solar water heater in hindisolar water heater in hindi

इस पोस्ट में बताया गया है कि सोलर वाटर हीटर या इसे सोलर गीजर भी बोल सकते हैं ये क्या होता है, ये कैसे काम करता है, इसका इंस्टॉलेशन प्रोसेस क्या है, इसकी वारंटी कितनी होती है और सोलर वाटर हीटर खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए एवं क्या इसे खरीदना चाहिए या नहीं।

इन सभी बातों की जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से दी जा रही है तो अगर आप भी एक सोलर वाटर हीटर खरीदने जा रहे हैं तो इस पोस्ट को पढें समझे और फिर फैसला करें कि ये आपके लिए सही होगा या नहीं।

सोलर वाटर हीटर क्या है?

सोलर वाटर हीटर क्या है

सोलर वाटर हीटर या सोलर गीजर नाम से ही पता चल जाता है कि ये सूर्य से ऊर्जा लेकर पानी को गर्म करने का काम करता है शायद आप बिजली से चलने वाला पानी गर्म करने का राॅड अपने घर में इस्तेमाल किए होंगे क्योंकि नहाने के लिए सभी उस राॅड का इस्तेमाल करके बाल्टी में रखा हुआ पानी को गर्म करते हैं।

इसी तरह सोलर वॉटर हिटर पानी को गर्म करता है ताकि आप उस गर्म पानी का इस्तेमाल कर सके लेकिन इसमें अच्छी बात ये है कि यहां पर बिजली का खर्चा नहीं होता है ये सुर्य से एनर्जी लेकर काम करता है जबकि बिजली वाला राॅड चलाते समय बहुत ज्यादा बिजली की खर्चा होती है।

सोलर वाटर हीटर कैसे काम करता है?

सोलर वाटर हीटर कैसे काम करता है

सोलर वाटर हीटर में एक पानी की टंकी होती है जिसके अंदर इंसुलेशन किया हुआ होता है टंकी से सोलर कलेक्टर्स को जोड़ा गया होता है यही कलेक्टर्स सूरज से गर्मी लेकर टंकी में रखे हुए पानी को गर्म करते हैं।

टंकी में पड़े हुए पानी धीरे-धीरे करके सोलर कलेक्टर्स के पाइप में आते हैं और सूरज के रोशनी से गर्म होकर वापस टंकी में जाते हैं और फिर ये चक्र चलता रहता है ऐसे करके सौर ऊर्जा से पानी गर्म किया जाता है।

सोलर वाटर हीटर में बिजली का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं होता है, टंकी से होते हुए पानी सोलर कलेक्टर्स में अपने आप आता है और फिर वापस टंकी में जाता है।

अब आपको लग रहा होगा की टंकी की ऊंचाई ज्यादा होती है और सोलर कलेक्टर्स जो पाइप होते हैं वह नीचे की तरफ होते हैं तो फिर टंकी से पानी पाइप में आ तो जाएगा लेकिन वापस कैसे जाएगा।

तो इसका जवाब ये है कि टंकी से ट्यूब में पानी बहुत ही आसानी से आ जाता है और फिर वो सूरज से गर्मी लेकर गर्म होता है और आपको पता ही होगा कि गर्म पानी की डेंसिटी कम होती है इसलिए वो वापस टंकी में यानी ऊंचाई के तरफ जाने लगता है और जब गर्म पानी वापस ऊपर से टंकी में जाता है तो फिर नीचे से ठंडा पानी ट्यूब में आते हैं।

उदाहरण के लिए जब आप गैस चूल्हे के ऊपर गिलास में पानी गर्म करने के लिए चढ़ाते हैं तो आपने देखा होगा की सबसे पहले ऊपर वाले पानी गर्म होता है और फिर बाद में नीचे का पानी गर्म होता है यही काम सोलर वाटर हीटर में भी चलता है जिसके वजह से ट्यूब में पड़े पानी गर्म होकर टंकी में जाते हैं और टंकी से ठंडा पानी नीचे से ट्यूब में आता है।

ये भी पढ़ें:- 3 से 10hp सोलर वाटर पंप पैनल के साथ लगाने का कुल खर्च सब्सिडी काटकर

सोलर वाटर हीटर कितने तरह के होते हैं?

