WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
best solar panel in india hindibest solar panel in india hindi

अगर आप Best Solar Panel in India यानी भारत में सबसे अच्छा सोलर पैनल की तलाश में है ताकि साल के 12 महीना आप इन से बिजली प्राप्त करके अपने घर के सभी उपकरणों को प्रॉपर तरीके से चला सके तो ये पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम सबसे बेहतरीन सोलर पैनल के बारे में बताएंगे जो आपके लिए सस्ता भी होगा और बिजली भी सबसे अच्छा बना कर देगा।

अगर आप इस पोस्ट पर आए हैं तो इसका मतलब आपको Panel के बारे में जानकारी चाहिए क्योंकि हम अपने घर पर एक ही बार सोलर लगाते हैं और लगवाने से पहले सबसे अच्छा कंपनी के सोलर पैनल का तलाश करते हैं ताकि हमारा पैसा व्यर्थ ना जाए इसका कारण ये होता है कि सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी ये सभी चीजें खरीदने में के लिए हमें एक अच्छा बजट बनाना पड़ता है।

हम मानते हैं कि सिर्फ एक ही बार सोलर लगाने में ज्यादा पैसा लगता है फिर कई सालों तक हम फ्री में बिजली प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए Solar Panel यानी अगर आप भारत में रहते हैं तो आपको आपके एरिया के हिसाब से कौन सा सोलर पैनल सबसे अच्छा होगा इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए और यही जानकारी हम इस पोस्ट में प्राप्त करेंगे।

www.mysolarurja.com

Best Solar Panel in India

भारत में मुख्य रूप से 4 तरह के सोलर पैनल हमें बाजारों में देखने को मिलते हैं जो इस प्रकार है:-

  • 1. Polycrystalline Solar Panel
  • 2. Mono PERC Solar Panel
  • 3. Half-Cut Solar Panel
  • 4. Bifacial Solar Panel

ये जो 4 तरह के सोलर पैनल के नाम है यह उन में लगे हुए उन टेक्नोलॉजी के सेल के ऊपर डिसाइड किए जाते हैं एवं इन चारों पैनल को भारत में अलग-अलग एरिया एवं ठंड एवं गर्म प्रदेश के हिसाब से इस्तेमाल किए जाते हैं।

आप भारत के किस एरिया एवं प्रदेश में रहते हैं वहां पर वहां का मौसम कैसा होता है उसी हिसाब से हम आपको बताएंगे कि आपके लिए इन चारों में से कौन सा सोलर पैनल सबसे बेस्ट रहेगा।

1. Polycrystalline Solar Panel

Polycrystalline Solar Panel

Polycrystalline Solar Panel देखने में नीले कलर के होते हैं और इसमें अगर आप ध्यान से सोलर सेल को देखेंगे तो बहुत सारे छोटे-छोटे टुकड़े जुड़े हुए दिखेंगे। इन्हें बनाने के लिए सिलिकॉन के क्रिस्टल को आपस में जोड़ा जाता है इसी वजह से इनका मैन्युफैक्चरिंग का प्रोसेस अन्य पैनल से आसान होता है और इसलिए ये अन्य पैनल से सस्ते होते हैं।

Polycrystalline Solar Panel के लिए धूप आवश्यक होता है और इनका कीमत 24 से लेकर ₹28 प्रति वाट होता है यानी अगर आप एक 100 वाट का पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल ले रहे हैं तो फिर 2400 से लेकर ₹2800 के अंदर ये मिल जाएगा लेकिन समय के साथ इनका दाम कम ज्यादा होते रहता है।

अगर आप ऐसा एरिया में रहते हैं जिधर सुबह से शाम तक पूरा धूप मिलता है उदाहरण के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान इत्यादि तो फिर आपके लिए Polycrystalline Solar Panel एक अच्छा रहेगा क्योंकि इन इलाकों में ज्यादातर लोग इन्हीं पैनल का उपयोग करते हैं क्योंकि ये सस्ता भी होता है और अच्छा बिजली भी देता है।

वैसे आप Mono PERC Solar Panel का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन इन पैनल को उन जगहों के लिए बनाया गया है जहां पर धूप कम होता है और यह पैनल Polycrystalline से महंगे भी होते हैं। इसके अलावा आप इन एरिया में बाकी के 2 पैनल Half-Cut Solar Panel और Bifacial Solar Panel का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन ये नया टेक्नोलॉजी का बना हुआ पैनल कुछ ज्यादा ही महंगा होता है वैसे बिजली ये सबसे ज्यादा बनाते हैं।

बाजार में Polycrystalline पैनल ज्यादा से ज्यादा 340 वाट तक का मिल सकता है यानि अगर आप 340 वाट के ज्यादा का पैनल लेना चाहते हैं तो फिर आपको दो या तीन पैनल लेना पर सकता है।

ये भी पढ़ें:- 3 KW Solar Ka Kimat भारत में कितना है

2. Mono PERC Solar Panel

Mono PERC Solar Panel

Mono PERC Solar Panel में सेल का कलर डार्क ब्लू या ब्लैक होता है इसमें सिंगल सिलिकॉन क्रिस्टल से बने Monocrystalline सोलर सेल पर एक रिफ्लेक्टिव लेयर होता है जीसे PERC बोला जाता है और इसका कोटिंग की जाती है जिसका पूरा मतलब Passivated Emitter And Rear Contac है।

Mono PERC Solar Panel में जो सेल लगे होते हैं वो Polycrystalline सोलर पैनल से थोड़ा बेहतर होता है और एक्स्ट्रा कोटिंग के वजह से इस पैनल में हमें सूरज से बन रहे ज्यादा बिजली देखने को मिलता है इसलिए इस तरह के पैनल को पहाड़ी एरिया में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे एरिया के लिए ये एक अच्छा Solar Panel हो सकता है। क्योंकि उधर धुप कम होता है और ये पैनल कम धुप में भी ज्यादा बिजली बनाता है लेकिन ये पैनल थोड़े महंगे होते हैं इसलिए हर तरफ इसका इस्तेमाल नहीं हो पाता है।

अगर Mono PERC Solar Panel के कीमत की बात करें तो इसका कीमत ₹28 से लेकर ₹32 प्रति वाट तक बाजार में मिल सकते हैं और ज्यादा बड़ा से बड़ा पैनल 440 वाट तक का होता है।

ये भी पढ़ें:- Solar Se Mobile Charge Kaise Karen कम खर्च में

3. Half-Cut Solar Panel

Half-Cut Solar Panel

Half-Cut Solar Panel में Mono PERC Solar Panel के सेल को दो भागों में डिवाइड करके या कट करके पैनल को स्प्लिट करके तैयार किया जाता है इससे होता ये है कि सोलर सेल का जो साइज होता है वो काफी छोटा हो जाता है जिससे माइक्रो क्रैक ना के बराबर होते हैं और अगर पैनल का एक भाग छाया में होता है तो भी दूसरे भाग से हमें बिजली मिल रही होती है।

Half-Cut Solar Panel बिल्कुल नए टेक्नोलॉजी से बने होते हैं इसलिए ये ज्यादा बिजली तो बनाते हैं लेकिन इनका कीमत थोड़ा ज्यादा होता है। हाफ कट सोलर पैनल का कीमत ₹32 से लेकर ₹35 प्रति वाट होता है जोकि पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो पैनल से महंगे होते हैं और ज्यादा से ज्यादा 680 वाट तक का पैनल बाजार में देखने को मिल जाएगा।

अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो फिर हाफ कट सोलर पैनल आपके लिए एक अच्छा Panel हो सकता है और बजट कम होने पर पॉलीक्रिस्टलाइन भी सही साबित हो सकता है अगर आपके एरिया में धूप पूरा दिन मिलता है तब।

ये भी पढ़ें:- सोलर सब्सिडी कैसे मिलता है Apply कैसे करें

4. Bifacial Solar Panel

Bifacial Solar Panel

Bifacial Solar Panel एक ऐसा सोलर पैनल है जो दोनों तरफ से बिजली बनाता है इसीलिए इसे अच्छा Solar Panel के लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है क्योंकि अन्य पैनल में आप देखेंगे कि उसका सेल एक ही तरफ होता है और वही धूप के तरफ किया जाता है लेकिन इस नए टेक्नोलॉजी से बने पैनल में दोनों तरफ ही सेल होते हैं इसलिए ये दोनों तरफ से बिजली बनाते हैं।

Bifacial Solar Panel में फ्रंट यानी आगे के तरफ ब्लैक कलर में सेल होते हैं और पीछे के तरफ के सेल ब्लू कलर में होते हैं। इस पैनल में ऐसे सेल का इस्तेमाल किया जाता है जो दोनों तरफ से बिजली बना सके और ये अन्य पैनल से तीस परसेंट तक ज्यादा बिजली बनाते हैं।

अगर आप 600 वाट का एक Bifacial Solar Panel अपने घर पर लगाते हैं तो इससे आपको 800 वाट तक का बिजली मिल सकता है ये पैनल अन्य सोलर पैनल से महंगे होते हैं अगर इनका कीमत का बात करें तो ₹32 से लेकर ₹40 प्रति वाट होता है।

किसी भी सोलर पैनल का कीमत उस एरिया पर भी डिपेंड करता है और आप कितना पैनल ले रहे हैं इस बात पर भी निर्भर करता है इसलिए खरीदने से पहले इसका कीमत वर्तमान में क्या है इसकी जानकारी जरूर ले लें।

कौन सा सोलर पैनल खरीदें?

ऊपर हमने 4 तरह के सोलर पैनल के बारे में बात किया और आप इनमें से कोई सा भी सोलर पैनल अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट कम है और ऐसे एरिया में रहते हैं जहां पर सुबह से शाम तक धूप होता है तो फिर सबसे सस्ता Polycrystalline Solar Panel बिना किसी हिचक के आप खरीद सकते हैं क्योंकि इसी पैनल का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग करते हैं क्योंकि ये सस्ते होते हैं।

और अगर आप पहाड़ी एरिया में रहते हैं जिधर धूप कम से कम होता है तो फिर आप पॉलीक्रिस्टलाइन को छोड़कर बाकी के तीन तरह के जो पैनल है उसमें से कोई सा भी ले सकते हैं क्योंकि ये कम धूप में भी उतना ही बिजली बना देते हैं लेकिन ये थोड़ा महंगे होते हैं।

अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो आप Mono PERC Solar Panel ले सकते हैं चाहे आप भारत के किसी भी कोने में रह रहे हो ये बहुत अच्छी तरह से काम करेगा एवं बादल होने पर भी पूरा बिजली बनाता है लेकिन थोड़ा महंगा जरूर होता है।

ये भी पढ़ें:- सौर ऊर्जा क्या है इसका उपयोग कैसे किया जाता है

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने 2024 में अच्छा Solar Panel in India यानी भारत में सबसे बेस्ट सोलर पैनल आपके एरिया एवं बजट के हिसाब से कौन सा रहेगा और हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने लिए एक अच्छा सोलर पैनल का चुनाव कर लिया होंगे।

अगर अभी भी आपके पास सोलर पैनल से संबंधित कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं एवं इस ब्लॉग को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करके जरूर रखें ताकि सोलर पैनल से संबंधित नई-नई जानकारियां आपको सबसे पहले मिल सके।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

3 thoughts on “Best Solar Panel in India 2024 सबसे अच्छा सोलर पैनल”
  1. Sir1 hp ki submarcibal ko 1 kw panal me vfd se ya inverter se chalau kon sa acha aur sasta padega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *