इस पोस्ट में हम जानेंगे कि सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर कौन सा है जिससे हम अपने घर का पूरा लोड को बहुत ही आसानी से चला सके यानी सस्ता भी और अच्छा भी। आजकल नयें नयें टेक्नोलॉजी से बने हुए सोलर इंवर्टर मार्केट में आ रहे हैं और उनके प्राइस भी बहुत हाई-फाई होते हैं लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे इनवर्टर भी है जो काफी सस्ते हैं लेकिन वो भी आपके घर का पूरा लोड को बहुत ही अच्छी तरीके से चला पाते हैं लेकिन इसके बारे में सभी लोगों को पता नहीं होता है इसलिए ये पोस्ट उन लोगों के लिए है जो बजट फ्रेंडली में अपना घर पर सोलर इनवर्टर एवं बैटरी लगवाना चाहते हैं।
जिनको सिर्फ अपना घर का लोड चलाने से मतलब है इनवर्टर में बहुत ज्यादा फीचर से मतलब नहीं है वो लोग बहुत ही कम दाम में सोलर इन्वर्टर खरीद सकते हैं और अपना घर का लोड चला सकते हैं। मार्केट में अभी भी बहुत सी कंपनियों का इनवर्टर उपलब्ध है जिनमें बहुत ज्यादा फीचर्स तो नहीं है लेकिन आपके घर का पूरा लोड को आसानी से चला सकते हैं और इसीलिए वो सस्ते होते हैं।
अगर आपको भी अपने इनवर्टर में बहुत ज्यादा लाइटिंग बहुत ज्यादा बटन और बहुत ज्यादा फीचर नहीं चाहिए सिंपल सा दिखने वाला सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर चाहिए तो ये पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट को पढ़ें और सबसे सस्ता इनवर्टर के बारे में जाने ताकि आप अपने बजट में ही अपने घर में सोलर सिस्टम को इंस्टॉल कर सके।
सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर कौन है?
अगर आपके घर में दो-तीन पंखा है टीवी है फ्रिज है और पानी का मोटर है तो फिर आपको करीब 1 किलोवाट सोलर पैनल का आवश्यकता होगा और इतना पैनल के लिए 1100va इनवर्टर की जरूरत होगी और सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर युटीएल का UTL Shamsi है।
UTL Shamsi सबसे सस्ता सोलर इनवर्टर है ये ₹4000 के आसपास में मिल जाता है और 1100va का इनवर्टर है यानी 1 किलो वाट पैनल को ये आसानी से कंट्रोल कर लेगा। तो जिनको बहुत ज्यादा नई टेक्नोलॉजी से बने हुए इनवर्टर से मतलब नहीं है सिर्फ अपना घर का लोड चलाने से मतलब है उनके लिए ये इनवर्टर सबसे बेस्ट रहेगा।
कई घरों में हमने देखा है कि वो बहुत ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी से बने हुए बहुत ज्यादा फीचर से लैस इनवर्टर खरीद के लाते हैं जो की बहुत महंगा भी पड़ता है लेकिन वो उस इनवर्टर का पूरा-पूरा लाभ नहीं ले पाते हैं क्योंकि इतना ज्यादा फीचर को वो चला भी नहीं पाते हैं और ऐसे लोगों के लिए एक सिंपल इनवर्टर ही अच्छा रहेगा जो कि सस्ता भी होता है।
वैसे एडवांस टेक्नोलॉजी से बने हुए इनवर्टर अच्छे काम करते हैं और ऑटोमेटिक भी कई सारे फीचर का इस्तेमाल होता है लेकिन जिनका बजट कम है उनके लिए सिंपल सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर ही बेहतर होगा क्योंकि घर का लोड तो चला ही लेगा भले ही बहुत ज्यादा फीचर उसमें ना हो।
ये भी पढ़ें:- Best Solar Inverter in India
UTL Shamsi के फीचर
ऐसा नहीं है कि UTL Shamsi इनवर्टर सस्ता है तो इसमें कोई फीचर ही नहीं है बल्कि इसमें भी कई सारे फीचर हैं जैसे-
- इसे कंट्रोल करने के लिए इसमें पांच बटन लगे हुए हैं।
- अलग-अलग मोड पर लाने के लिए बटन एवं डिजाइन बनाए गए हैं।
- इनवर्टर के अंदर क्या चल रहा है इसे देखने के लिए एलईडी दी गई है।
- सिर्फ एलसीडी स्क्रीन नहीं है बाकी बटन वही सब है जो दूसरे इनवर्टर में होते हैं।
- इसमें लगे हुए पहले बटन से आप आईटी मोड को एनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।
- इसमें लगे हुए दूसरे बटन से आप एसएमएफ या ट्यूबलर बैटरी का सेलेक्शन कर सकते हैं।
- तीसरी बटन से इनवर्टर को बंद या चालू कर सकते हैं।
- चौथे बटन से बूस्ट चार्जिंग को चालू या बंद कर सकते हैं।
- और लास्ट या पांचवा बटन से ग्रिड चार्जिंग को चालू या बंद कर सकते हैं।
इनवर्टर के पीछे का हिस्सा में क्या है?
अगर हम इनवर्टर के पीछे का हिस्सा का बात करें तो जैसे अन्य इनवर्टर में होता है वैसे ही इसमें भी है जैसे-
- इसमें टर्मिनल ब्लॉक दिया गया है जिसमें आप सोलर पैनल से आ रहे तार को लगा सकते हैं।
- SPV REV का एलइडी लाइट दिया गया है इससे फायदा ये है कि अगर आप सोलर का गलत तार लगाते हैं तो ये जलने लगेगा।
- इसमें AC RESET का बटन दिया गया है।
- इसमें AC INPUT का वायर दिया गया है।
- इसमें आउटपुट के लिए सॉकेट दिया गया है जहां से आप अपने घर में कनेक्शन दे पाएंगे।
- इसमें बैटरी के नेगेटिव एवं पॉजिटिव का वायर भी निकला हुआ है।
- और साथ में एक फैन भी लगा है जो हमारे इनवर्टर को गरम नहीं होने देता है।
वारंटी कितना साल है?
UTL Shamsi इनवर्टर जो की सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर है इसका वारंटी 2 साल के लिए होता है यानी 2 साल के अंदर कभी भी आपका इनवर्टर वारंटी में दिए गए नियमों के अनुसार खराब होता है तो इसे बिना कोई चार्ज लिए फ्री में ठीक किया जाता है।
इस इनवर्टर के पैकेट में इनवर्टर होता है और साथ में एक वारंटी कार्ड भी होता है जिसको दुकानदार भर के देते हैं और जब भी आपका इनवर्टर खराब होता है तो टेक्नीशियन को यही वारंटी कार्ड दिखाना होता है और फिर वो आपके इनवर्टर का मरम्मत करते हैं।
इनवर्टर का पैकेट में एक यूजर मैन्युअल भी होता है जिसमें इनवर्टर को चलाना चित्र के साथ में दिखाया गया होता है जिसको पढ़ के आप इस इनवर्टर को अच्छी तरह से चलाना सीख सकते हैं और इसमें दिए गए फीचर का भरपूर लाभ ले सकते हैं।
इनवर्टर का कीमत कितना है?
Shamsi सीरीज में चार अलग-अलग वेरिएंट में इनवर्टर आते हैं जिसका अलग-अलग प्राइस है जिसका लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं। और हमने चार तरह का इनवर्टर का जिक्र इसलिए किया है क्योंकि हर किसी के घर में एक जैसे उपकरण नहीं होते हैं किसी के घर में कम लोड होता है तो किसी के घर में ज्यादा लोड होता है इसलिए लोड के हिसाब से चारों तरह के अलग-अलग इनवर्टर बताए गए हैं।
वैसे यहां पर जो भी इनवर्टर बताए जा रहे हैं वो सिंपल है बहुत ज्यादा नई टेक्नोलॉजी से बने हुए नहीं है इसलिए वो सस्ते हैं लेकिन काम वही करेंगे जो एडवांस इनवर्टर करते हैं उनमे थोड़ा अलग फीचर होता है इसलिए कुछ अन्य काम भी वो करते हैं।
Shamsi 675
यह इनवर्टर 675va का होता है और इस पर आप 400 वाट के पैनल को चला सकते हैं ये 12 वोल्ट बैटरी के साथ में चलता है और इसका कीमत लगभग ₹4000 के आसपास होता है।
तो अगर आपके घर में 400 वॉट सोलर पैनल से काम चल जाएगा तो फिर इस सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर को आप सिर्फ ₹4000 में लेकर अपना घर के लोड को आसानी से चला सकते हैं।
ये इनवर्टर इस सीरीज का सबसे कम एंपीयर वाला एवं सबसे सस्ता इनवर्टर है इसके आगे इससे बड़ा एवं उससे बड़ा ऐसे करके ज्यादा एंपियर एवं ज्यादा प्राइस वाला इनवर्टर का जिक्र नीचे होगा।
Shamsi 875
ये इनवर्टर 875va का होता है और ये भी 12 वोल्ट बैटरी के साथ में चलता है एवं इस पर आप अपने 600 वॉट सोलर पैनल को चला सकते हैं और इसका कीमत करीब ₹5000 हो सकता है।
तो जो लोग 600 वॉट सोलर पैनल मांगाये हैं वो इस इनवर्टर को ले सकते हैं वैसे जितना वाट का पैनल होता है उससे ज्यादा एंपियर का ही इनवर्टर रखना चाहिए ताकि आगे चलकर जब आप पैनल का संख्या बढ़ाते हैं तो उसी इनवर्टर में आपका काम हो जाता है।
Shamsi 1075
1075va का ये इनवर्टर आपके लिए सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर हो सकता है क्योंकि इतना एंपियर का एडवांस टेक्नोलॉजी से बना हुआ इनवर्टर काफी महंगा होता है लेकिन इस इनवर्टर को आप सिर्फ ₹6000 में खरीद सकते हैं।
ये इनवर्टर भी 12 वोल्ट का बैटरी के साथ में चलता है एवं 750 वाट सोलर पैनल को आसानी से कंट्रोल कर लेता है।
Shamsi 1475
ये इनवर्टर उनके लिए है जिनके घर में 1 किलोवाट से लेकर 1200 वॉट तक का पैनल लगा है वो इस इनवर्टर को ले सकते हैं और ये 24 वोल्ट बैटरी के साथ में चलता है एवं इसका प्राइस ₹7000 के आसपास हो सकता है।
जिन लोगों के घर में एक एचपी का मोटर के साथ फ्रिज टीवी पंखा इत्यादि लगे हैं वो 1200 वॉट तक का पैनल इंस्टॉल करा कर Shamsi 1475va का इनवर्टर खरीद सकते हैं और अपने घर के लोड को चला सकते हैं।
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने जाना की घर का लोड सोलर पैनल से चलाने के लिए सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर कौन सा है। यहां पर हमने उन लोगों को भी ध्यान में रखा जिनके घर में कम से कम उपकरण हैं और कम एंपीयर वाला इनवर्टर चाहिए एवं उन लोगों का भी ध्यान रखा जिनके घर में बड़े-बड़े उपकरण लगे हैं और ज्यादा एंपियर का इनवर्टर की आवश्यकता है।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने घर में लगे हुए उपकरण के हिसाब से यहां पर बताए गए सस्ता वाला इनवर्टर का चुनाव कर लिया होगा लेकिन हो सकता है अभी भी आपके मन में कुछ सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।