सोलर वाटर हीटर कितने तरह के होते हैं

सोलर वाटर हीटर दो तरह के होते हैं।

1. ETC (Evacuated Tube Collectors)

ETC यानी Evacuated Tube Collectors का प्राइस कम होती है यानी ये सस्ता होता है एवं हिट भी ज्यादा करता है यानी इसमें पानी भी जल्दी गर्म होती है साथ ही इसका मेंटेनेंस भी अच्छा होता है आप इसके लिए खुद ही से क्लेम कर सकते हैं।

ETC वाटर हीटर की साफ सफाई भी बहुत ही आसानी से हो जाता है।

2. FPC (Flat Plate Collectors)

अब अगर FPC यानी Flat Plate Collectors की बात करें तो इसका लाइफ बहुत ज्यादा देखा गया है यानी ये ज्यादा दिन तक चलता है एवं ETC के ही तरह इस हीटर में भी हिट यानी गर्म करने का शक्ति ज्यादा होता है यानी कि आप दोनों में से कोई सा भी वाटर हीटर को ले सकते हैं।

Water Heater Installation Process

Water Heater Installation Process

जिस तरह से आप अपने घर पर सोलर पैनल छत के ऊपर साउथ फेसिंग डायरेक्शन में लगाते हैं वैसे ही सोलर वाटर हीटर को भी इसी डायरेक्शन में रखा जाता है ताकि ये सूरज से ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा लेकर पानी को तेजी से गर्म कर सके।

सोलर वाटर हीटर को छत पर रखते समय एक बात का ध्यान रखें की इसका टंकी एवं वाटर हीटर को एक लेबल में ना रखें बल्कि टंकी को कम से कम 3 से 4 फीट की ऊंचाई पर रखें तभी ये सही तरीके से पानी को गर्म कर पाएगा।

ये भी पढ़ें:- 5 HP Solar Water Pump सब्सिडी के साथ कितना खर्चा आएगा

सोलर वाटर हीटर की सुरक्षा कैसे करें?

सोलर वाटर हीटर की सुरक्षा कैसे करें

जिस तरह से हमें अपने घर के छत पर लगे हुए सोलर पैनल की सुरक्षा करनी होती है वैसे ही सोलर वाटर हीटर की भी सुरक्षा करना होता है क्योंकि ये माहंगे होते हैं और टूट या फूट जाने पर इसकी वारंटी भी नहीं मीलती है।

जिस तरह से सोलर पैनल के ऊपर मोटा शीशा लगा होता है उसकी सुरक्षा के लिए वैसा ही सोलर वाटर हीटर के ट्यूब में भी टेंपल ग्लास लगे होते हैं जिसके वजह से उसकी सुरक्षा होती है लेकिन उसके ऊपर कोई नुकीली चीज पत्थर या ईट गिरने पर वो टूट सकता है।

आपका सोलर वॉटर हिटर टूटने फूटने से बचने के लिए इसे आप लोहे का जाल से घेर सकते हैं इससे होगा ये की इसके ऊपर बंदर भी नहीं कुद पाएगा और इंट एवं पत्थर से भी सुरक्षित बना रहेगा।

वाटर हीटर की मेंटेनेंस

जैसे हम अपने सोलर पैनल की सफाई कपड़ा से समय-समय पर करते रहते हैं वैसे ही सोलर वॉटर हिटर को भी समय-समय पर सफाई करना होता है क्योंकि इसके ऊपर अधिक मात्रा में धूल जम जाएगा तो फिर ये पानी को गम नहीं कर पाएगा।

कई बार वाटर हीटर के ट्यूब में नमक जम जाता है इसलिए ट्यूब को खोलकर भी अंदर जमे हुए नमक एवं कचरा की सफाई समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि ये प्रॉपर तरीके से काम करता रहे।

वाटर हीटर के ट्यूब के अंदर जमे हुए नमक एवं कचरा की सफाई एक बार हो जाने पर तीन से चार साल की फुर्सत हो जाती है ऐसा नहीं है कि इसे आपको बार-बार साफ करना है।

गर्मियों के मौसम में क्या करें?

गर्मियों के मौसम में हमें गर्म पानी की आवश्यकता नहीं रह जाती है इसलिए सोलर वाटर हीटर के टैंक को कपड़े से ढक दिया करें। क्योंकि गर्मियों के मौसम में टेंपरेचर 40 से 45 डिग्री तक चला जाता है और ऐसे में वाटर हीटर के टैंक के अंदर का पानी का टेंपरेचर 70 से लेकर 100 डिग्री तक हो सकता है।

टैंक के अंदर के पानी का टेंपरेचर बहुत ज्यादा बढ़ने पर ये वाटर हीटर को खराब भी कर सकता है इसलिए गर्मी के मौसम में इसे कपड़ा से ढक के रखें ताकि ये अंदर के पानी को गर्म ना कर सके।

सोलर वाटर हीटर खरीदते समय रखें इन बातों पर ध्यान

सोलर वाटर हीटर खरीदते समय कुछ बातों के ऊपर ध्यान रखना चाहिए जिससे आप एक सही हीटर का चुनाव कर सकें।

1. Tank Material

वाटर हीटर खरीदते समय सबसे पहला ध्यान हमें टैंक में लगे हुए मैटेरियल के ऊपर देना होता है। वाटर हीटर का टैंक लोहे का बना होता है और उसके ऊपर Galvanized Iron का परत चढ़ा होता है फिर उसके ऊपर स्टेनलेस स्टील होती है और इन तीनों पदार्थ को मिलाकर वाटर हीटर का टैंक को बनाया जाता है।

2. Warranty चेक करें

दूसरा ध्यान देने वाली बात वारंटी होती है वैसे तो कोई भी सामान खरीदते समय उसका वारंटी चेक करना चाहिए कि क्या कंपनी वारंटी दे रही है। क्योंकि किसी भी सामान की वारंटी जितना ज्यादा से ज्यादा होता है उतना ही उस सामान के खराब होने का टेंशन आपके लिए कम होता है।

जब आपका वाटर हीटर वारंटी पीरियड में रहेगा और खराबी होगा तो कंपनी उसे बना कर देगी लेकिन वारंटी पीरियड में न होने पर खराब होने पर उसे आप ही को ठीक करवाना पड़ेगा।

साथ ही आपको ये भी देखना होता है की वारंटी किस टाइप की है और कौन-कौन से पार्ट के लिए है, सोलर वाटर हीटर में ज्यादातर टंकी के लिए ही वारंटी देखने को मिलता है और ये वारंटी 5 साल से लेकर 10 साल तक के लिए हो सकता है इसलिए आप इसे खरीदते समय उसका वारंटी चेक कर लें।

ये भी पढ़ें:- 3hp Solar Water Pump System Price & Full Details

3. सोलर के साथ ग्रिड सिस्टम

बहुत से कंपनियां अपना सोलर वाटर हीटर में ग्रिड सिस्टम भी देती है यानी जब कभी धूप ना हो तो आप इसे बिजली से भी चला सकते हैं और पानी गर्म कर सकते हैं तो अगर आप इस तरह के वाटर हीटर का चुनाव करें तो आपके लिए और फायदेमंद हो सकता है।

सभी सोलर वाटर हिटर में ग्रिड से चलाने का सुविधा नहीं होता है अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप सिर्फ सोलर से ही चलने वाला वाटर हीटर लेना चाहते हैं या बिजली से भी चलने वाला वाटर हीटर लेना चाहते हैं इसका फैसला आप बाजार में हीटर खरीदते समय करें।

Solar Water Heater Price in India

अब लास्ट में हम सोलर वाटर हीटर का कीमत के बारे में जानेंगे क्योंकि कई कंपनियां सोलर वाटर हीटर बनाती है और सबका कीमत अलग-अलग हो सकता है।

सोलर वाटर हीटर का कीमत इस बात पर निर्भर करता है कि आप जो हीटर खरीद रहे हैं उसका टैंक कौन से पदार्थ से बना है और उसमें किस तरह की सुविधाएं हैं आप ग्रामीण क्षेत्र में हैं या शहरी क्षेत्र में इत्यादि।

अगर हम एक सोलर वाटर हीटर को लगभग में उसकी कीमत जानना चाहे तो 100 लीटर के वाटर हीटर का कीमत ₹25000 से शुरुआत हो सकता है लेकिन ध्यान रहे जैसे कि हमने ऊपर बताया कि आप टैंक कौन से पदार्थ से बना हुआ खरीद रहे हैं उसमें सुविधाएं कितनी है और आपका लोकेशन क्या है इस बात पर भी कीमत कम या ज्यादा हो सकता है।

वहीं अगर आप 200 लीटर के सोलर वाटर हीटर खरीद रहे हैं तो उसका मूल्य 35000 रुपए से शुरुआत हो सकता है और 300 लीटर सोलर वाटर हीटर के लिए कीमत ₹50000 से शुरुआत हो सकता है।

क्या सोलर वाटर हीटर खरीदना चाहिए?

अगर आप ये पूछना चाह रहे हैं कि क्या सोलर वाटर हीटर खरीदना चाहिए तो इसका उत्तर ये हो सकता है कि हां बिल्कुल खरीदना चाहिए क्योंकि ये एक सेफ हीटर होता है और इसमें बिजली का खर्चा बिल्कुल भी नहीं होता है ये सूर्य की रोशनी से चलता है एवं प्रदूषण मुक्त भी होता है।

लेकिन अगर वाटर हीटर की कीमत की बात करें तो बिजली से चलने वाला गीजर आपको ₹5000 के आसपास में एक अच्छा कंपनी का गीजर मिल जाएगा लेकिन वही सोलर वाटर हीटर के लिए 20 से ₹25000 देना पड़ता है वैसे बिजली वाला गीजर बिजली का बिल भी बनाता है लेकिन सोलर वाला सूर्य की रोशनी से चलता है।

ये भी पढ़ें:- 1 hp सबमर्सिबल के लिए सोलर पैनल इनवर्टर बैटरी

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में हमने सोलर वाटर हीटर के बारे में लगभग सभी तरह की जानकारियां ले ली है और इस पोस्ट की मदद से आप अपने लिए अपने घर में लगाने के लिए एक अच्छा सोलर वाटर हीटर का चुनाव करके बिजली बिल का बचत कर पाएंगे साथ ही प्रदूषण का भी बचत होगा।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!