कूलर के लिए सोलर पैनलकूलर के लिए सोलर पैनल

इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि कूलर के लिए सोलर पैनल कितना लगेगा अगर आप अपना कूलर को Solar से चलाना चाहते हैं तो इसके लिए कितना बड़ा Panel का आवश्यकता होगा। लेकिन इसके लिए आपके पास सोलर इनवर्टर भी होना चाहिए चलिए इस पोस्ट में हम कूलर के लिए सोलर पैनल के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।

गर्मियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में बहुत से लोग कूलर के लिए सोलर पैनल के तलाश में हैं लेकिन उनको ये नहीं पता है कि उनके पास जो कूलर है उसमें कितना सोलर पैनल कौन सा इनवर्टर और कौन सा बैटरी लगेगा और इसी को देखते हुए हमने इस पोस्ट को बनाया ताकि उन लोगों को सहायता मिल सके और वो अपने कूलर के लिए एक अच्छा सोलर पैनल का चुनाव कर सकें।

ये भी पढ़ें:- टेबल फैन के लिए सोलर पैनल इन्वर्टर बैटरी का खर्चा

कूलर के लिए सोलर पैनल कितना लगेगा

अगर आप कूलर के लिए सोलर पैनल की तलाश में हैं और अपने कूलर को सोलर पैनल से चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका कूलर कितना बड़ा है और उसका पावर कंजप्शन क्या है इसकी जानकारी लेना होगा इसके लिए आप कूलर में लगे हुए मोटर के ऊपर प्रिंट किया हुआ पर्ची को देख कर पता कर सकते हैं।

अगर आपके कूलर पर लगा हुआ पर्ची निकल गया है या घिस गया है और उस पर लिखे हुए मोटर के बारे में जानकारियां नहीं दिख पा रही है तो फिर दूसरा उपाय ये है कि आप अपने मोटर का पावर कंजप्शन जांच करने के लिए एनर्जी मीटर का सहारा लेना होगा।

एनर्जी मीटर एक तरह का छोटा सा मशीन होता है जिसके जरिए आप अपने कूलर के मोटर या किसी भी तरह के मोटर के पावर कंजप्शन को चेक कर सकते हैं और उसी के हिसाब से पैनल लगा सकते हैं।

अगर आपके पास एक बड़ा कूलर है जिसका हाइट लगभग 3 से 4 फीट है तो उसमें लगा हुआ मोटर का पावर कंजप्शन करीब 130 से 140 वाट तक हो सकता है लेकिन हम यहां पर अधिकतम 150 वाट मान के चलेंगे और इसी हिसाब से पैनल का चुनाव करेंगे।

ये भी पढ़ें:- एक पंखा के लिए सोलर पैनल कितना लगाएं एवं खर्चा

150 वाट कूलर के लिए कितना पैनल लगाएं

क्योंकि हमारा कूलर 130 से 140 वाट तक पावर कंज्यूम कर रहा है लेकिन हम इसे 150 वाट मान के चल रहे हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम 180 वाट का पैनल होना चाहिए तभी आप इस कूलर को आसानी से पूरा दिन जब तक धूप रहे तब तक चला पाएंगे।

अगर आप अपने कूलर को रात में भी चलाना चाहते हैं तो फिर आपको 180 वाट का 2 पैनल लगाना होगा तभी इतना पैनल से आपका कूलर पूरा दिन चलेगा और बैटरी को भी चार्ज कर देगा ताकि रात में भी आप चला सको।

यहां पर हमने 150 वाट पावर कंज्यूम करने वाले कूलर के बारे में पैनल की जानकारी दी है अगर आपके पास छोटा कूलर है या फिर इससे भी बड़ा कूलर है तो फिर उसी हिसाब से आप कूलर के लिए सोलर पैनल का चुनाव करें।

150 वाट कूलर के लिए इनवर्टर

एक 150 वाट कूलर के लिए हमने सोलर पैनल के बारे में बता दिया अब इनवर्टर भी आपको लेना होगा क्योंकि डायरेक्ट सोलर पैनल से आप अपने कूलर को नहीं चला सकते हैं चलने के लिए चल जाएगा लेकिन कभी भी आपका कूलर खराब हो सकता है क्योंकि सोलर पैनल से आ रहे बिजली कम ज्यादा होता रहता है और इनवर्टर इसलिए लगाया जाता है ताकि वो पैनल से आ रहे बिजली को कंट्रोल कर के आप के उपकरण के हिसाब से पावर सप्लाई करें।

तो हमने 150 वाट के कूलर के लिए 180 वाट का 2 पैनल लगाने का सुझाव दिया था और इतना पैनल के बिजली को कंट्रोल करने के लिए आपके पास कम से कम 500va का इनवर्टर होना चाहिए।

लेकिन आप चाहे तो 500va के जगह 1000va का इनवर्टर लगा सकते हैं इससे फायदा ये होगा कि आगे चलकर जब आप पैनल का संख्या बढ़ाएंगे तो इनवर्टर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगा 1000va का इनवर्टर 800 वाट पैनल के बिजली को आसानी से कंट्रोल कर लेगा।

लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि कभी भी आप सोलर पैनल के लिए सोलर इनवर्टर ही खरीदें नॉर्मल इनवर्टर ना लें सोलर पैनल के बिजली को कंट्रोल करने के लिए सोलर इनवर्टर को खास तरह से डिजाइन किया जाता है इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें।

बैटरी कौन सा लगाएं

150 वाट के कूलर के लिए हमने 180 वाट का 2 पैनल लगाने का सुझाव बताया था अब इतना पैनल से 150aah का बैटरी आराम से चार्ज हो जाएगा और इस बैटरी से आपका कूलर रातभर चल जाएगा इसलिए 150 एएच का बैटरी ले लें।

बैटरी खरीदते समय भी इस बात का ध्यान रखें कि आपका बैटरी सोलर बैटरी होना चाहिए नार्मल बैटरी नहीं। सोलर बैटरी सोलर पैनल से तेजी से चार्ज होते हैं और ज्यादा देर तक चलते हैं इसलिए किसी सोलर डीलर से संपर्क करके ही सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी को खरीदें।

जब आगे चलकर आवश्यकता पड़ने पर पैनल का संख्या में बढ़ोतरी करें तो फिर आप एक और बैटरी भी लगा सकते हैं और आपका 1000 यूए का इनवर्टर ही चलता रहेगा।

150 वाट कूलर180 वाट का 2 पैनल
इनवर्टर1000va का इनवर्टर
बैटरी150aah का बैटरी
खर्चाPanel- ₹16000, Invarter- ₹6000, Battery- ₹15000
कुल खर्चा₹37,000 लगभग

ये भी पढ़ें:- दो पंखा के लिए सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी कितना लगेगा

कनेक्शन कैसे करें

सोलर पैनल को इनवर्टर से एवं इनवर्टर से बैटरी और फिर इनवर्टर से कूलर के लिए पावर सप्लाई का कनेक्शन करना बहुत आसान है नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

  • सबसे पहले अपने सोलर पैनल को छत के ऊपर रखें जहां सुबह से शाम तक पूरा दिन धूप लगे।
  • अब अगर दो पैनल है तो दोनों को आपस में सीरीज में जोड़ें।
  • सीरीज में जोड़ने का मतलब दोनों पैनल के प्लस स्टार को प्लस में करें और माइनस वाले तार को माइनस में सोलर के तार को जोड़ने के सोलर कनेक्टर आता है उसे मंगा लें।
  • अब सोलर पैनल के तार को इनवर्टर में लगा दें।
  • इनवर्टर में बैटरी का तार प्लग कर दें।
  • अब इनवर्टर के आउटपुट तार को अपने कूलर या अन्य उपकरण में लगा दें आपका कूलर चलने लगेगा।

तो इतना सा प्रोसेस है सोलर से लेकर कूलर तक के तार का कनेक्शन करने का ये आप खुद से ही कर लेंगे इसके लिए इलेक्ट्रिशियन बुलाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

कौन से कंपनी का सोलर खरीदें

मुख्य रूप से 4 या 5 तरह के सोलर कंपनियां है भारत में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ज्यादातर लोग लगाते हैं आप भी इसी पैनल को मंगा सकते हैं ये सस्ता भी होता है और उन इलाकों के लिए होता है जिधर पूरा दिन धूप होता है।

अगर आप पहाड़ी एरिया में हैं जिधर धूप कम होता है तो फिर मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगा सकते हैं ये पॉलीक्रिस्टलाइन से थोड़ा महंगा होता है लेकिन कम धूप में भी पूरा बिजली बना कर देता है वैसे आप इस पैनल को किसी भी एरिया में लगा सकते हैं लेकिन जिधर धूप कम होता है उधर इस पैनल को लोग लगाना पसंद करते हैं।

अगर आप सोलर पैनल खरीदने में कन्फ्यूजन महसूस कर रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें सोलर पैनल कितने तरह के होते हैं इस पोस्ट में ये बताया गया है कि पूरे विश्व में कितने तरह के सोलर पैनल होते हैं और कौन से पैनल किन इलाकों के लिए बेहतर होता है एवं उनका खर्चा भी इस पोस्ट में बताया गया है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने कूलर के लिए सोलर पैनल के बारे में जाना साथ ही इनवर्टर एवं बैटरी के बारे में भी बात किया। और हमें उम्मीद है इस पोस्ट के जरिए आपके सवालों का जवाब तसल्ली पूर्वक मिल गया होगा।

अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं और इस ब्लॉग के नए पोस्ट का नोटिफिकेशन पाने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!