best solar inverter in indiabest solar inverter in india

अगर आप अपने घर में सोलर लगवाने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में Best Solar Inverter की बात करेंगे ताकि आप अपने सोलर पैनल के लिए एक सबसे अच्छा इन्वर्टर का चुनाव कर सकें ताकि सोलर से आ रहे बिजली का सही सही उपयोग हो सके और बचत भी हो पाए।

कई बार गलत सोलर इनवर्टर के वजह से सोलर पैनल का पूरा ऊर्जा का उपयोग हम नहीं कर पाते हैं, आजकल नए-नए टेक्नोलॉजी से बने हुए बेहतर इनवर्टर बाजार में आ रहे हैं जो कि पुराने इनवर्टर से काफी बेहतर है। जब हम सोलर पैनल लगाते हैं तो उसी हिसाब से इनवर्टर लेते हैं और आगे चलकर जब पैनल का संख्या बढ़ाते हैं तो फिर इनवर्टर भी बड़ा लेना पड़ता है।

लेकिन अभी के समय में नए टेक्नोलॉजी से बने हुए इन्वर्टर इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं जिस पर आप कम से कम एवं ज्यादा से ज्यादा पैनल चला सकते हैं और हर बार आपको इनवर्टर बदलने की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए भी आपके हिसाब से हम आपको अच्छा इनवर्टर का सुझाव इस पोस्ट में देंगे।

mysolarurja.com

Best Solar Inverter in India

यहां पर हम UTL और Luminous दोनों कंपनियों के नए टेक्नोलॉजी से बने हुए बेहतरीन दो इनवर्टर के बारे में बताएंगे जो आपके लिए सबसे बेहतर होंगे। इस पोस्ट को पढ़कर आप बड़े ही आसानी से ये पता कर पाएंगे कि आपके हिसाब से आपके लिए कौन सा इनवर्टर बेहतर होगा।

UTL Heliac 3750

UTL Heliac 3750 इनवर्टर में 3 किलोवाट लोड के कैपेसिटी देखने को मिलता है यानी आप इस इनवर्टर से 3 किलो वाट के लोड आसानी से चला सकते हैं। ये इनवर्टर 2 बैटरी के लिए होता है यानी आप 150 एएच के दो बैटरी को इसके साथ लगा सकते हैं और 3 किलो वाट तक का लोड को चला सकते हैं।

ये एक साइन वेव इनवर्टर है और इसके लिए आपको 2 साल तक की वारंटी मिलता है एवं करीब 17 से ₹18000 के आसपास में आपको ये मार्केट में मिल सकता है। लेकिन ध्यान रहे इसे खरीदने से पहले इसका प्राइस जरूर चेक करें क्योंकि समय के साथ दाम कम या ज्यादा होता रहता है।

UTL Heliac 3750 इनवर्टर में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं जैसे इसे कंट्रोल करने के लिए डिस्प्ले दिया गया है एवं कस्टमाइजेशन के लिए कई तरह के बटन दिए गए हैं जिसके जरिए आप इसके अंदर पैरामीटर्स का सेटिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर चलाएं घर का पूरा लोड

UTL Heliac 3750 Features

UTL Heliac 3750 के कई सारे महत्वपूर्ण फीचर्स हैं जिसका लिस्ट नीचे दिया जा रहा है।

inbuid PWM Solar Charge Controller

हैलिक 3750 मॉडल में PWM Solar Charge Controller पहले से ही लगा होता है और इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप डायरेक्ट इनवर्टर पर ही सोलर पैनल लगाकर चला सकते हैं। बाकी कुछ इनवर्टर ऐसे होते हैं जिस पर आप डायरेक्ट अपने घर के उपकरण को नहीं चला सकते हैं उसमें आपको बैटरी लगाने की आवश्यकता होती ही है लेकिन ऐसा इस इनवर्टर में नहीं है।

Multi Color LCD Display

Multi Color LCD Display होने के वजह से इसमें कई सारे अलग-अलग कलर में डिस्प्ले पर लिखा हुआ दिखता है जिसके वजह से आप ये समझ पाते हैं कि अभी इनवर्टर में कौन सा फंक्शन क्या काम कर रहा है। और डिस्प्ले के द्वारा ही आप इसे कंट्रोल भी कर पाते हैं डिस्प्ले में दिए गए बटन के द्वारा इनवर्टर को कंट्रोल करना काफी आसान होता है।

Frequency Available 50 & 60 Hz

Heliac 3750 का Frequency 50 & 60 Hz दिया गया है जो कि काफी फास्ट होता है। इस फ्रीक्वेंसी के वजह से ये इनवर्टर तेजी से चलता है और सोलर पैनल से आ रहे बिजली को कंट्रोल करके आगे कितना सप्लाई देना है इसको ये बहुत ही आसानी से मैनेज करता है।

Multi Charging Stage

Multi Charging Stage का मतलब कि आप इस इनवर्टर को कई तरह से चला सकते हैं यानी सोलर पैनल से भी और ग्रिड से भी। अगर धूप भी नहीं है और बिजली भी नहीं है तो फिर आप इसे जनरेटर से भी चला सकते हैं।

