WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
solar system for home under 12000solar system for home under 12000

अगर आपके घर में सिर्फ एक सीलिंग फैन एक टीवी और 5 एलईडी बल्ब है तो फिर सिर्फ ₹12000 में आप अपने घर के लिए सोलर पैनल एवं इनवर्टर लगाकर घर के पूरे लोड को 24 घंटा चला सकते हैं इसके लिए हम आपको बताएंगे कि आपको कौन सा सोलर पैनल एवं कौन सा इनवर्टर लेना है ताकि कम से कम खर्च में ही घर के सभी उपकरण को 24 घंटा चलाया जा सके और बिजली बिल को जीरो किया जा सके। 

225 Watt Half Cut सोलर पैनल 

Mono PERC Half Cut टेक्नोलॉजी से बना हुआ 225 वाट का पैनल आपको बाजार में ₹7000 के आसपास में मिल जाएगा और इस पैनल से आप एक सीलिंग फैन जो की 50 से 55 वाट का होता है, एक टीवी जो की 25 से 30 वाट का होता है और पांच एलईडी बल्ब जो की 40 वाट का होता है ये सभी उपकरण को 24 घंटा चला पाएंगे।

हम आपको यही सजेस्ट करेंगे कि आप पैनल को ऑनलाइन न मंगा कर अपने आसपास में किसी सोलर डीलर से संपर्क करें और उनसे लें ऐसे में आपको ये पैनल और भी सस्ता पड़ सकता है। वैसे तो आप इस 225 वाट के पैनल से पूरा 225 वाट का उपकरण को चला सकते हैं लेकिन उतना ही देर जब तक तेज धूप रहेगा, अगर आप 24 घंटा अपने उपकरण को चलाना चाहते हैं तो फिर 225 के आधा यानी 110 या 115 वॉट उपकरण को ही आप पूरा 24 घंटा चला पाएंगे।

इसलिए हमने आपको एक पंखा एक टीवी और पांच बल्ब चलाने के लिए सजेस्ट किया क्योंकि ये तीनों उपकरण मिलाकर 100 से 125 वाट बनता है और इतना वाट के उपकरण को आप इस पैनल से पूरा 24 घंटा चला पाएंगे लेकिन फिर आपको रात में बैकअप के लिए बैटरी भी लेना पड़ सकता है और फिर आपका खर्चा डबल से भी ज्यादा हो जाएगा क्योंकि बैटरी पैनल से भी दो गुना ज्यादा पैसे में आता है।

चार्ज कंट्रोलर 

solar system for home

Mono PERC Half Cut के 225 वत पैनल के बिजली को कंट्रोल करने के लिए एक चार्ज कंट्रोलर लेना होगा जो कि आप युटीएल से ले सकते हैं इस चार्ज कंट्रोलर का नाम है UTL Solar Charge Controller Hybrid SMU 50A, Support – 12V, 24V ये कंट्रोलर आपको 3 से 3.5 हजार रुपए के आसपास में मिल सकता है।

इस कंट्रोलर पर आप 225 वाट के दो पैनल भी लगा सकते हैं, अगर आगे चलकर आपको ज्यादा पावर की आवश्यकता हो तो आप एक और 225 वाट के पैनल लाकर दोनों पैनल को इस कंट्रोलर से जोड़कर अपने घर के लोड को आसानी से चला पाएंगे फिर आप दो पैनल में एक पंखा के जगह दो पंखा एक टीवी के जगह दो टीवी एवं पांच बल्ब के जगह 10 बल्ब चला पाएंगे साथ में कुछ उपकरण को और भी चला पाएंगे वो भी पूरा 24 घंटा के लिए।

तो ऐसे करके आप 6 से 7000 रुपए में हाफ कट 225 वाट पैनल एवं ₹3000 के आसपास में चार्ज कंट्रोलर एवं दो से ₹3000 एक्स्ट्रा खर्च यानी तार एवं कनेक्टर इत्यादि और पैनल को छत पर फिट करने के लिए लोहे का एंगल कुल मिलाकर ₹12000 के खर्च में आप अपने घर में एक पंखा एक टीवी और पांच बल्ब को 24 घंटा चला पाएंगे लेकिन रात में बैकअप के लिए बैटरी की भी आवश्यकता होता है ये खर्चा हमने बिना बैटरी का बताया है।

ये भी पढ़ें:- सोलर पैनल का सफाई कैसे करें ताकि ज्यादा बिजली बन सके

बैटरी कौन सा लें 

अगर आप अपने उपकरण को रात में भी चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक 150 ah का बैटरी लेना होगा फिर आप अपने एक पंखा एक टीवी और पांच बल्ब को दिन में भी चला पाएंगे और रात में भी चला पाएंगे लेकिन बैटरी महंगा आता है एक 150 ah का बैटरी 14 से 15000 रुपए के आसपास में मिल सकता है।

इस बैटरी की वारंटी 3 साल की होती है और जब ये फुल चार्ज हो जाता है तो एक पंखा एक टीवी एवं पांच बल्ब को 8 घंटा आराम से चला देता है दिन में आपका ये सभी उपकरण 225 वॉट हाफ कट सोलर पैनल से चलेगा एवं इसी पैनल से ये बैटरी भी चार्ज होगा और फिर रात में इसी बैटरी से आपका उपकरण चलेंगे।

बैटरी खरीदने के लिए आप अपने आसपास सोलर डीलर से मिले क्योंकि आपको सोलर बैटरी ही लेना है साधारण बैटरी नहीं लेना है सोलर बैटरी सोलर पैनल से जल्दी चार्ज भी होते हैं और ज्यादा समय तक चलते भी है अगर आप साधारण बैटरी ले लेते हैं तो वो सोलर पैनल से चार्ज होने में भी काफी समय लेंगे और जल्दी खत्म भी हो जाया करेगा।

GI Steel Structure

एक 225 वाट पैनल को छत के ऊपर फिट करने के लिए आपको GI स्टील का स्ट्रक्चर लेना होगा जो की ₹2000 के आसपास में मिल जाएगा इसके ऊपर पैनल को इसलिए फिट किया जाता है ताकि आंधी तूफान में पैनल उड़े नहीं और टूटने फूटने से बचा रहे।

कुल खर्चा बिना बैटरी के

सोलर पैनलकंट्रोलरस्ट्रक्चरकुल खर्चा
225 वाट हाफ कट पैनलUTL Solar Charge Controller Hybrid SMU
50A, Support – 12V Panel with 12V
GI स्टील स्ट्रक्चर
₹7000₹3000₹2000कुल ₹12000

कुल खर्चा बैटरी के साथ

सोलर पैनलबैटरीकंट्रोलरस्ट्रक्चरकुल खर्चा
225 वाट हाफ कट पैनल150ah सोलर बैटरीUTL Solar Charge Controller Hybrid SMU
50A, Support – 12V Panel with 12V
GI स्टील स्ट्रक्चर
₹7000₹15000₹3000₹2000कुल ₹27000

ऊपर हमने 225 वाट हाफ कट सोलर पैनल कंट्रोलर एवं बैटरी सभी का खर्चा दोनों टेबल में दिखाया ऊपर वाले टेबल में बिना बैटरी के सेट है और नीचे वाले टेबल में बैटरी के साथ है अगर आप बिना बैटरी का सिस्टम लेते हैं तो ये काफी सस्ता में सिर्फ ₹12000 में आ सकता है लेकिन अगर आपको रात में भी बैकअप चाहिए तो फिर बैटरी लेना पड़ेगा और फिर आपका खर्चा 27000 रुपए के आसपास पहुंच सकता है।

अगर आप सिर्फ दिन में ही 225 वाट सोलर पैनल से पंखा चलाना चाहते हैं तो फिर ये दो पंखा दो टीवी एवं 10 बल्ब को पूरा दिन जब तक धूप रहेगा तब तक चलायेगा लेकिन अगर आप चाहते हैं की रात के लिए भी बैटरी बैकअप बने तो फिर एक ही पंख और एक टीवी चलाना पड़ेगा तभी ये बैटरी को भी चार्ज कर पाएगा।

ये भी पढ़ें:- कई सारे बैटरी को एक इनवर्टर में कनेक्शन कैसे करें

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *