WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
4 kw solar system price in india4 kw solar system price in india

इस पोस्ट में हम 4 किलो वाट सोलर सिस्टम का कीमत जानेंगे एवं इसके बारे में पूरी जानकारी लेंगे जैसे इतना पैनल से बिजली कितना बनता है, ये सिस्टम किन को लेना चाहिए और आपके घर का कितना लोड को 4 किलो वाट सोलर सिस्टम चला पाएगा।

पिछले पोस्ट में हमने 3 kw Solar का कीमत एवं उसके बारे में सभी जानकारी लिया था इस पोस्ट में हम चार किलोवाट सोलर पैनल के बारे में लगभग सभी जानकारियां देखेंगे। अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब कि आप अपने घर पर सोलर लगाना चाहते हैं और ये अच्छी बात है क्योंकि सोलर बिना प्रदूषण किये हमें ऊर्जा देता है और एक बार लगा लेने के बाद कई सालों तक हमें फ्री में बिजली मिलती रहती है।

4 किलोवाट सोलर सिस्टम किसे लगाना चाहिए

आप महीने का बिजली का बिल अवश्य भरते होंगे तो अगर आपके घर में एक महीने में 600 Unit तक बिजली खर्च हो जा रही है यानी एक दिन में 20 युनीट तो इसके मतलब की आपको अपने घर में 4 किलो वाट सोलर पैनल लगाना चाहिए तभी आपके घर के पूरा लोड को सोलर से आसानी से चलाया जा सकेगा।

लेकिन अगर आपके घर में महीने का 600 यूनिट से कम बिजली का खर्चा हो रही है तो फिर आप तीन या 3.50 किलो वाट सोलर सिस्टम भी लगा सकते हैं।

4 किलो वाट सोलर सिस्टम के साथ कौन सा इनवर्टर लें

4 किलो वाट सोलर पैनल के साथ में 5 kva का इनवर्टर लेना होगा ये 4 किलो वाट सोलर पैनल के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। कई कंपनियों के सोलर इन्वर्टर PWM और MPPT टेक्नोलॉजी के आते हैं लेकिन हमारा सलाह MPPT टेक्नोलॉजी के इनवर्टर के लिए है क्योंकि ये बेहतर होता है।

5 kva का इनवर्टर पर चार बैटरी लगाने की जरूरत होती है जो की 12 वोल्ट में होते हैं। अगर इनवर्टर की VOC 190 वोल्ट की है तो आप bifacial panels को भी बहुत ही आसानी के साथ इस इनवर्टर से चला पाएंगे।

5 kva का इनवर्टर का लोड कैपेसिटी 4kva होता है एवं पैनल कैपेसिटी 5kva होता है तो इससे फायदा ये होता है कि अगर आप भविष्य में 4 किलो वाट के जगह पैनल में बढ़ोतरी करके 5 किलो वाट कर देते हैं तो भी आपका यही इनवर्टर काम करता रहेगा।

5 kva इनवर्टर का कीमत

5 kva इनवर्टर का कीमत 50000 रुपए से लेकर 55000 रुपए से शुरुआत हो सकता है। अलग-अलग कंपनियों के इनवर्टर के दाम अलग-अलग हो सकते हैं इसलिए जिस भी कंपनी के इनवर्टर खरीदे उसका प्राइस के बारे में पता जरूर कर लें।

ये भी पढ़ें:- 1.5 Kw सोलर पैनल का कीमत क्या है और सब्सिडी कितना मिलता है

4 किलोवाट सोलर सिस्टम के साथ में लगने वाला बैटरी

अगर आप 4 किलो वाट सोलर सिस्टम अपने घर में लगवा रहे हैं और उसके साथ में 5 kva इनवर्टर है तो फिर आपको 12 Volt में कम से कम 100ah का चार बैटरी लेने होंगे और अगर आपको ज्यादा बैकअप की आवश्यकता है तो फिर 150ah का चार बैटरी ले सकते हैं।

एक 100ah के बैटरी में दो छत पंखे को चार घंटा चलाने का बैकअप होता है तो उसी हिसाब से चार बैटरी से कितना लोड चलेगा इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं और एक 150ah के बैटरी से तीन पंखे को चार घंटा चलाया जा सकता है।

अब आप इस हिसाब से अपने घर के लोड को देखते हुए ये चुनाव करें कि आपको 100ah के चार बैटरी लगाना है या फिर 150ah के चार बैटरी लगाना है।

अगर आपके एरिया में बिजली ज्यादा कटता है तो फिर आप 200ah का बैटरी भी लगवा सकते हैं ये आपको ज्यादा से ज्यादा बैकअप देगा और चार बैटरी मिलकर 800ah हो जाएगा।

बैटरी का कीमत क्या है?

100ah का बैटरी का कीमत ₹10000 से शुरुआत हो सकती है अगर आप छोटी-मोटी कंपनियों के बैटरी ले रहे हैं तो फिर इससे भी कम में यानी 7000 में भी मिल सकता है। आप चाहें तो बैटरी लेते समय अलग-अलग कंपनियों के बैटरी का प्राइस का पता कर लें और फिर अपने हिसाब से खरीदें।

ऐसे ही अगर आप 150ah का बैटरी ले रहे हैं तो 14 से 15000 रुपए से शुरुआत हो सकता है और कुछ कंपनियों के बैटरी तो इससे भी कम में मिल जाएंगे। बैटरी खरीदते समय उसका वारंटी के ऊपर ध्यान दें क्योंकि कम समय के वारंटी वाले बैटरी सस्ते में मिलते हैं और ज्यादा समय वारंटी वाले बैटरी का कीमत ज्यादा होता है।

कुछ कंपनियों के बैटरी 150ah के 3 साल के वारंटी के साथ 14 से 15000 रुपए का आसपास कीमत होता है और वही बैटरी 5 साल के वारंटी वाला 18000 रुपए तक में मिल सकता है।

वहीं अगर आप 200ah का बैटरी ले रहे हैं तो ये आपको 3 साल वारंटी वाला 18000 रुपए के आसपास में मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- Solar AC: सोलर एसी खरीदने जा रहे हैं तो जाने A to Z सभी जानकारी

सोलर पैनल कौन सा लें

सोलर पैनल कौन सा लें

अभी के समय में मार्केट में तीन तरह के सोलर पैनल ज्यादा चल रहे हैं।

  1. Poly Panel
  2. Mono Panel
  3. Bifacial Panel

    Poly Panel: ये तीनों पैनल सूर्य के करणो से बिजली बनाकर आपको देता है लेकिन इसमें कोई पैनल थोड़ा ज्यादा बिजली बनाता है और कोई पैनल थोड़ा कम बनता है। Poly Panel सबसे सस्ता होता है और भारत में ज्यादातर लोग इसी पैनल का इस्तेमाल करते हैं।

    Mono Panel: ये पैनल पोली पैनल से थोड़ा ज्यादा बिजली बनाता है इसलिए ये पैनल थोड़ा ज्यादा महंगा होता है। इस पैनल को उस एरिया में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जिधर धूप कम होता है यानी पहाड़ी एरिया में और ये कम धूप में भी पूरा बिजली बना देता है।

    Bifacial Panel: ये पैनल पोली और मोनो इन दोनों से भी महंगा होता है लेकिन ये इन दोनों से भी ज्यादा बिजली बनाता है अगर आपका बजट अच्छा खासा है तो आप इस पैनल को लगा सकते हैं और नहीं तो फिर पोली या मोनो इन तीनों में से कोई सा भी आप अपने बजट के हिसाब से लगा सकते हैं।

    4 kw Solar System Price in India

    अगर आप 4 किलो वाट सोलर पैनल Poly Crystalline टेक्नोलॉजी वाला लेते हैं तो फिर यह करीब 120000 रुपए के आसपास में मिल सकता है हो सकता है कुछ कंपनी इससे भी सस्ता में दे या ये भी हो सकता है कि इससे भी महंगा में मिले।

    वहीं अगर आप Mono Panel 4 किलो वाट लेते हैं तो ये आपको 135000 में मिल सकता है ये कीमत बाजार का लगभग में बताया जा रहा है हो सकता है इससे कम या ज्यादा हो।

    लेकिन अगर आप Bifacial Panel 4 किलोवाट लेते हैं तो आपको 145000 के आसपास में देना पड़ सकता है। वैसे ये पैनल सबसे नया टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल है और कम धूप में भी ज्यादा से ज्यादा बिजली बना कर देता है इसलिए ये महंगा बिकता है।

    अन्य खर्च

    जब आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो पैनल इनवर्टर एवं बैटरी के अलावा भी खर्च होता है जैसे पैनल को रखने के लिए लोहे का ढांचा, तार, अर्थिंग किट इत्यादि।

    इस एक्स्ट्रा खर्च में आपको करीब 20 से ₹25000 देना पड़ सकता है क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा पैसा लोहे का ढांचा में लगता है जिसके ऊपर पैनल को रखकर नट बोल्ट से टाइट किया जाता है ताकि आंधी तूफान चलने पर पैनल उड़े नहीं।

    ये भी पढ़ें:- खाना बनाने वाला सोलर चुल्हा अब रसोई गैस की छुट्टी

    कुल खर्च

    अगर आप Polycrystalline Panel ले रहे हैं तो 4 किलो वाट सोलर पैनल 100ah के चार बैटरी एवं 5kva का इनवर्टर इन सभी का खर्चा मिलाकर 2,50,000 रुपए के आसपास पड़ सकता है।

    लेकिन अगर आपको ज्यादा बैकअप चाहिए तो फिर 4 किलो वाट के पैनल Mono टेक्नोलॉजी वाला ले सकते हैं और साथ में 150ah का 4 बैटरी एवं 5kva का इनवर्टर तो इसका खर्चा 2,70,000 रुपए के आसपास में हो सकता है।

    अब ये आपको देखना है कि आपके घर में 100ah के चार बैटरी लेने से काम हो जाएगा या 150ah का और पैनल कौन से टेक्नोलॉजी का लेना बेहतर होगा ये आप अपने घर के लोड के हिसाब से फैसला ले सकते हैं।

    निष्कर्ष

    तो इस पोस्ट में हमने 4 किलो वाट सोलर पैनल जो की तीन टेक्नोलॉजी से बने हुए हैं उनके बारे में जानकारी लिया साथ ही इतना पैनल के लिए इनवर्टर कौन सा लगेगा और बैटरी कितना लेना चाहिए इसके अलावा अतिरिक्त खर्च इन सभी बातों की जानकारी हमने विस्तार पूर्वक लिया है और इसे पढ़कर आप अपने घर के लोड के हिसाब से सोलर पैनल का चुनाव कर पाएंगे।

    ये भी पढ़ें:- किस्तों में सोलर पैनल कैसे खरीदें

    By Mysolarurja

    mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *