अगर आप भी गर्मी का मौसम में बिजली की कटौती से परेशान हो चुके हैं तो अपना एक पंखा चलाने के लिए सोलर पैनल का खर्चा जानने हेतू इस पोस्ट को पढ़ें, इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एक पंखा चलाने के लिए आपको कितना सोलर पैनल लेना होगा, पावर बैकअप के लिए इनवर्टर और बैटरी कौन सा लगेगा, इस पोस्ट को पढ़ें और एक पंखा और साथ में 2-4 बल्ब इत्यादि के लिए लगने वाला सोलर पैनल इन्वर्टर एवं बैटरी का पूरा खर्चा कितना लगेगा इसकी जानकारी प्राप्त करें।
एक पंखा कितनी बिजली खपत करता है
एक सामान्य पंखा लगभग 70 से 90 वाट बिजली की खपत करता है। अगर इस पंखे को दिनभर (10 से 12 घंटे) चलाना है तो आपको लगभग 160 वाट की सोलर पावर की आवश्यकता होगी। आपके पास कम से कम 160 वाट का दो पैनल होना जरूरी है तभी आप अपने पंखे को सोलर से 24 घंटा चला पाएंगे।
सोलर सिस्टम में लगने वाले उपकरण और उनकी अनुमानित कीमत
नीचे तालिका में बताया गया है कि एक पंखा चलाने के लिए कौन-कौन से उपकरणों की जरूरत पड़ेगी और उनकी औसतन कीमत कितनी हो सकती है, ध्यान रहे ये कीमत अनुमानित है हो सकता है जब आप इसे खरीदने जाएं तो इसका कीमत कम या ज्यादा देखने को मिले।
उपकरण का नाम | अनुमानित कीमत (रुपए में) |
---|---|
160 वाट के 2 सोलर पैनल | 12,000 से 14,000 |
1000VA इनवर्टर | 6,000 से 7,000 |
150Ah की बैटरी | 13,000 से 15,000 |
जीआई एंगल (पैनल लगाने हेतु) | 3,000 |
वायरिंग, सॉकेट एवं अन्य सामान | 2,000 |
कुल अनुमानित खर्च | 36,000 से 41,000 रुपए |
इस सोलर सिस्टम से क्या-क्या चलाया जा सकता है
यह सोलर सिस्टम एक पंखे के लिए डिज़ाइन किया गया है, लेकिन इसके साथ कुछ और छोटे उपकरण भी चलाए जा सकते हैं जैसे:
- मोबाइल चार्जर
- एलईडी बल्ब या ट्यूब लाइट
तो देखा आपने 160 वाट के दो पैनल से एक पंखा तो आप 24 घंटा चला ही सकते हैं साथ में एलईडी बल्ब और मोबाइल चार्ज भी कर सकते हैं।
बैकअप समय
150ah का बैटरी हम इसलिए लगाते हैं ताकि रात में जब धूप ना हो और सोलर पैनल बिजली ना देवे तब इस बैटरी से आपका पंखा रात भर 8 से 10 घंटा लगातार चल सके, फिर जब दिन में धूप निकलता है तो सोलर पैनल बिजली देने लगता है और उसी से पंखा चलने लगता है साथ में बैटरी भी चार्ज होता है।
अगर आप इतना सोलर सिस्टम से दिन में एक के जगह दो पंखा चला लेंगे तो फिर चलने के लिए तो चल जाएगा लेकिन बैटरी चार्ज नहीं हो पाएगा, इसलिए अगर आपके पास एक से ज्यादा पंखा है तो फिर पैनल का संख्या भी बढ़ाना होगा।
सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी कहां से हंगामें
अगर आपके एरिया में किसी भी कंपनी का सोलर डीलर है तो आप उनसे संपर्क करके सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी ले सकते हैं ये सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि सोलर डीलर के पास कंपनी का ओरिजिनल माल होता है, वैसे आप ऑनलाइन भी किसी भी सोलर कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं।
अंत में
अगर आप केवल एक पंखा चलाने के लिए सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 36,000 से 41,000 रुपए तक का खर्च आ सकता है। यह एक बार की निवेश है जो आपको कई वर्षों तक बिजली के बिल से राहत दे सकती है और बिजली कटौती के समय भी सुविधा प्रदान कर सकती है।

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।