15kw solar panel inverter battery price in india15kw solar panel inverter battery price in india

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 15 किलो वाट सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी इन सभी को लगवाने में कितना खर्चा आएगा और कौन से पैनल आपके लिए सही रहेगा, क्योंकि पैनल भी कई तरह के होते हैं इनवर्टर भी कई वैरायटी के होते हैं इसलिए हम यहां पर आपको सोलर पैनल से लेकर इनवर्टर एवं बैटरी सभी सजेस्ट करेंगे ताकि आपको एक अच्छा कंपनी का प्रोडक्ट मिले और आपके बजट में भी हो।

अगर आपके घर में 60 से 80 यूनिट बिजली का खर्चा है, दो-तीन AC है पानी का मोटर है फ्रिज है वाशिंग मशीन है और अभी तक आप इन सभी उपकरण को बिजली से चला रहे थे तो अब सोलर पर शिफ्ट होने के लिए इस पोस्ट को पढें और अपने घर में 15 किलो वाट सोलर सिस्टम का फुल सेटअप की जानकारी यहां पर पाकर बिजली का बिल से छुटकारा पाएं।

15kw सोलर पैनल

15kw mono perc half cut solar panel

सोलर पैनल कई तरह के होते हैं हम आपको MONO PERC HALF-CUT पैनल लगाने की सलाह देंगे क्योंकि ये अन्य टेक्नोलॉजी से बने हुए पैनलों से बेहतर भी होता है एवं ज्यादा महंगा भी नहीं होता है।

15 किलो वाट पूरा करने के लिए 540 वाट के 28 पैनल लेना होगा इतना से 15 किलो वाट से भी थोड़ा सा ज्यादा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 4 KW Solar System: घर में एसी फ्रिज मोटर पंखा बल्ब सब चलेगा देखें कीमत

15kw सोलर पैनल के साथ कौन सा इनवर्टर लें

15kva Of Grid Solar PCU 180 volt

अगर आप 15 किलो वाट सोलर पैनल लगवा रहे हैं तो फिर उसके साथ में युटीएल का 15kva का Of Grid Solar PCU ले सकते हैं ये 180 वोल्ट में होता है और ये 15 किलो वाट सोलर पैनल से आ रहे बिजली को बहुत ही आसानी से कंट्रोल करके आपका पूरा घर में बिजली सप्लाई देता रहेगा।

इसके अलावा आप लूम सोलर के इनवर्टर भी ले सकते हैं। अलग-अलग कंपनियों के इनवर्टर या पीसीयु अलग-अलग कैपेसिटी में आते हैं इसलिए खरीदते समय डीलर से बात जरूर कर लें ताकि वो आपके घर में लग रहे सोलर पैनल के अनुसार ही एक सूटेबल इनवर्टर या पीसीयु आपको सजेस्ट करें।

बैटरी कोन सा लें

150ah 15 battry

15 किलो वाट सोलर सिस्टम के साथ में 150ah का 15 बैटरी आप लगा सकते हैं और अगर आपको पावर बैकअप ज्यादा चाहिए तो फिर बैटरी का संख्या बढ़ा भी सकते हैं।

अलग-अलग कंपनियों के बैटरी की वारंटी कम या ज्यादा हो सकता है इसलिए बैटरी लेते समय उसका वारंटी का जांच जरुर करें ताकि खराब होने पर उसका रिप्लेसमेंट या मरम्मत करवा सके।

ये भी पढ़ें:- 1.5 Kw सोलर पैनल का कीमत क्या है और सब्सिडी कितना मिलता है

पैनल लगाने के लिए स्ट्रक्चर

आपके छत के ऊपर सोलर पैनल को रखने के लिए GI का स्ट्रक्चर आता है जो सड़ता गलता नहीं है और इसके ऊपर ही पैनल को रखकर नट बोल्ट से टाइट किया जाता है ताकि आंधी तूफान आने पर आपका पैनल सुरक्षित बना रहे।

बहुत से लोग पैनल लगवाने के लिए लोहे का स्ट्रक्चर बनवाते हैं लेकिन लोहा कुछ साल के बाद जंग खाने लगता है और बारिश के पानी से सड़ने भी लगता है इसलिए GI का स्ट्रक्चर ही बेहतर होता है।

जगह कितना घेरेगा

15 किलो वाट सोलर पैनल अपने छत के ऊपर इंस्टॉल करवाने के लिए आपके पास 1300 sq ft यानी स्क्वायर फीट जगह होना चाहिए इतना जगह में आपका 15 किलो वाट सोलर पैनल आसानी से लग जाएगा।

अगर आपके छत पर इतना जगह नहीं है तो आप नीचे जमीन पर भी पैनल को लगा सकते हैं लेकिन छत पर लगवाने का फायदा ये होता है कि वहां पर धूप ज्यादा देर तक लगता है इसलिए बिजली ज्यादा बन पाएगा।

कितना यूनिट बिजली बनेगा

15 किलो वाट सोलर पैनल से 60 से लेकर 80 यूनिट तक बिजली बन सकता है अब इसमें कई तरह के कई टेक्नोलॉजी से बने हुए पैनल होते हैं इसलिए हमने 60 से लेकर 80 यूनिट तक बताया।

अगर आपके घर में 60 से लेकर 80 यूनिट तक बिजली प्रतिदिन खर्च होता है तो आप 15 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Solar AC: सोलर एसी खरीदने जा रहे हैं तो जाने A to Z सभी जानकारी

खर्चा कितना लगेगा

15 किलो वाट सोलर सिस्टम के लिए आप एक पैनल MONO PERC HALF-CUT टा 540 वाट का लेंगे और 15 किलो वाट पूरा करने के लिए 28 पैनल आपको लेना होगा। एक पैनल आपको 13 से 14000 रुपए में पड़ेगा तो इस तरह 28 पैनल का मूल्य 3.5 से ₹400000 तक हो सकता है।

अब 15 किलो वाट सोलर पैनल के लिए इनवर्टर की बात करें तो 15kva का Of Grid Solar PCU का मूल्य ₹200000 के आसपास हो सकता है।

तो इस तरह से पैनल एवं इनवर्टर दोनों को मिलाकर करीब 6 लख रुपए तक का खर्चा बैठ सकता है इसके अलावा जी आई का स्ट्रक्चर एवं तार, कनेक्टर और अन्य एसेसरीज का खर्चा हमने इसमें नहीं जोड़ा है।

सब्सिडी कितना मिलेगा

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत रूफटॉप सोलर घरों में लगवा रही है और उस पर सब्सिडी भी दे रही है तो अगर आप भी इसी योजना के तहत अपने घर में रूफटॉप सोलर लगवाते हैं तो उसमें आपको कुछ परसेंट सब्सिडी भी मिल सकता है।

केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर सोलर पर सब्सिडी देती है और इसके लिए अलग-अलग स्कीम चलाई जाती है आप अपने राज्य में सोलर पर मिलने वाला सब्सिडी के लिए स्कीम का पता करें और देखें की 15 किलोवाट सोलर पैनल पर कितना सब्सिडी मिलता है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने 15 किलोवाट सोलर सिस्टम इसके साथ में लगने वाला इनवर्टर के बारे में लगभग सभी जानकारी दिया तो अगर आपके घर में भी 50 से लेकर 70 या 80 यूनिट तक बिजली का खर्चा है तो इस सिस्टम को आप लगवा कर बिजली बिल से मुक्ति पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- खाना बनाने वाला सोलर चुल्हा – अब रसोई गैस की छुट्टी

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!