एक 100 वाट के सोलर पैनल से आप अपने घर में क्या-क्या चला पाएंगे इसके लिए इनवर्टर एवं बैटरी कौन सा लगेगा और 100 watt सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी इन सभी का कीमत भारत में क्या है इन सभी बातों की जानकारी विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
100 वाॅट का पैनल 42 इंच लंबा एवं 21 इंच चौड़ा होता है यानि 3.5 फिट लंबा और पौने दो फीट चौड़ा होता है इसलिए इस छोटे से साइज को आप अपने छत के ऊपर कहीं भी धुप में रख सकते हैं और इससे अपने उपकरण को चला सकते हैं।
100 watt का पैनल किसके लिए है?
100 वाट के पैनल से आप 60 से लेकर 80 वाट के उपकरण को दिन में 6 से 7 घंटा आसानी से चला पाएंगे इसलिए अगर आपके पास एक 60 वाट का पंखा है तो आप इसे अपने 100 वाट के पैनल से सुबह से शाम तक जब तक धूप रहेगा तब तक चला पाएंगे।
अगर आप पंखा नहीं चलाना चाहते हैं तो 100 वाट के पैनल से आप 8 वाट के 10 बल्ब को अपना पूरा घर को पूरा रात उजाला कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक इनवर्टर और एक बैटरी भी होना चाहिए तभी आप पूरा दिन धूप में रखे हुए सोलर से बैटरी को चार्ज कर पाएंगे तभी वो बैटरी आपके घर में 10 बल्ब को रात भर जला पाएगा।
और अगर आप पंखा और बल्ब सोलर से नहीं चलाना चाहते हैं तो फिर 100 वाट के पैनल से आप अपने 60 वाट के टीवी को पूरा दिन चला पाएंगे और अगर रात में चलाना चाहते हैं तो फिर बैटरी और इनवर्टर लगाकर उसी बैटरी से रात में चला पाएंगे।
कुल मिलाकर कहने का मतलब ये है कि 100 वाट के पैनल से आप 60 वॉट तक के उपकरण को 6 से 7 घंटा चला पाएंगे चाहे आप टीवी चला लें या पंखा चला लें या बल्ब जला लें या कोई और 60 से 80 वॉट तक के उपकरण को चला लें।
ये भी पढ़ें:- 15kw सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी लगवाने का खर्चा कितना आएगा
100 वाट पैनल के साथ इनवर्टर
100 वाट पैनल के साथ आप 500VA का इनवर्टर ले सकते हैं या आप चाहे तो 700VAका इनवर्टर ले सकते हैं ताकि आगे चलकर जब पैनल बढायें तो फिर उसी इनवर्टर से काम चल जाए इनवर्टर ना बदलना पड़े।
700VA के इनवर्टर पर आप 500 वॉट तक के पैनल को लगा सकते हैं। इसलिए आगे चलकर ऊर्जा का खपत बढ़ने पर जब आप पैनल का संख्या बढ़ाएंगे तो इनवर्टर आपका वही चलता रहेगा।
बैटरी कौन सा लें
अगर आप 100 वाट का पैनल लगाए हैं तो इसके साथ में 100ah का बैटरी लगा सकते हैं इस बैटरी को आपके 100 वाट का पैनल सुबह से शाम तक फुल चार्ज कर देगा। लेकिन अगर आप अपने पैनल से दिन में भी उपकरण चलाएंगे तो फिर वो बैटरी को पूरा चार्ज नहीं कर पाएगा।
ऐसे में आपको पैनल का संख्या बढ़ाना पड़ेगा ताकि वो दिन में भी आपके पंखा को चलाएं और बैटरी को भी चार्ज करें इतना ऊर्जा बना सके इसके लिए आप 100 वाट का दो पैनल लगा सकते हैं दो पैनल लगाने का फायदा ये रहेगा कि दिन में आपका पंखा भी चलेगा और रात के लिए बैटरी बैकअप भी बन जाएगा।
ये भी पढ़ें:- सब्सिडी के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना रूफटॉप सोलर ऑनलाइन आवेदन करें
लोहे का स्ट्रक्चर
100 वाट के पैनल को छत पर रखने के लिए एक छोटा सा लोहे का स्ट्रक्चर बनाकर सीमेंट एवं नट बोल्ट के द्वारा छत पर फिट करना होता है ताकि आंधी तूफान आने पर पैनल उड़े नहीं और टूटे-फूटे नहीं।
वैसे तो जी आई का स्ट्रक्चर सबसे अच्छा होता है क्योंकि ये सड़ता गलता नहीं है लेकिन ये लोहे से महंगा होता है। वैसे बजट न होने पर आप छत के ऊपर पैनल रखकर चारों तरफ इट से दबा सकते हैं एक पैनल को ईंटों के द्वारा भी दबा कर रखा जा सकता है।
कनेक्शन कैसे करें
सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी का कनेक्शन करना काफी सिंपल है सबसे पहले आपको पैनल से आ रहे तार को इनवर्टर के इनपुट एरिया में लगा देना है, फिर इनवर्टर से निकले हुए दो बैटरी के तार को बैटरी में लगा देना है, और फिर इनवर्टर से ही आउटपुट तार को अपने घर में पंखा या टीवी के लिए सप्लाई के लिए दे देना है जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है।
कनेक्शन करते समय पैनल से आ रहे तार को इनवर्टर में लगाते समय नेगेटिव एवं पॉजिटिव का ध्यान रखना है ठीक ऐसे ही बैटरी के तार को भी लगाते समय नेगेटिव एवं पॉजिटिव का ध्यान रखते हुए ही लगाना है।
कुल खर्च
अब अगर खर्चा की बात करें तो Polycrystalline टेक्नोलॉजी से बना हुआ एक 100 वाट का पैनल आपको मार्केट में 4.5 हजार रुपए के आसपास में मिल सकता है लेकिन अगर आप Mono PERC टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल लेते हैं तो फिर ये आपको 4.7 हजार रुपए के आसपास में मिल सकता है।
अब अगर 500 या 720VA का इनवर्टर की बात करें तो ये 4 से ₹5000 के आसपास में आपको मार्केट में मिल सकता है। और 100ah का बैटरी एक अच्छा कंपनी का 9 से ₹10000 में मिल सकता है वैसे बहुत से कंपनियां ₹7000 के आसपास में भी 100ah की बैटरी बेचती है।
ये भी पढ़ें:- 4 KW Solar System: घर में एसी फ्रिज मोटर पंखा बल्ब सब चलेगा देखें कीमत
mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।