Solar Priority for Load and Battery Charging

हैलिक 3750 मॉडल हमेशा सोलर को Priority देता है चाहे आपके घर का उपकरण चल रहा हो या बैटरी की चार्जिंग हो रही हो, यानी ज्यादा से ज्यादा यूटिलाइजेशन सोलर को ही पहले दिया जाता है।

Pure Sine Wave Output

यह इनवर्टर Pure Sine Wave Output वाला इनवर्टर है इसके चलने से थोड़ा भी आवाज नहीं होता है जैसे कि आपने अन्य कई सारे इनवर्टर देखे होंगे जिसमें बहुत सारा आवाज होता है जिससे शोर मचा रहता है।

Protection: RBP, RSPV, OVL, BL, OBC, HC, IHV

इस इनवर्टर में काफी सारा प्रोडक्शन दिया गया है उदाहरण के लिए overload, battery low, battery high, output sort, battery reverse, over heat, over frequency, under frequency इत्यादि का प्रोटेक्शन होता है।

Compatible with DG as an Input Source

ये इनवर्टर जनरेटर के साथ में भी कंपैटिबल है यानी कि आप इनपुट सोर्स में जनरेटर को भी लगा सकते हैं।

Compatible with IT Load

हैलिक 3750 इनवर्टर IT लोड को भी सपोर्ट करता है तो आप इससे कंप्यूटर या प्रिंटर को भी कनेक्ट करके चला सकते हैं।

Compatible with SMF, Gel and Tubular Battery

और लास्ट में ये इनवर्टर ट्यूबलर जैसे बैटरी को भी सपोर्ट कर लेता है तो आप इस इनवर्टर के साथ इस तरह के बैटरीया को भी लगाकर बैकअप बना सकते हैं।

तो UTL Heliac का ये 10 खास फीचर्स का लिस्ट ऊपर आपने देखा अब हम नीचे Luminous Solarverter के बारे में जानेंगे और उसका फीचर्स भी देखेंगे।

Luminous Solarverter 3kva

Luminous Solarverter इनवर्टर 3 किलो लोड कैपेसिटी के साथ में आता है और इस पर आप 3 किलो वाट तक के सोलर पैनल को आसानी से लगा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इसमें 4 बैटरी का सेट लगाना पड़ता है।

अगर आप कम से कम बैटरी में अपना लोड चलाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए UTL Heliac 3750 सही हो सकता है। लेकिन अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो फिर Luminous Solarverter ही बेहतर होगा क्योंकि इसमें आप 3 किलो वाट के पैनल लगाकर इतना लोड चला सकते हैं।

इस इनवर्टर में VOC रेंज 120V मिलता है इसलिए आप पैनल का कनेक्शन करते समय 2 पैनल को सीरीज में जोड़कर कनेक्ट कर सकते हैं। ये इनवर्टर PW टेक्नोलॉजी का है इसलिए आपको सोलर पैनल का कनेक्शन इस तरह से करना है जिससे कि पैनल से ज्यादा से ज्यादा करंट मिले और सभी बैटरीयां तेजी से चार्ज हो सके।

इस इनवर्टर को चलाने के लिए भी डिस्प्ले दिए गए हैं एवं कस्टमाइजेशन के लिए कई सारे बटन लगे हुए हैं जिसके जरिए आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

Luminous Solar inverter के Features

Luminous Solarverter के कुछ खास फीचर्स का लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं।

  • Smart Solar Optimization
  • user Settable Saving Mode
  • Max Capacity Utilization
  • LCD Display

तो ऊपर दिए गए सभी फीचर्स Luminous Solarverter में दिए गए हैं और ये दोनों ही इनवर्टर अच्छे हैं आप अपने हिसाब से अपना खर्चा एवं बजट के अनुसार इन्हें ले सकते हैं।

इसमें दोनों ही इनवर्टर बेस्ट हैं पहला इनवर्टर उनके लिए है जो कम बजट में 3kva का लोड चलाना है और उनके पास 2 किलो वाट का ही पैनल है वही दूसरा इनवर्टर उनके लिए है जिन्हें ज्यादा बैकअप की आवश्यकता पड़ती है और उनके पास 3 किलो वाट का पैनल उपलब्ध है।

निष्कर्ष

सोलर इंवर्टर सोलर पैनल से आ रहे बिजली को कंट्रोल करने में एवं घर में सभी उपकरण को सप्लाई देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए अपने घर में सोलर लगाते समय खास करके इनवर्टर के बारे में अच्छा तरीका से रिसर्च करने के बाद ही खरीदें ताकि इसके वजह से आपके बैटरी एवं घर में चल रहे है उपकरण पर गलत प्रभाव न पर सके

हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको काफी हेल्प मिला होगा और आपके समस्याओं का समाधान हो गया होगा अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमसे जरूर पूछें।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *