इस पोस्ट में 3hp से लेकर 10hp सोलर वाटर पंप के बारे में सभी जानकारी बताई गई है जैसे इनके लिए Solar Panel कितना लगेगा टोटल खर्चा कितना होगा एवं सरकार के द्वारा मिल रहे Subsidy को काटकर हमें कितना पैसा देना होगा इन सभी बातों की जानकारी विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
खेती करने वाले किसान भाई अपने खेतों में सिंचाई करने हेतु Water Pump लगाते हैं लेकिन वो बिजली से चलता है और बिजली का बड़ा-बड़ा बिल आता है, वहीं अगर वो बिजली के बजाय अपने वाटर पंप को Solar Panel से चलाएं तो इससे उनके पैसे का बचत भी होगा और साथ ही पर्यावरण का भी बचत होगा।
अगर आपके पास कम खेत होता है तो आप छोटा मोटर लगते हैं यानी 3hp, 4hp इत्यादि लेकिन वही अगर आपके पास ज्यादा खेत होता है तो फिर आप बड़ा मोटर लगाते हैं उदाहरण के लिए 10hp इसलिए हमने इस पोस्ट में छोटा से लेकर बड़ा मोटर तक का खर्च एवं सब्सिडी की सभी जानकारी बताई है।
3 से 10hp सोलर वाटर पंप पैनल के साथ लगाने का कुल खर्च
अब आगे का पोस्ट में हम 3hp से शुरुआत करके 10hp तक Solar Water Pump के बारे में जानकारी देना शुरू करेंगे और इसे पढ़कर आप अपने खेतों की सिंचाई के लिए सोलर वाटर पंप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
3HP Solar Water Pump
3hp सोलर वाटर पंप उन किसान भाइयों के लिए होता है जिनके पास खेत कम होता है और इसे लगाने में खर्च भी कम लगता है तो अगर आपको यही पंप लेना है तो फिर आगे इसके बारे में अन्य जानकारी पढ़ें।
3hp सोलर वाटर पंप को चलाने के लिए लगभग 3 किलो वाट सोलर पैनल का आवश्यकता होता है इसके लिए आप 330 वाट का 10 पैनल ले सकते हैं और ये कुल मिलाकर 3300 वाट होता है।
इतना पैनल से आपका 3 एचपी सोलर वाटर पंप सुबह से लेकर शाम तक अच्छा पानी देता रहेगा जब तक धूप उपलब्ध होगा, धूप कम होने पर ये पानी भी कम देगा एवं धूप बंद हो जाने पर मोटर बंद हो जाया करेगा।
ये भी पढ़ें
- 5 HP Solar Water Pump सब्सिडी के साथ कितना खर्चा आएगा
- 3hp Solar Water Pump System Price & Full Details
- 1 hp सबमर्सिबल के लिए सोलर पैनल इनवर्टर बैटरी
- 7.5HP Solar Pump System Panel Controller की सभी जानकारी
3 किलोवाट का कंट्रोलर
पैनल के साथ में एक 3 किलो का कंट्रोलर भी लेना होगा क्योंकि सोलर पैनल से आ रहे बिजली को ये कंट्रोलर कंट्रोल करके मोटर में सप्लाई देगा।
क्योंकि अगर आप डायरेक्ट सोलर पैनल के तार को मोटर में लगाते हैं तो फिर धूप कम ज्यादा होने पर बिजली का आवागमन कम ज्यादा होगा और इससे आपका मोटर खराब हो सकता है।
खर्चा कितना लगेगा
3 किलो वाट सोलर पैनल के साथ में एक 3 किलो वाट इन्वर्टर एवं इसमें लगने वाला तार और अन्य उपकरण का कुल खर्च 170000 रुपए से शुरुआत हो सकता है।
समय-समय पर सोलर पैनल एवं इनवर्टर के दाम में उतार-चढ़ाव हो सकता है इसलिए इसे खरीदने से पहले मूल्य को चेक कर लिया करें।
उपकरण | Unit |
---|---|
Solar Panel | 3 किलो वाट पैनल |
solar controller | 3 किलो वाट इन्वर्टर |
Total Cost | 170000 रुपए से शुरुआत |
5hp Solar Water Pump
5hp Solar Water Pump को चलाने के लिए आपके पास 5 किलो वाट सोलर पैनल होना चाहिए इसके लिए आप 330 वाट का 16 पैनल ले सकते हैं।
पैनल के बिजली को कंट्रोल करने के लिए 15 किलोवाट का कंट्रोलर भी लेना होगा और सोलर एवं कंट्रोल कार का कुल खर्चा 270000 रुपए से शुरुआत हो सकता है।
ध्यान रहे 5 किलो वाट से कम पैनल ना लें एक दो पैनल ज्यादा हो जाए तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कम नहीं होना चाहिए नहीं तो आपका मोटर सही तरीके से पानी नहीं उठा पाएगा।
उपकरण | Unit |
---|---|
Solar Panel | 3 kw Solar Panel |
solar controller | 3 kw Solar Controller |
Total Cost | 270000 रुपए से शुरुआत |
7.5hp Solar Water Pump
7.5hp Solar Water Pump को अच्छा तरह से चलने के लिए 7.5 से 8 किलोवाट का पैनल ले आए इसके लिए आप 330 वाट का 24 पैनल मंगा सकते हैं एक दो पैनल ज्यादा भी मंगा सकते हैं लेकिन कम करने पर पानी में कमी हो सकता है।
साथ ही कंट्रोलर भी अनिवार्य है, अब इसमें पैनल एवं कंट्रोलर का कुल खर्च ₹400000 से शुरुआत हो सकता है। ये उन किसान भाइयों के लिए है जिनके पास खेत थोड़ा ज्यादा है।
उपकरण | Unit |
---|---|
Solar Panel | 8 kw Solar Panel |
solar controller | 8 kw Solar Controller |
Total Cost | 400000 रुपए से शुरुआत |
10hp Solar Water Pump
अगर आप अपने खेतों की सिंचाई के लिए 10hp सोलर वाटर पंप लेकर आए हैं तो इसके लिए आप 10 से 10.50 किलोवाट पैनल का जुगाड़ कर लें इसके लिए 330Watt का 32 पैनल लिया जा सकता है।
जैसे कि आपको पता है ही इसमें भी कंट्रोलर आपको लेना ही पड़ेगा और सोलर पैनल एवं कंट्रोलर का कुल खर्च 450000 हजार रुपए से शुरुआत हो सकता है।
नोट: ध्यान रहे ऊपर हमने पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का खर्चा बताया है अगर आप मोनोक्रिस्टलाइन या अन्य टेक्नोलॉजी से बने हुए पैनल लेते हैं तो वो और भी ज्यादा महंगा मिलता है वैसे अधिकतर किसान भाई पाॅली क्रिस्टलाइन के पैनल ही खरीदते हैं।
उपकरण | Unit |
---|---|
Solar Panel | 10 kw Solar Panel |
solar controller | 10 kw Solar Controller |
Total Cost | 450000 रुपए से शुरुआत |
अन्य उपकरण
सोलर वाटर पंप एवं पैनल के अलावा भी अन्य उपकरण होते हैं जैसे पैनल के लिए लोहे का ढांचा एवं एक्स्ट्रा तार और तार को जोड़ने वाले सॉकेट इत्यादि।
लोहे का ढांचा आपको ऑर्डर देकर बनवाना पड़ सकता है इसके लिए पहले आप सोलर पैनल मंगा लें और फिर वेल्डर को बुलाकर लोहे का ढांचा बनाने के लिए आर्डर दे सकते हैं।
बना बनाया सोलर स्ट्रक्चर खरीदने पर ज्यादा पैसा लग सकता है लेकिन अगर आप ऑर्डर देकर बनवाते हैं तो मजबूत भी बनेगा और कम पैसे में भी हो सकता है।
सब्सिडी कितना मिलेगा
बहुत से लोग कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल एवं सोलर पंप के लिए आवेदन करते हैं तो अगर उसमें आपका नंबर लग जाता है तो फिर 70% तक का सब्सिडी देखने को मिलता है।
70 परसेंट का मतलब ये हुआ कि अगर सोलर पंप एवं सोलर पैनल में कुल खर्च एक लाख रुपए लगता है तो फिर 70000 रुपए सब्सिडी में चला जाएगा और आपको सिर्फ ₹30000 ही देना पड़ेगा।
लेकिन ध्यान रहे सभी राज्यों में सब्सिडी एक जैसा नहीं होता है बल्कि अलग-अलग हो सकता है इसलिए आप अपने राज्य में सब्सिडी का रेट का पता लगा लें।
Installation Cost
अगर आप किसी डीलर से सोलर वाटर पंप एवं सोलर पैनल लेते हैं तो फिर उन्हीं के आदमी आपका एड्रेस पर इंस्टॉलेशन का काम करते हैं और उसका चार्ज वो अलग से ले सकते हैं।
लेकिन अगर आप ऑनलाइन वॉटर पंप एवं सोलर पैनल मंगाते हैं तो फिर इसके इंस्टॉलेशन के लिए आपको अलग से मैकेनिक बुलाना पड़ सकता है और वो अपने हिसाब से इसका चार्ज कर सकते हैं।
वैसे आप अपने अगल-बगल उन किसान भाइयों से भी संपर्क कर सकते हैं जो पहले से सोलर वाटर पंप लगा रखे हैं वो आपको इंस्टॉलेशन में मदद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 2hp DC Solar Water Pump Monoblock Panel Inverter Price
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने 3hp से लेकर 10hp तक के सोलर वाटर पंप एवं इसमें लगने वाले सोलर पैनल कंट्रोलर और अन्य उपकरण के बारे में सभी जानकारियां देते हुए इनका खर्च एवं सब्सिडी की भी बात की है।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपके सोलर वाटर पंप से जुड़े सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा लेकिन अगर अभी भी आपके पास कुछ पूछने के लिए है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर आए और अपना सवाल लिखें।
mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।
Is subsidy available for farmers of Tarn Taran Punjab for solar water pumps of 7.5 hp
5 एचपी के सोलर पंप की क्या रेट है राजस्थान भीलवाड़ा शाहपुरा के निवासी हैं और सब्सिडी कुसुम योजना में सब्सिडी कैसे मिलेगी उसकी संपूर्ण जानकारी