inverter and battery for 1 to 5 fansinverter and battery for 1 to 5 fans

अगर आप के एरिया में भी लाइट का कटौती हो रहा है और आप अपना पंखा को चलाने के लिए इनवर्टर एवं बैटरी के तलाश में है तो इस पोस्ट में एक से लेकर पांच पंखा तक के लिए सबसे बेस्ट इनवर्टर और बैटरी के बारे में बताया जाएगा, जिसे पढ़कर आप भी अपने घर में पावर बैकअप के तौर पर इन्वर्टर लगा पाएंगे।

पावर कट का समस्या लगभग सभी क्षेत्र में होता है और आप जहां रहते हैं वहां भी बिजली कटता होगा और हमें उम्मीद है कि 2 घंटे से लेकर 6 घंटे तक की कटौती तो होती ही होगी। इसी समस्या के समाधान के लिए सभी लोग अपने घर में इनवर्टर लगाते हैं ताकि जब बिजली कटे तो इनवर्टर से उनके घर में पंखा एवं टीवी इत्यादि चल सके।

अगर आप भी अपने घर में अभी तक इनवर्टर नहीं लगाए हैं तो इस पोस्ट के जरिए आप अपने घर में चल रहे लोड के अनुसार इनवर्टर और बैटरी का चुनाव करें ताकि पावर कट समस्या का समाधान हो सके।

एक पंखा टीवी और बल्ब के लिए इनवर्टर

यदि आपके घर में एक ही पंख है और साथ में टीवी बल्ब इत्यादि तो होगा ही तो इसके लिए आपको कितना एंपियर का इनवर्टर एवं बैटरी लगाना है इसकी जानकारी हम इस भाग में देखेंगे।

एक पंखा 40 से लेकर 90 Watt तक का होता है और एक TV 30 से लेकर 60 Watt तक का होता है एवं Bulb भी 8 Watt से लेकर 100 वॉट तक का होता है तो हम इन सब का Watt को जोड़ेंगे और देखेंगे की कुल मिलाकर कितना वाट का खर्चा है हमारे घर में और उसी हिसाब से इनवर्टर एवं बैटरी का चुनाव करेंगे।

एक पंखाअधिकतम 90 Watt
एक TVअधिकतम   60 Watt
एक बल्ब8 Watt तो पांच बल्ब   40 Watt
कुल190 Watt

अब हमें 190 Watt के लिए Inverter एवं Battery लेना है जिससे कि हम इन सभी उपकरण को लाइट कटने पर कम से कम 5 घंटा चला पाए।

190 वाट के लोड को 5 से 7 घंटा चलाने के लिए आपके पास काम से कम एक 150ah का बैटरी होना चाहिए। बैटरी के साथ में आपके पास एक काम से कम 1100 एंपियर का इनवर्टर होना चाहिए और इतना बैटरी एवं इनवर्टर से आप 200 से लेकर ढाई सौ तक का लोड को आसानी से चला पाएंगे।

अगर खर्चा का बात करें तो 150ah का बैटरी आपको 14000 रुपए के आसपास में मिल सकता है एवं 1100 एंपियर का इनवर्टर ₹6000 के आसपास में मिल सकता है तो कुल मिलाकर ₹20000 का खर्च आ सकता है।

बैटरी का वारंटी 3 साल तक का होता है एवं इनवर्टर का भी वारंटी 2 से 3 साल तक का होता है इसे खरीदते समय चेक जरूर कर लें। यानी इतना पैसा लगाने के बाद आप तीन से चार साल तक बिना किसी दिक्कत के अपना पंखा टीवी एवं बल्ब को रोज 5 से 6 घंटा चला पाएंगे।

ये भी पढ़ें

दो पंखा टीवी और बल्ब के लिए इनवर्टर

अब अगर आपके पास दो पंखा टीवी एवं बल्ब है तो फिर इसका कुल लोड 340 Watt हो जाएगा और इतना लोड को भी आप 150ah के बैटरी में ही चला पाएंगे लेकिन सिर्फ तीन से चार घंटा, अगर 5 से 7 घंटा चलाना है तो फिर आपको 180ah का बैटरी लेना होगा।

180ah बैटरी के साथ में 1400 एंपियर का इनवर्टर चाहिए और पंखा टीवी एवं बल्ब के अलावा कुछ अन्य उपकरण भी चल जाएंगे जैसे मोबाइल चार्ज लैपटॉप चार्ज एवं मसाला पीसने वाला मिक्सी इत्यादि।

दो पंखाअधिकतम 180 Watt
दो TVअधिकतम   120 Watt
एक बल्ब8 Watt तो पांच बल्ब   40 Watt
कुल340 Watt

अगर खर्चा की बात करें तो 180ah का बैटरी 15 से 16 हजार रुपए के आसपास में मिल सकता है और 1100 एंपियर का इनवर्टर 6000 रुपए के आसपास में मिल सकता है तो यहां पर फुल खर्चा ₹22000 के आसपास में हो सकता है।

तीन पंखा टीवी और बल्ब के लिए इनवर्टर

अब हम उन लोगों के लिए इनवर्टर एवं बैटरी की सलाह देंगे जिनके पास तीन पंखा, टीवी, बल्ब एवं अन्य छोटे-मोटे उपकरण है और इन सभी उपकरण को उन्हे 5 से 6 घंटा तक चलाना है क्योंकि अधिकतम लाइट की कटौती भी ज्यादातर इतना ही होती है।

तीन पंखा टीवी एवं बल्ब का अधिकतम लोड 490 Watt हो जाएगा और इतना लोड को चलाने के लिए आपके पास 225ah का बैटरी होना चाहिए और इसके साथ में 1400 एंपियर का इनवर्टर लिया जा सकता है।

तीन पंखाअधिकतम 270 Watt
तीन TVअधिकतम   180 Watt
एक बल्ब8 Watt तो पांच बल्ब   40 Watt
कुल490 Watt

अगर खर्चा की बात करें तो 225ah का बैटरी 20 से 22 हजार रुपए के आसपास में मिल सकता है और 1400 एंपियर का इनवर्टर 7 हजार रुपए के आसपास में मिल सकता है।

चार पंख टीवी और बल्ब के लिए इनवर्टर

अगर आपके घर में आपके रूम एवं आपके घर के अन्य सदस्य के रूम में सब मिलकर चार पंख हो रहा है और साथ में टीवी एवं बल्ब भी है तो इसके लिए कौन सा बैटरी एवं कैसा इनवर्टर लगेगा अब हम इस बारे में जानकारी लेंगे।

चार पंखे का अधिकतम लोड 350Watt तक हो सकता है एवं चार टीवी और पांच बल्ब सबका मिलाकर 630 Watt तक हो सकता है लेकिन अगर आपका पंखा कम वाट का है तो उसी हिसाब से आप हिसाब लगा ले हमने यहां पर ज्यादा से ज्यादा वाट को जोड़ा है।

चार पंखाअधिकतम 350 Watt
चार TVअधिकतम   240 Watt
एक बल्ब8 Watt तो पांच बल्ब   40 Watt
कुल630 Watt

अब हमें 630 Watt का लोड चलाने के लिए कम से कम 250ah का बैटरी होना चाहिए एवं इसके साथ में 1400 एंपियर का इनवर्टर होना चाहिए।

अगर खर्चा की बात करें तो 250ah का बैट का बाजार मूल्य ₹19000 से शुरुआत हो सकता है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से मंगा सकते हैं। किसके साथ में 1400 एंपियर इनवर्टर का मूल्य ₹7000 से शुरुआत हो सकता है।

पांच पंखा टीवी एवं बल्ब के लिए इनवर्टर

कई घरों में सभी परिवार मिलजुल कर रहते हैं जिसमें माता-पिता भाई-बहन सभी होते हैं ऐसे में कई रूम भी होते हैं और सबके रूम में अलग-अलग पंखा होता है तो अगर सभी मिलकर पांच पंखा हो रहा है तो इसके लिए कौन सा बैटरी और इनवर्टर लगाना है अब हम इसके बारे में चर्चा करेंगे।

अगर एक पंख को हम 90 वॉट लेकर चलते हैं तो पांच पंखे का लोड 450 वॉट तक हो सकता है और पांचो रूम के लिए पांच TV होगा इसलिए एक टीवी को हम 60 वॉट मान कर चलते हैं तो पांच टीवी का लोड 300 वाट हो सकता है और पांच बल्ब का लोड 40 वॉट तो ये कुल मिलाकर 790 वाट हो जाएगा।

पांच पंखाअधिकतम 450 Watt
पांच TVअधिकतम   300 Watt
एक बल्ब8 Watt तो पांच बल्ब   40 Watt
कुल790 Watt

अब हमें 790 वाट के लोड को चलाने के लिए कम से कम 280ah बैटरी की आवश्यकता होगी एवं इसके साथ में 1500va का इनवर्टर चाहिए होगा।

तो इस पोस्ट में हमने एक से लेकर पांच पंखे एवं एक से लेकर 5 टीवी और पांच बल्ब के लिए इनवर्टर एवं बैटरी का सुझाव दिया है। अब अगर जिनके घर में पांच से भी ज्यादा पंख लगे हैं तो फिर उनके लिए हम यही कहना चाहेंगे कि आप डीलर से संपर्क करके अपने घर में चल रहे सभी लोड के बारे में जानकारी दें।

ये भी पढ़ें:- दो पंखा के लिए सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी कितना लगेगा

इस पोस्ट में आपने क्या पाया

इस पोस्ट में आप अपने घर में चल रहे लोड के अनुसार इनवर्टर एवं बैटरी का जानकारी पाया अगर आपके घर में एक पंख लगे हैं और एक टीवी और बल्ब है तो उसके लिए आपको कौन से बैटरी एवं इनवर्टर की आवश्यकता है।

और अगर एक से ज्यादा पंखा हैं यानी पांच पंखे तक है तब कौन से बैटरी और इनवर्टर की जरूरत पड़ेगी इन सभी बातों की जानकारी इस पोस्ट में हमने लिया।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

One thought on “पंखा चलाने के लिए कौन सा इनवर्टर और बैटरी लें जिसमें 5 घंटे का बैकअप मिले”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!