WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
10 hp solar submersible pump price with subsidy10 hp solar submersible pump price with subsidy

10 एकड़ तक जमीन वाले किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए 10 HP Submersible पंप लगवाते हैं लेकिन बिजली से चलने पर काफी खर्च आता है, इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप अपने 10 एचपी Submersible पंप को सोलर से चलाने के लिए कितना पैनल लेंगे और सबमर्सिबल पंप एवं सोलर पैनल और कंट्रोलर इन सब का कुल कितना खर्चा होगा साथ ही साथ सरकार से सब्सिडी कितना मिलता है और सब्सिडी काटकर हमें कितना पेमेंट करना पड़ता है इसके लिए इस पोस्ट को गौड़ से पढ़ें और समझे।

10 HP सबमर्सिबल पंप किसके लिए है

10 एचपी सबमर्सिबल पंप उन किसानों के लिए है जिनके पास 10 एकड़ तक जमीन है 5 एकड़ जमीन वाले भी इस पंप को ले सकते हैं लेकिन ये पंप ज्यादा से ज्यादा 10 एकड़ तक जमीन को आसानी से सिंचाई कर सकता है। कम जमीन वाले किसान इससे कम पावर का मोटर लेते हैं उदाहरण के लिए 5 HP 7 HP इत्यादि।

लेकिन ध्यान रहे सबमर्सिबल पंप ही ज्यादा गहराई से पानी निकाल पाता है अगर आप मोनोब्लॉक पंप लेते हैं तो फिर ये ज्यादा गहराई से पानी नहीं खींच पता है ऐसा कई लोगों ने बताया है। ऐसा माना जाता है कि मोनोब्लॉक पंप 20 से 30 फीट की गहराई से पानी निकाल पाता है लेकिन 10hp सबमर्सिबल पंप 100 फीट तक गहराई से पानी निकाल लेता है।

10 HP Submersible Pump Full Setup

वाटर पंपसोलर पैनलचार्ज कंट्रोलरPanel VOCशॉर्ट सर्किट करंट
10 HP सोलर सबमर्सिबल पंप10 किलो वाट पैनल10 hp कंट्रोलर VFD45.909.64 एंपियर
एक पीस340 वाट के 28 पीसएक पीससिंगल पैनल मेंसिंगल पैनल में

10 HP Submersible Pump को सोलर पैनल से चलने के लिए आपके पास ₹340 वाट के 28 पैनल होने चाहिए ये पैनल 45.90 VOC के होते हैं इन पैनल के शॉर्ट सर्किट करंट 9.64 एंपियर होते हैं।

10 HP Submersible Pump के साथ में 10 एचपी का ही VFD होता है एवं इसके साथ में एक MCV बॉक्स भी होता है। पैनल को GI स्टील स्ट्रक्चर के ऊपर फिट किया जाता है ताकि दिन में जरूरत पड़ने पर सूरज के तरफ इसे धक्का मार कर घुमाया जा सके।

जब आप 10 एचपी सबमर्सिबल पंप को पूरा सेटअप के साथ में लेते हैं जैसे सोलर पैनल, चार्ज कंट्रोलर एवं मोटर तो साथ में जीआई स्टील स्ट्रक्चर भी मिलता है इसका प्राइस अलग से जुड़ता है लेकिन अगर ये सभी उपकरण आपको सब्सिडी के तहत मिलता है तो 75 परसेंट तक आपका पैसा बच जाता है क्योंकि ₹100 में ₹75 सरकार के तरफ से सब्सिडी मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:- 4 HP Submersible Pump सोलर से चलाएं

10 HP सबमर्सिबल पंप के साथ सब्सिडी कितना मिलता है

ज्यादातर किसान पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर सबमर्सिबल पंप एवं पैनल पर 75 परसेंट तक की सब्सिडी लेते हैं लेकिन इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है जब आपका नंबर आता है तभी आपको सब्सिडी मिलने की संभावना बनती है।

10 एचपी सबमर्सिबल वॉटर पंप सोलर पैनल और चार्ज कंट्रोलर के साथ लगवाने में लगभग 5,60,000 लाख रुपए का खर्च आता है जिसमें अगर आप किसी भी योजना के तहत सरकार से सब्सिडी लेते हैं तो करीब आपको 75 परसेंट के आसपास सब्सिडी मिल जाता है यानी आपको सिर्फ 160000 रुपए भरना पड़ता है बाकी के पैसे सब्सिडी में चला जाता है।

एक बार किसान रजिस्ट्रेशन करके अपना फीस भर देते हैं और बाकी के सारा काम सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी करती है वही लोग आपके एड्रेस पर आकर सोलर पैनल चार्ज कंट्रोलर मोटर इत्यादि इंस्टॉल करते हैं।

रजिस्ट्रेशन करते समय आपके पास कई सारे कंपनियों का लिस्ट मिलेगा आप जिस भी कंपनी से सोलर और सबमर्सिबल पंप लगवाना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं फिर बाद में वही कंपनी आपके एड्रेस पर आकर मोटर, सोलर पैनल और चार्ज कंट्रोलर इंस्टॉल करने का काम करती है।

पोर्टल पर जो भी सोलर कंपनियों का लिस्ट होता है वो सरकार द्वारा अप्रूव किया हुआ कंपनी होती है और किसान को हाई क्वालिटी का सोलर पैनल दिया जाता है ताकि सबमर्सिबल भर के पानी दे सके और किसानों को कोई दिक्कत ना आवे।

पीएम कुसुम योजना के तहत 10 HP पर सब्सिडी

पीएम कुसुम योजना केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों का संयुक्त योजना है इस योजना के तहत किसानों को 75% तक का सब्सिडी दिया जाता है और किसान को सिर्फ 25 परसेंट देना होता है।

इसके लिए किसान को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपने पसंद के सोलर कंपनी को चुनने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होता है जब इस योजना में आपका चुनाव हो जाता है तो 1 से 2 महीने के अंदर आपके एड्रेस पर सबमर्सिबल पंप और पैनल इंस्टॉल कर दिए जाते हैं।

इसमें किसान को बोड़ का धुलाई करके पूरी तरह से रेडी करके देना होता है और फिर सोलर कंपनी सबमर्सिबल एवं पैनल का इंस्टॉलेशन का पूरा काम करती है यहां तक की सेटअप करने के बाद मोटर से पानी चला कर भी कंपनी वाले देते हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 से 10hp सोलर वाटर पंप पैनल के साथ लगाने का कुल खर्च

AC Pump vs DC Pump क्या फर्क होता है

DC Pump

  • सोलर से चलाते समय कम धूप में भी पूरा पानी देता है।
  • सुबह थोड़ा सा धूप निकलते ही पानी देना शुरू कर देता है और शाम को लेट तक पानी देता है।
  • डीसी पंप का फायदा ये होता है कि इसमें ऊर्जा आते ही ये पानी देना शुरू कर देता है इसको एसी से डीसी में कन्वर्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • डीसी पंप थोड़ा महंगा जरूर होता है लेकिन कम ऊर्जा में भी पूरा पानी निकालता है।
  • उतना ही पैनल में DC Pump में ज्यादा पानी मिल जाता है लेकिन AC में पानी कम मिलता है।

AC Pump

  • AC पंप में अल्टरनेट करंट होता है इसलिए ये कम धूप में पानी नहीं उठा पाता है।
  • AC पंप सोलर से आ रहे ऊर्जा को पहले DC में कन्वर्ट करता है इस वजह से ये ऊर्जा का ज्यादा खपत करता है।
  • यह डीसी पंप के तुलना में थोड़ा सस्ता होता है लेकिन ऊर्जा ज्यादा खाता है।
  • DC Pump के तुलना में AC Pump पानी कम दे पाता है क्योंकि ये पहले एसी करंट को डीसी में कन्वर्ट करता है जिसमें ऊर्जा की खपत हो जाती है।

वाटर पंप दो तरह के होते हैं एक AC और दूसरा DC अगर प्रेशर की बात करें तो DC पंप AC पंप से भी ज्यादा पानी देता है और इस पंप को सोलर से चलाते समय अगर धूप कम भी रहता है तो भी पानी पूरा देता है और सबसे अच्छी बात ये होती है कि डीसी पंप सुबह जल्दी चालू हो जाता है यानी थोड़ा सा धूप होते ही पानी उठाने शुरू कर देता है एवं शाम को लेट तक पानी देता रहता है।

लेकिन वहीं पर AC Pump कम धूप में पानी नहीं दे पाता है क्योंकि ये सबसे पहले AC करंट को डीसी करंट में कन्वर्ट करता है जिसमें ऊर्जा की खपत हो जाती है इसलिए इस पंप को पूरा ऊर्जा चाहिए होता है तभी ये पूरा पानी दे पाता है वैसे ये डीसी के तुलना में सस्ता जरूर होता है।

नॉर्मल कंट्रोलर VS यूनिवर्सल कंट्रोलर

कंट्रोलर भी दो तरह के होते हैं पहला नॉर्मल कंट्रोलर और दूसरा यूनिवर्सल कंट्रोलर, नॉर्मल कंट्रोलर में आप सिर्फ अपना वाटर पंप को ही चला पाएंगे लेकिन अगर आपके पास यूनिवर्सल कंट्रोलर है तो आप इससे वाटर पंप के साथ में अन्य उपकरण भी चला पाएंगे जैसे आटा चक्की, डीप फ्रीजर, घास काटने वाली मशीन इत्यादि इस तरह के तीन फेस वाला उपकरण को यूनिवर्सल कंट्रोलर से चलाया जा सकता है।

आप अपने 10 HP सबमर्सिबल पंप के लिए भी यूनिवर्सल कंट्रोलर ही मंगवायें ताकि सबमर्सिबल के साथ में अन्य तीन फेस वाला उपकरण को भी चला पाए।

मोनोब्लॉक vs सबमर्सिबल पंप

मोटर दो तरह के होते हैं पहला मोनोब्लॉक और दूसरा सबमर्सिबल पंप, अगर आपके क्षेत्र में 30 फीट के गहराई तक पानी आ जाता है तो फिर आपको मोनोब्लॉक पंप लेने की आवश्यकता है लेकिन अगर 30 फीट से लेकर 320 फीट तक के गहराई में पानी है तो फिर आपको सबमर्सिबल पंप लेने की आवश्यकता है।

मोनोब्लॉक पंप ज्यादा गहराई से पानी उठा नहीं पाते हैं इसलिए ज्यादा गहराई वाले क्षेत्र में सबमर्सिबल पंप लगाया जाता है लेकिन इसमें भी अलग-अलग वैरायटी होते हैं 50 फीट की गहराई से पानी निकालने के लिए अलग सबमर्सिबल पंप होता है 100 फीट के गहराई से पानी निकालने के लिए अलग होता है इसमें वोल्टेज की कमी या ज्यादा होती है।

10 HP सबमर्सिबल पंप में कितना इंच का बोड़ होना चाहिए

10 एचपी सबमर्सिबल पंप को डालने के लिए आपका बोरिंग कम से कम 8 इंच में होना चाहिए अगर आपके पास 8 इंच में बोरिंग नहीं है तो फिर अलग से करवाना पड़ सकता है।

10 HP Submersible Pump Price & Subsidy

उपकरणकीमत, बिना सब्सिडी केकीमत, सब्सिडी के साथ
10hp Pump, Solar Panel, Controller₹5,60,000 लगभग₹1,40,000

10 HP सोलर सबमर्सिबल पंप सोलर पैनल एवं कंट्रोलर के साथ में बिना सब्सिडी का अनुमानित कीमत 5 से 5.5 लाख रुपए के आसपास होता है लेकिन जब सरकार एवं राज्य सरकार इसमें अपना सब्सिडी देती है तो फिर ये घट के सिर्फ 140000 रुपए पर आ जाता है यानी आपको सिर्फ एक छोटा सा अंश पेमेंट करना होता है बाकी सरकार सब्सिडी अनुदान दे देती है।

अब देखना ये है कि आप सब्सिडी के लिए एलिजिबल हैं या नहीं इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां पर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जांचे और देखें कि आप इसके लिए एलिजिबल है या नहीं अगर एलिजिबल हैं तो फिर आपको भी 75% का सब्सिडी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- 5 HP Solar Water Pump सब्सिडी के साथ कितना खर्चा आएगा

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *