WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
5kw solar panel inverter battery price5kw solar panel inverter battery price

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 5kw Solar Panel Price क्या है और इससे घर का कितना लोड हम चला सकते हैं साथ में ये भी जानेंगे कि सोलर पैनल से लेकर इनवर्टर बैट्री इत्यादि का कुल खर्च क्या होता है और 5 किलो वाट सोलर पैनल पूरा करने के लिए आपको कितने-कितने वाट का पैनल लेना होगा इन सभी बातों की जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

अगर आपके घर में हैवी हैवी लोड चल रहे हैं जैसे AC, कुलर, फ्रिज, पानी का मोटर इत्यादि और आप इन सभी उपकरण को 5kw Solar Panel से चलाना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और आप ये समझ पाएंगे कि अपने घर के इन सभी लोड को चलाने के लिए आपको कितना सोलर पैनल कौन सा इनवर्टर और कौन सी बैटरी लेने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:- सबसे सस्ता सोलर पैनल कौन सा होता है

5kw Solar Panel कितना बिजली बनाता है?

5kw Solar Panel एक दिन में 20 यूनिट तक बिजली बना सकता है और इतना यूनिट से आप अपने घर के एसी, कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, पानी का मोटर इत्यादि सभी को बहुत ही आसानी से चला पाएंगे।

यानी 5 किलो वाट सोलर पैनल से 4 किलो वाट तक का लोड आसानी से चल सकता है और इतने में आपके घर में जितने भी उपकरण लगे हैं वो सभी आराम से चलेंगे।

अगर अभी तक आप इन सभी उपकरण को बिजली से चला रहे थे तो अपने घर में छत के ऊपर सोलर पैनल लगवा कर बिजली का पैसा बचायें और इन सभी उपकरण को सोलर से चलाएं।

ध्यान रहे अगर पूरा दिन धूप रहेगा तभी 5 किलो वाट सोलर पैनल दिन भर में 20 यूनिट बिजली बना पाएगा लेकिन अगर बारिश का मौसम हो या बिना बारिश के मौसम के भी आसमान में दिन भर बादल रहेंगे तो फिर ये पैनल इतना बिजली नहीं बना पाएंगे हो सकता है कि इसके आधे ही बना पाए।

ये भी पढ़ें:- आप भी लगाएं छत पर फ्री सोलर जाने Rooftop Scheme के बारे में

5 किलो वाट सोलर पैनल से क्या-क्या चलेगा?

अगर आप अपने घर में 5kw Solar Panel लगा रहे हैं तो इससे निम्नलिखित उपकरण आसानी से चल पाएंगे।

  • एक 1.5 टन AC
  • 1 से 1.5hp Submersible Pump
  • Refrigerator
  • Washing Machine
  • इसके अलावां टीवी पंखा बल्ब इत्यादि

यानी आप 5 किलो वाट सोलर पैनल से अपने घर में लगे हुए लगभग सभी उपकरण को आसानी से चला सकते हैं और अभी तक जो आप बिजली का पैसा भर रहे थे उससे छुटकारा पा सकते हैं।

वहीं अगर आप bifacial पैनल लगाते हैं तो ये पॉलीक्रिस्टलाइन से महंगा पड़ता है लेकिन इसमें आप 5 किलो वाट सोलर से ही 30 यूनिट तक बिजली बना पाएंगे।

5 किलो वाट पैनल के लिए इनवर्टर

अगर आप अपने घर में 5kw Solar Panel लगा रहे हैं तो इसके लिए दो तरह के इनवर्टर होते हैं पहला PWM और इस टेक्नोलॉजी से बने इनवर्टर सस्ते होते हैं लेकिन हम आपको सजेस्ट नहीं करेंगे ये इनवर्टर लेने के लिए वैसे ये इनवर्टर आपको ₹30000 के आसपास में मिल जाएगा।

दूसरा इनवर्टर है MPPT इनवर्टर 5 किलो वाट सोलर पैनल के लिए इनवर्टर आपको 55000 से लेकर 80 हजार रुपए के आसपास में मिल जाएगा और हम आपको इसी इनवर्टर को लेने के लिए सजेस्ट करेंगे क्योंकि जब आप इतना खर्चा कर रहे हैं तो फिर इस इनवर्टर को ही खरीदें।

इन दोनों ही इनवर्टर का मूल्य अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है इसलिए इसे खरीदने से पहले इसका प्राइस जरूर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें:- 190 Liter Fridge Ke Liye Solar Panel Inverter Battery Price

5 किलो वाट सोलर पैनल के लिए बैटरी

अगर आप अपने घर में 5kw Solar Panel लगाए हैं तो इसके लिए आपको 48 वोल्ट बैटरी की आवश्यकता होगी तो इसके लिए आप 12-12 वोल्ट का चार बैटरी जो की प्रति बैटरी 200ah की होनी चाहिए लगा सकते हैं।

5 किलो वाट सोलर पैनल आपके 12-12 वोल्ट के चार बैटरी को फुल चार्ज कर देगी और इससे आप अपने घर के सभी उपकरण को रात में जब धूप नहीं रहेगा तब चला पाएंगे।

अगर बैटरी का कीमत की बात करें तो एक 12 वोल्ट में 200ah की बैटरी 18000 रुपए के आसपास में मिलेगी यानी चार बैटरी 72000 रुपए तक में मिल सकता है।

GI Steel Structure

GI Steel Structure यानी छठ के ऊपर सोलर पैनल को फिट करने के लिए स्टील का बना हुआ ढांचा होता है जिसके ऊपर नट बोल्ट के द्वारा पैनल को टाइट किया जाता है ताकि आंधी तूफान से बच सके।

अब इसमें छोटा पैनल लगा रहे हैं तो फिर स्टील का ढांचा का रेट अलग होता है और अगर आपके पास बड़ा पैनल है तो फिर उसके लिए ढांचा बड़ा लगता है और उसका रेट अलग होता है।

छोटे पैनलों के लिए आप स्टील का ढांचा खरीदने हैं तो प्रति पैनल ₹2000 के हिसाब से स्टील स्ट्रक्चर मिलता है और अगर बड़े पैनल जैसे बाइफिशियल पैनल होते हैं उनको 10 फीट की ऊंचाई पर लगाया जाता है तो फिर उसके लिए ₹3000 प्रति पैनल के हिसाब से स्टील स्ट्रक्चर का खर्चा लगता है।

ये जो प्रति पैनल के हिसाब से GI Steel Structure का खर्चा है इसमें सारी ही एसेसरी इंक्लूड होती है जैसे नट बोल्ट कसने के लिए फासलर, क्लेम्स, जिसके जरिए पैनल को स्ट्रक्चर में फिट किया जाता है इत्यादि।

ये भी पढ़ें:- एक किलोवाट सोलर से क्या क्या चलेगा और कीमत क्या है

5 किलो वाट सोलर पैनल का खर्चा Price

भारत में कई तरह के सोलर पैनल बनते हैं जिसमें Polycrystalline Solar Panel सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और ये सबसे ज्यादा सस्ता भी होता है तो अगर आप ये पैनल लेते हैं तो ये आपको ₹30 प्रति वाट के हिसाब से मिलता है।

इसका मतलब 1 किलो वाट पैनल लेने पर करीब ₹30000 के आसपास खर्चा होगा और इसी हिसाब से 5 किलो वाट का पैनल खरीदने पर करीब 150000 रुपए तक का खर्चा आ सकता है।

ACDB DCDB

अगर आप 5 किलो वाट सोलर पैनल लगा रहे हैं तो इसके साथ में ACDB DCDB जरूर इंस्टॉल करवायें क्योंकि छोटे-मोटे सोलर पैनल पर हम इसे इग्नोर कर सकते हैं लेकिन क्योंकि 5 किलो वाट एक बड़ा सिस्टम होता है इसलिए इसके साथ में इस टेक्नोलॉजी को इंस्टॉल कराना जरूरी हो जाता है।

अगर ACDB DCDB का खर्च की बात करें तो इसमें आपको ₹10000 तक का खर्च आ सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह इसका रेट का पता करें और जहां सस्ता मिले वहीं से मंगायें।

सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी का कुल खर्चा

अगर हम सोलर पैनल इनवर्टर एवं बैटरी का पूरा खर्चा की बात करें तो करीब 340000 रुपए का खर्चा आ सकता है क्योंकि इसमें हमने 5kw Solar Panel का खर्चा लगभग डेढ़ लाख रुपये जोड़ा है, और 5 किलो वाट सोलर पैनल के लिए MPPT इनवर्टर का खर्चा लगभग 70000 रुपए जोड़ा है और 200ah बैटरी जो की 12 वोल्ट में रहेगा इसका खर्चा 72000 रुपए जोड़ा है।

इसके अलावा छत पर पैनल को सेट करने के लिए जी आई का स्ट्रक्चर का खर्च करीब ₹30000 तक का आ सकता है इसके अलावा ACDB DCDB का खर्चा ₹10000 और 10mm तार का खर्चा ₹10000 तक हो सकता है एवं मजदूर खर्च भी ₹8000 तक का हो सकता है और कुल मिलाकर सोलर पैनल, इनवर्टर बैटरी एवं जी आई स्टील स्ट्रक्चर एवं अन्य का खर्चा 340000 रुपए बन रहा है।

ये बजट हमने पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के लिए बनाया है अगर आप कोई और टेक्नोलॉजी से बने हुए पैनल लेते हैं तो फिर इसमें खर्चा और बढ़ जाएगा वैसे पाली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल ही ज्यादातर इस्तेमाल होता है।

ये भी पढ़ें:- सौर ऊर्जा क्या है इसका उपयोग कैसे किया जाता है

5 किलो वाट सोलर सिस्टम का रिकवरी कितने दिन में होगा?

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपने 5 किलो वाट सोलर सिस्टम लगवाया और इसमें करीब 340000 हजार रुपए खर्च हुए तो रिकवरी कितने दिन में कर पाएंगे तो इसके लिए आपको इस सोलर सिस्टम को अगले 5 साल तक चलना होगा फिर सब पैसे को वसूल कर पाएंगे।

क्योंकि अगर आप अपने घर का उपकरण बिजली से चलाते हैं तो सरकार को लगभग ₹7 प्रति यूनिट देना परता है और सोलर से रोज का 20 यूनिट आपको मिलता है यानी 140 रुपए रोज का बचत होता है इस हिसाब से एक महीना में आप अपने सोलर से 4200 रुपए वसूल करते हैं।

अगर आप अपने सोलर से 1 महीने में 4200 का बिजली प्राप्त करते हैं तो फिर 1 साल में आप 50400 रुपए का बिजली निकाल पाएंगे। अब इस हिसाब से 7 साल में आप अपने सोलर से 352000 का बिजली प्राप्त कर लेंगे यानी 7 साल में ही अपने 5kw Solar Panel में जितने भी पैसे लगाए थे वो सभी वसूल कर लेंगे।

ये भी पढ़ें:- घर के लिए सोलर पैनल कितना खर्चा आएगा

निष्कर्ष

इस पोस्ट 5kw Solar Panel Price को पढकर आपने 5 किलो वाट सोलर पैनल के बारे में पूरी जानकारी ले ली होगी। सोलर पैनल आज का जरूरत है क्योंकि यह बिना कोई प्रदूषण की यही सूर्य की रोशनी से ऊर्जा लेकर हमारे लिए बिजली का पूर्ति करता है इसलिए इसका इस्तेमाल जरूर करें और अपना बिजली बिल का बचत भी करें।

अगर अभी भी आपके पास 5 किलो वाट सोलर पैनल इनवर्टर बैटरी एवं अन्य एसेसरीज के बारे में कुछ जानकारी रह गई है तो उसे प्राप्त करने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल जरूर लिखें एवं इस ब्लॉग पर सोलर से संबंधित कई सारे महत्वपूर्ण पोस्ट है उसे भी जरूर पढ़ें।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

One thought on “5kw Solar Panel से क्या-क्या चलेगा और कीमत क्या है”
  1. Best companies name and address must be given
    Installation times and warranty must be given.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *