का छोटा-मोटा लोड जैसे लैपटॉप कंप्यूटर चार्जिंग मोबाइल चार्जिंग इत्यादि।

इतना उपकरण को चलाने के बाद आप अपने घर में लगा हुआ AC को भी डेढ़ किलो वाट सोलर सिस्टम से नहीं चला पाएंगे फिर आपको और ज्यादा पैनल लगाना होगा।

1.5 KW सोलर सिस्टम से प्रतिदिन कितना यूनिट बिजली बनता है?

1.5 KW सोलर सिस्टम प्रतिदिन 7 से 8 यूनिट बिजली बना देता है लेकिन ये एक एवरेज है कभी कम या कभी ज्यादा भी हो सकता है जैसे बारिश के मौसम में कम यूनिट बन सकता है और गर्मियों में ज्यादा यानी सब मिलकर एक एवरेज हमने बताया है।

ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना आवेदन कैसे करें

Component and Price For 1.5 KW Solar System

घर में लगने वाला सोलर सिस्टम में कौन-कौन से Component होते हैं अब हम इसकी बात करेंगे और उन सभी अलग-अलग Component का कीमत क्या होगा ये भी जानेंगे।

1. Solar Panel

सोलर सिस्टम में सबसे जरूरी कंपोनेंट होता है सोलर पैनल क्योंकि यही बिजली बनाता है और इसके बिना सोलर सिस्टम का कुछ मतलब ही नहीं रह जाएगा।

वैसे तो सोलर पैनल कई तरह के होते हैं लेकिन मुख्य रूप से दो ही तरह के सोलर पैनल भारत में ज्यादातर इस्तेमाल किए जाते हैं।

  • Polycrystalline Solar Panel
  • MONO PERC Solar Panel

इन दोनों में सबसे सस्ता Polycrystalline सोलर पैनल होता है और ज्यादातर लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं, इससे थोड़ा सा महंगा MONO PERC Solar Panel होता है लेकिन इसमें खासियत ये होती है कि ये थोड़ा कम धूप में भी पूरा बिजली बना कर देता है जिन राज्यों में धूप की कमी होती है या पहारी इलाका में MONO PERC Solar Panel ज्यादा काम आता है।

1.5 KW Solar Panel Price

अगर आप Polycrystalline टेक्नोलॉजी से बना हुआ सोलर पैनल 1.5 किलो वाट में लेते हैं तो आपको ₹45,000 के आसपास खर्च करना पड़ सकता है लेकिन वही अगर आप MONO PERC टेक्नोलॉजी से बना हुआ सोलर पैनल लेते हैं तो फिर आपको 48,000 से 52,500 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है ये हमने सिर्फ सोलर पैनल की बात की अभी इसमें इनवर्टर और बैटरी बाकी है।

1.5 किलो वाट सोलर पैनल पूरा करने के लिए आप 375 वाट के चार पैनल ले सकते हैं और इसमें पूरा 1500 वॉट सोलर पैनल हो जाएगा

ये भी पढ़ें:- अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से दबाकर कमाई करें देखें प्रक्रिया

2. Inverter

सोलर पैनल के बाद दूसरा Component इनवर्टर होता है क्योंकि यही सोलर के द्वारा बनाया गया बिजली को अपने अंदर लेकर उसे कंट्रोल करके आगे घर में सप्लाई देता है ताकि जो भी उपकरण इस बिजली से चले उस उपकरण में ना बहुत ज्यादा बिजली जाए और ना ही कम, एक संतुलित रफ्तार में बिजली मिले।

1.5 KW सोलर पैनल के साथ में आप UTL GAMA+ इनवर्टर ले सकते हैं इसे आप एक बैटरी के साथ में भी चला सकते हैं और दो बैटरी के साथ में भी आसानी से चला सकते हैं और इसका किमत मार्केट में अभी 10 से ₹12000 के आसपास में हो सकता है।

लेकिन अगर आप लुमिनस कंपनी का इनवर्टर लेना चाहते हैं तो फिर PWM टेक्नोलॉजी से बना हुआ Luminous NXG 1850 ले सकते हैं ये दोनों ही इनवर्टर नई टेक्नोलॉजी से बने हुए हैं और इसे आप दो बैटरी लगाकर चला पाएंगे।

3. Battery

सोलर सिस्टम का अगला Component बैटरी होता है क्योंकि यही पावर बैकअप के लिए चार्ज होकर तैयार होता है ताकि रात में जब धूप ना रहे और पैनल बिजली बनाना बंद कर दे तब इसी बैटरी से आपके घर के उपकरण पूरा रात चल पाए।

1.5 KW सोलर पैनल के साथ में आप 150ah का 2 से 3 बैटरी लगा सकते हैं अगर आपको पावर बैकअप की जरूरत काम है तो फिर आप दो बैटरी ही लगे और ज्यादा होने पर तीन बैटरी लगाया जा सकता है।

दो बैटरी का कीमत मार्केट में ₹30000 के आसपास हो सकता है एवं तीन बैटरी 45000 रुपए में आ सकता है अलग-अलग कंपनियों का बैटरी का कीमत अलग-अलग देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- 100 वॉट सोलर पैनल से क्या-क्या चलेगा और कीमत क्या है

4. अन्य उपकरण

अन्य उपकरण में GI का स्ट्रक्चर होता है एवं एक्स्ट्रा तार और सॉकेट इत्यादि होता है जब हम पैनल को छत पर या खेतों में लगाते हैं तो उसके लिए जी आई का या लोहे का स्ट्रक्चर बनवाना होता है ताकि उसके ऊपर पैनल को रखकर नट बोल्ट से टाइट किया जा सके ताकि आंधी तूफान में इधर-उधर गिरे नहीं।

जी आई का स्ट्रक्चर, एक्स्ट्रा तार एवं सॉकेट इत्यादि इन सब का खर्चा 10 से ₹12000 के आसपास हो सकता है। एक्स्ट्रा तार कितना ज्यादा एक्स्ट्रा लगेगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने इनवर्टर से कितने दूरी पर पैनल को लगा रहे हैं क्योंकि पैनल का तार इनवर्टर में ही आकर लगता है।

1.5 KW Solar System Price in India

उपकरणखर्चा
1.5 किलो वाट सोलर पैनल (Poly)लगभग 40 से 45 हजार रुपए
UTL GAMA+ Dubble Battery Inverterलगभग 10 से 12000 रुपए
150ah का 2 बैटरीलगभग 28 से 30000 रुपए
जी आई का ढांचालगभग 8000 रुपए
अन्य खर्च5,000 रुपए
Total Priceलगभग 100,000 रुपए

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी एवं अन्य खर्चा ये सभी आता है इसलिए हमने इन सभी का बाजार रेट लगभग में बता दिया है आप इसे खरीदने से पहले वेरीफाई जरूर कर लें क्योंकि अलग-अलग कंपनियों का सोलर सिस्टम अलग-अलग कीमत में हो सकता है एवं समय के साथ कम या ज्यादा भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- 15kw सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी लगवाने का खर्चा कितना आएगा

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *