rooftop schemerooftop scheme

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने Rooftop Scheme के तहत एक करोड़ घरों में सोलर लगाने का ऐलान किए हैं अब आप भी इस योजना के तहत अपने घर पर सब्सिडी के साथ सोलर पैनल लगाकर अपने घर के सभी लोड को फ्री में सौर ऊर्जा से चला पाएंगे।

इस समय सभी सरकारें ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत के जगह वैकल्पिक स्रोत को बढ़ावा दे रही है। सोलर से प्राप्त होने वाला ऊर्जा प्रदूषण मुक्त होता है इसीलिए आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने छत पर सोलर लगवा रहे हैं।

Rooftop Scheme के जरिए आप सरकार से कुछ ही पैसा जमा करके अपने घर पर सोलर लगवा सकते हैं और 20-25 साल तक फ्री में बिजली पा सकते हैं। रूफटॉप को सरकार ने इसीलिए लाई थी ताकि घर-घर तक सोलर पहुंच सके एवं आए दिन बिजली के समस्याओं से देश को राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें:- Solar Se Mobile Charge Kaise Karen

Rooftop Scheme क्या है?

सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर पर समय-समय पर नई-नई स्कीम निकालती है जैसे Rooftop Yojna इस तरह के अन्य स्कीम राज्य सरकारें भी निकालती है क्योंकि सोलर ही एक ऐसा ऊर्जा का स्रोत है जो बिना प्रदूषण किये हमें ऊर्जा देता है।

rooftop एक ऐसा योजना है जिसके तहत आप अपने घर के छत पर या खाली जमीन पर सोलर पैनल लगाकर अपने बिजली का बिल में बचत कर सकते हैं।

इतना ही नहीं Rooftop योजना में भारत सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी सब्सिडी दे रही है। जब आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो 5 से 6 साल में इसका पैसे का भरपाई हो जाता है।

और फिर अगले 20 साल तक आप फ्री में सोलर के बिजली का फायदा उठाते रहते हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे अपने छत पर फ्री में सोलर पैनल लगवाएं।

Rooftop Solar Registration and Get Subsidy

Rooftop Scheme के तहत Registration करके अपने घर के छत पर या खाली जमीन पर सोलर पैनल लगवाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

solarrooftop gov in stepwise procedure pdf

Step – 1. आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रूफटॉप के रजिस्ट्रेशन वाले इस पेज को ओपन करें https://solarrooftop.gov.in/consumerRegistration

अब Register Here के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।

Step – 2. अब आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें और Submit Application के बटन पर क्लिक करके मांगे गए सभी जानकारी को भरें एवं एप्लीकेशन को सबमिट कर दें।

Step – 3. अब आपका एप्लीकेशन सीधे DISCOM के पास पहुंचेगा अप्रूवल के लिए, अगर आपके द्वारा दिया गया जानकारी सही रहेगा तो फिर उसे स्वीकृत किया जाएगा अन्यथा आपके एप्लीकेशन को अस्वीकृत किया जाएगा या फिर हो सकता है कि सुधार के लिए वापस किया जा सकता है।

Step – 4. अगर आपके द्वारा जमा किया गया आवेदन स्वीकार्य कर लिया जाता है तो फिर आपको नेशनल पोर्टल पर इंस्टॉलेशन से संबंधित डीटेल्स एवं अपना एक फोटो डालना होता है ये डिटेल्स inspection and net-metering के लिए आवश्यक होता है।

Step – 5. DISCOM के अधिकारी MNRE के द्वारा निर्धारित किए गए तकनीकी मानदंड के अनुसार सिस्टम को चेक करेंगे और सफल होने पर DISCOM के द्वारा Net-meter लगाया जाएगा।

Step – 6. जब एक बार नेट मीटर लगा दिया जाएगा तब DISCOM के अधिकारी ऑफिशल पोर्टल पर स्थापना विवरण के लिए इजाजत दे देगा और एक ऑनलाइन कमिश्निंग प्रमाण पत्र को तैयार किया जाएगा, प्रमाण पत्र तैयार हो जाने पर आवेदक के खाते में ये दिखने लग जाएगा।

Step – 7. जब आपका कमिश्निंग प्रमाण पत्र तैयार हो जाए तो फिर आप अपने बैंक के रद्द किए गए या कैंसिल चेक और पासबुक के प्रति के साथ बैंक का अन्य विवरण देकर ऑनलाइन सब्सिडी के लिए दावा कर सकते हैं।

Completed – अगर सभी डिटेल्स सही पाया जाता है तो फिर केंद्र सरकार 30 दिनों के भीतर सब्सिडी का पैसा सीधे आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में जारी कर देगी।

ऑफिशियल पीडीएफ डाउनलोड करेंClick Here

ये भी पढ़ें:- टेबल फैन के लिए सोलर पैनल इन्वर्टर बैटरी का खर्चा

रूफटॉप सोलर में सब्सिडी की जानकारी

  • Rooftop Scheme के तहत 3 किलोवाट सोलर पर 54000 रुपए का सब्सिडी काटकर 160000 रुपए से लेकर 170000 रुपए तक का खर्च लगता है।
  • सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को अपने बिजली वितरण कंपनियों के थ्रू रूफटॉप सोलर लगवाना होगा।
  • रूफटॉप योजना में मिल रहे सब्सिडी की ज्यादा जानकारी के लिए mnre.gov.in इस साइट पर जाकर देखें।

रूफटॉप योजना में फ्री सोलर कैसे मिलता है?

रूफटॉप योजना के तहत जब आप अपने घर के छत पर या खाली जमीन पर 3 किलो वाट तक के सोलर लगवाते हैं तो जो भी खर्चा आता है उसमें 40 परसेंट का सब्सिडी मिल जाता है।

बाकी के पैसे को 5 से 6 साल के अंदर पे करना होता है और उसके बाद 19 से 20 साल तक आप फ्री बिजली का उपयोग करते हैं।

तो इस तरह से रूफटॉप योजना के तहत लिया गया सोलर पैनल को हम फ्री ही बोल सकते हैं क्योंकि करीब आधा तो सब्सिडी में ही बचत हो जाता है और बाकी के पैसे को 5-6 साल में देना होता है फिर अगले 20 साल तक हम फ्री का बिजली का इस्तेमाल कर पाते हैं।

Rooftop Scheme के लिए व्यक्ति की पात्रता

  • अगर आप किसी अन्य सोलर योजना में शामिल है तो आप रूफटॉप योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
  • 1 किलो वाट का सोलर लगवाने के लिए 10 वर्ग मीटर का जमीन या छत होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • बैंक खाते का पासबुक होना चाहिए
  • आपका फोटोग्राफ और मोबाइल नंबर होना चाहिए

तो अगर ऊपर बताए गए सभी एलिजिबिलिटी को आप पूरा करते हैं तो रूफटॉप योजना के तहत आप अपने घर पर सोलर लगवा सकते हैं, और पांच से छह साल में पैसे की भरपाई करके अगले 20 से 25 साल तक फ्री बिजली का लाभ ले सकते हैं।

रूफटॉप योजना के फायदे

रूफटॉप योजना के फायदे ये कि एक बार आप इसे लगवा लेते हैं तो फिर आप के घर के बिजली का बिल लगभग सुन्य हो जाता है यहां तक कि आप इसके जरिए पैसे भी बचा सकते हैं।

जब आप रूफटॉप योजना के तहत सोलर पैनल लगाते हैं तो इसका खर्चे का भुगतान 5 से 6 वर्षों में पूरा हो जाता है एवं इसके आगे आप इस पैनल से 19 से 20 वर्षों तक बिजली का लाभ ले पाते हैं।

रूफटॉप योजना से कमाई करें

अगर आप Rooftop Scheme के तहत सोलर पैनल लगवा ते हैं और इससे उत्पन्न होने वाला बिजली से कम खर्च करते हैं तो बाकी के बिजली Power Distribution Company खरीद लेती है।

और इस तरह से आप रूफटॉप योजना से पैसे भी कमा सकते हैं और अपने घर के बिजली बिल को सुन्य कर सकते हैं।

अगर आपको 1 किलो वाट सोलर पैनल की आवश्यकता है तो आप इसके जगह 3 किलो वाट सोलर पैनल लगवा लें और बाकी के बचा हुआ बिजली को Power Distribution Company को बेचते जाएं।

तो ऐसे करके आप रूफटॉप योजना के तहत लगवाया गया सोलर से अपना घर का बिजली का काम भी चला सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।

Rooftop Scheme हेल्पलाइन नंबर

अगर आप रूफटॉप योजना के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर की तरह कर रहे हैं तो ये रहा टोल फ्री नंबर 18001803333.

इस नंबर को आप रूफटॉप योजना के ऑफिशियल साइट पर भी जाकर नोट कर सकते हैं और यहां से इस योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion:- तो हमने इस पोस्ट में यह जाना कि अपने छत पर फ्री में सोलर लगवाएं जाने इस योजना के बारे में अगर अभी भी आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछे हम आपका मदद जरूर करेंगे।

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

2 thoughts on “आप भी लगाएं छत पर फ्री सोलर जाने Rooftop Scheme के बारे में”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!