3 pankha ke liye solar panel inverter battery price3 pankha ke liye solar panel inverter battery price

अगर आपके पास तीन पंखा है जिसे आप सोलर से चलाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए कितना सोलर पैनल कौन सा इनवर्टर एवं कितनी कैपेसिटी वाली बैटरी आपको लेना पड़ेगा और इन सब का कुल खर्च क्या होगा इन सभी बातों की जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप अपने घर के लोड के अनुसार अपने छत के ऊपर सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सके।

तीन पंखा के लिए कितना सोलर पैनल लेना पड़ेगा?

एक सिलींग फैन करीब 60 से लेकर 90 वाट तक का होता है इसलिए हम एक फैन को 80 वाट मानकर चलेंगे तो तीन फैन 240 वाट का हो रहा है। 240 वाट के फैन को 6 घंटा चलाने के लिए 240 वाट का सोलर पैनल जरुरी है लेकिन 24 घंटा चलाने के लिए 1000 वाट जिसे हम एक किलो वाट भी बोलते हैं इतना पैनल लेना पड़ेगा।

एक किलो वाट सोलर पैनल में आपका 3 सिलींग फैन या छत वाला फैन 24 घंटा चलेगा साथ ही बल्ब एवं tv भी आसानी से चल जाएगा। लेकिन ये हमने Polycrystalline टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल के बारे में बताया अगर आप Mono PERC पैनल लेते हैं तो फिर 900 वाट में ही आपका काम हो जाएगा क्योंकि ये ज्यादा बिजली बनाता है लेकिन महंगा भी होता है।

mono perc solar panel vs polycrystalline

भारत में ज्यादातर Polycrystalline टेक्नोलॉजी से बना हुआ पैनल ही देखने को मिलेगा इसलिए आपको कंफ्यूज होने की आवश्यकता नहीं है अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा पैसा है तो फिर आप Mono PERC पैनल भी ले सकते हैं।

इनवर्टर भी जरूरी है

एक किलो वाट सोलर पैनल के साथ में आप 1650va Dubble Battery Inverter किसी भी अच्छी कंपनी का ले सकते हैं यह 7 से 8000 में मिल जाएगा या आप चाहे तो UTL Gamma Plus MPPT Solar Inverter 1 kVA /12 Volt में ले सकते हैं ये सबसे बेहतर रहेगा लेकिन ये थोड़ा महंगा पड़ता है इसका मूल्य ₹11000 के आसपास में हो सकता है।

आपके घर में लगे हुए सोलर पैनल से आ रहे हैं बिजली को सही तरह से कंट्रोल करने में इनवर्टर सबसे बड़ा भूमिका निभाता है इसलिए ये एक अच्छा कंपनी का एवं पावरफुल होना चाहिए ताकि बिजली को कंट्रोल करके आपके घर के उपकरण को सही तरीके से चलाने में मदद करें।

ये भी पढ़ें: पंखा चलाने के लिए कौन सा इनवर्टर और बैटरी लें जिसमें 5 घंटे का बैकअप मिले

बैकअप के लिए बैटरी भी जरूरी है

सोलर पैनल के साथ में बैटरी भी जरूरी होता है इससे आपके घर में लगे उपकरण को एक समान रूप में बिजली सप्लाई होती है और ये बैटरी रात में बैकअप के तौर पर भी काम आता है। अगर आप सोलर पैनल और इन्वर्टर लगा लें और बैटरी ना लगयें तो जैसे ही धूप बंद होगा वैसे ही आपके घर में पावर सप्लाई बंद हो जाएगी।

एक किलो वाट सोलर पैनल के साथ में आप 150ah का बैटरी 2 से लेकर 4 तक लगा सकते है अगर पावर बैकअप का आवश्यकता कम है तो दो बैटरी लगा सकते हैं और ज्यादा होने पर तीन या चार बैटरी लगा सकते हैं ये एक बैटरी आपको 13 से 14000 में 3 साल के वारंटी के साथ मिल जाएगा।

अगर आपके पास तीन ही पंखा है और साथ में टीवी बल्ब इत्यादि है तो फिर आपके लिए दो बैटरी काफी रहेगा लेकिन अगर 3 से ज्यादा पंखा है तभी आप तीन या फिर चार बैटरी लगायें।

पैनल कितना जगह घेड़ेगा

1 किलोवाट सोलर पैनल को लगाने के लिए आपके छत के ऊपर 100 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए यानी एक बड़ा कमरा के छत पर 1 किलो वाट सोलर पैनल लग जाएगा लेकिन अगर छोटा कमरा का छत है तो फिर दो कमरे के छत के ऊपर ये पैनल जगह घेर सकते हैं।

पैनल को छत के ऊपर ही लगाने की कोशिश करें लेकिन अगर छत पर जगह नहीं है तो फिर खाली जमीन पर लगायें लेकिन ध्यान रखें कि सुबह से शाम तक पूरा दिन पैनल के ऊपर धूप लगना चाहिए।

लोहे या जी आई का ढांचा

gi structure for solar

सोलर पैनल को छत पर लगाने के लिए लोहे या जी आई का ढांचा बनवाना होता है उस ढांचे को पहले छत पर सीमेंट और कंक्रीट के द्वारा जाम किया जाता है और फिर इस ढांचे के ऊपर पैनल को नट बोल्ट के द्वारा टाइट कर दिया जाता है ताकि आंधी तूफान आने पर हवा में ना उड़े सुरक्षित बना रहे।

लोहे का ढांचा जल्दी जंग खाकर सड़ने लगता है लेकिन जी आई का ढांचा कई वर्षों तक चलता है ये पानी के संपर्क में आने पर जल्दी सड़ता गलता नहीं है इसलिए थोड़ा ज्यादा पैसा लगाये लेकिन जी आई का ढांचा ही बनवाएं।

ये भी: सबसे सस्ता सोलर इन्वर्टर पंखा या अन्य उपकरण के लिए

1 किलो वाट सोलर में लगने वाला कुल खर्चा

उपकरणखर्चा
एक किलो वाट सोलर पैनललगभग 30 से 35 हजार रुपए
1650va Dubble Battery Inverterलगभग 9 से 10000 रुपए
150ah का 2 बैटरीलगभग 28 से 30000 रुपए
जी आई का ढांचालगभग 8000 रुपए
Total Priceलगभग 83,000 रुपए

ये भी: कूलर के लिए सोलर पैनल कितना लगेगा

By Mysolarurja

mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!