WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
how to connect solar panel to battery and inverterhow to connect solar panel to battery and inverter

सोलर पैनल को इनवर्टर से इनवर्टर को बैटरी से एवं इनवर्टर से ही घर के सप्लाई के लिए कनेक्शन कैसे करें क्योंकि कुछ लोग ऑनलाइन ये सभी उपकरण अपने घर मंगा तो लेते हैं लेकिन उन्हें कनेक्शन करने नहीं आता है इसलिए वो सभी लोग इस पोस्ट को पढ़कर अपना सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी का आपस में कनेक्शन कर पाएंगे।

अगर आप सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी इन सब को आपस में कनेक्ट करना जानते हैं तो फिर अपने घर पर सोलर लगवाने का खर्चा को बहुत कम कर सकते हैं क्योंकि आपके घर पर आए हुए मैकेनिक जो सोलर पैनल को इंस्टॉल करते हैं उनका पैसा आप बचा पाएंगे।

इसलिए इस पोस्ट को पढ़ें और सोलर पैनल को इनवर्टर से एवं इनवर्टर को बैटरी से और फिर इनवर्टर से निकले हुए आउटपुट तार को घर में अपने उपकरण चलाने के लिए कनेक्शन करने का सभी प्रोसेस को सीखें।

How To Connect Solar Panel To Battery and Inverter

अगर आप अपने घर पर सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी और पैनल को छत पर फिट करने के लिए स्टिल का ढांचा मंगा लिए हैं और इन सब को आपस में कनेक्ट करके अपने घर में सोलर से आ रहे बिजली का सप्लाई करने वाले हैं तो फिर नीचे बताए गए प्रोसेस को पढ़कर सोलर कनेक्शन का तरीका सीखे।

स्टील के ढांचा पर पैनल लगाना

स्टील के ढांचे पर सोलर पैनल

सोलर पैनल को अपने छत के ऊपर फिट करने के लिए हमें पैनल के हिसाब से स्टील का ढांचा लेना होता है जिसके ऊपर नट बोल्ट के सहायता से पैनल को फिट किया जाता है। ये ढांचा भी सोलर पैनल वाले दुकान पर ही मिल जाता है।

सबसे पहले हम स्टील के ढांचे को छत के ऊपर फिट करते हैं नट बोल्ट के द्वारा और उसके बाद उस पर सीमेंट बालु और रोड़ी का मसाला डालते हैं ताकि वो अच्छी तरह से जाम हो जाए और आंधी या तूफान में उंखड़ ना जाए।

अब हम मसाला को सूखने का इंतजार करते हैं सूख जाने के बाद उसके ऊपर पैनल को नट बोल्ट के ही द्वारा फिट कर देते हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 KW Solar Ka Kimat 2023 भारत में कितना है

पैनल से इनवर्टर का कनेक्शन

पैनल से इनवर्टर का कनेक्शन

पैनल से निकले हुए दोनों तार को इनवर्टर में ले जाकर लगा देते हैं। अगर एक से ज्यादा पैनल है तो फिर सबसे पहले पैनल को ही आपस में जोड़ते हैं और सभी पैनल एक दूसरे से कनेक्ट हो जाने के बाद फाइनल जो दो तार बचता है उसे इनवर्टर में लगा देते हैं।

एक पैनल को दूसरे पैनल से जोड़ने के लिए एक खास तरह के सॉकेट आता है जिसके द्वारा एक पैनल को दूसरे पैनल से कनेक्ट करते हैं। ये सॉकेट भी सोलर वाले के यहां ही मिल जाता है जिसके जरिए आप आसानी से सभी पैनल को आपस में कनेक्ट कर पाते हैं और सभी पैनल से निकले हुए तार को जोड़ते हुए सिर्फ दो तार बचता है और इन्ही दो तार को इनवर्टर में जोड़ते हैं।

इनवर्टर से बैटरी का कनेक्शन

इनवर्टर से बैटरी का कनेक्शन

अब हम इनवर्टर से निकले हुए 2 बैटरी के तार को बैटरी में इंसर्ट कर देते हैं जिससे सोलर से आ रहे उर्जा से बैटरी चार्ज हो सके। हम अपने घर में उपकरण के हिसाब से सोलर पैनल ज्यादा लगाते हैं ताकि वो घर के उपकरण को भी चला सके और साथ में बैटरी को भी चार्ज कर सके ताकि रात में उसी बैटरी से आपके घर का उपकरण चल सके।

इनवर्टर से निकले हुए दोनों बैटरी के तार को बैटरी मे नट बोल्ट के द्वारा ही फिट करते हैं क्योंकि बैटरी में दोनों तरफ तार को जोड़ने के लिए नट बोल्ट लगे होते हैं उन नट बोल्ट को खोलकर ही तार को उसमें इंसर्ट करके और नट बोल्ट को टाइट कर दिया जाता है ताकि हिलकर पार्किंग ना हो सके।

ये भी पढ़ें:- Solar Se Mobile Charge Kaise Karen कम खर्च में

इनवर्टर से घर में बिजली सप्लाई

जिस तरह से हम सोलर पैनल के तार को इनवर्टर के इनपुट एरिया में लगाते हैं वैसे ही इनवर्टर के ही आउटपुट एरिया से दो तार निकलता है जिसे हम अपने घर में उपकरण को चलाने के लिए कनेक्शन करते हैं जिससे हमारे घर में लगे टीवी पंखा फ्रीज इत्यादि सोलर से चल सके।

जब हम इनवर्टर के आउटपुट तार को घर में कनेक्शन देते हैं तो हमारा उपकरण सोलर पैनल से ही चलता है लेकिन रात होने पर सोलर बिजली बनाना बंद कर देता है तो उस स्थिति में बैटरी से सप्लाई होने लगता है और इस तरह से दिन में सोलर से हमारा उपकरण चलता है और रात में बैटरी से।

इनवर्टर से अपने घर में बिजली का सप्लाई करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उस बिजली से उन्हीं उपकरण को चलाएं जितना आपका इनवर्टर झेल सके अगर आप बहुत ज्यादा ओवरलोड देंगे तो आपका इनवर्टर खराब भी हो सकता है।

ग्रिड से बैटरी चार्ज करना

अगर आप अपने घर में आवश्यकता से कम पैनल लगाए हैं और वो आपके बैटरी को पूरा चार्ज नहीं कर पाता है तो आप ग्रिड या बिजली से भी अपने इनवर्टर को कनेक्ट कर सकते हैं इससे होगा ये कि एक तरफ आपका बैटरी सोलर से भी चार्ज होगा और दूसरी तरफ जब ग्रिड का बिजली उपलब्ध रहेगा तो उससे भी चार्ज होगा इसमें आपके बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है।

बहुत से लोग ऐसे ही करते हैं उनके घर में बहुत ज्यादा उपकरण होते हैं और उतना वो पैनल नहीं लगवा पाते हैं तो इस स्थिति में वो अपने इनवर्टर को ग्रिड से कनेक्ट कर देते हैं इससे होता ये है कि सोलर से जितना बिजली बनता है उतना इस्तेमाल होता है और रात के लिए आपका बैटरी ग्रीड से चार्ज हो जाता है।

आजकल सोलर इनवर्टर इस तरीके से डिजाइन किए जा रहे हैं जो सोलर पैनल से भी बिजली को लेकर बैटरी को चार्ज कर सके और ग्रीड से भी बिजली लेकर बैटरी को चार्ज कर सके इसके लिए इनवर्टर में एक ग्रिड में लगाने के लिए प्लग होता है जिसे हम अपने बिजली के बोर्ड में इंसर्ट कर देते हैं।

जिस तरह से घरों में इनवर्टर लगे होते हैं जो बिजली होने पर बैटरी को चार्ज करते हैं ताकि जब बिजली कटे तो बैटरी से घर के उपकरण चल सके वैसे ही आजकल के सोलर इनवर्टर आते हैं वो ग्रिड से भी बैटरी को चार्ज करते हैं और सोलर पैनल के बिजली से भी बैटरी को चार्ज करते हैं।

ये भी पढ़ें:- सोलर सब्सिडी कैसे मिलता है Apply कैसे करें

आकाशीय बिजली से पैनल को सुरक्षित करें

कई बार बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली घरों पर गिरता है अगर आप अपने छत पर सोलर पैनल लगवा रखे हैं तो उस पैनल पर भी आकाशीय बिजली गिर सकता है और को भी खराब कर सकता है एवं घर में चल रहे उपकरण भी खराब हो सकते हैं।

अपने सोलर पैनल को आकाशीय बिजली से बचाने के लिए एक खास तरह के उपकरण आते हैं जिसे सोलर पैनल के पास ही उचाई पर लगा दिया जाता है जिससे आकाशीय बिजली गिरे तो वो उपकरण बिजली को अपने अंदर सोख लेवे।

इससे आपका सोलर पैनल भी आकाशीय बिजली से बचता है और घर के उपकरण भी खराब होने से बच जाते हैं। ये उपकरण वहीं मिलेंगे जहां से आप सोलर पैनल खरीदते हैं।

ये भी पढ़ें:- घर के लिए सोलर पैनल कितना खर्चा आएगा

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में हमने जानने की कोशिश किया कि Solar Panel To Battery and Inverter यानी सोलर पैनल को इनवर्टर एवं इनवर्टर से बैटरी और इनवर्टर से ही घर में सप्लाई के लिए कनेक्शन कैसे करें हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको इस काम में काफी हेल्प मिला होगा।

अगर अभी भी आपके पास Solar Connection से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे लिख कर हमें बताएं और इस ब्लॉग के सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन पाने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

2 thoughts on “How To Connect Solar Panel To Battery and Inverter 2024”
  1. We are Gplocean, a site that provides over 2500 premium plugins and themes that are completely free to download. We’re sure to have some thing you like! We expect that you check out our site and e might be useful to you.

  2. I have 3kw on grid solar roof top system. I want to convert it into hybrid system with batteries.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *