अगर आप अंधेरा में सीढ़ीं पर चढ़ते उतरते हैं तो आपको Step Solar Light ले लेना चाहिए क्योंकि ये सोलर से चलता है और रात में उतना ही रोशनी करता है ताकि आप सीडीयों पर कदम बढ़ाते हुए Step या सीढ़ीं को आसानी से देख सकें। इसका रोशनी बहुत ही शानदार होता है लेकिन इसका रोशनी सिर्फ सिढीं के पैड़ी तक होता है इधर-उधर नहीं जाता है बस आप सीढीं के पैड़ी को देख पाते हैं और बहुत ही आसानी से सीडीयों पर दौड़ते हुए चढ़ सकते हैं।
www.mysolarurja.com
Overview
नाम | उपयोग | पावर |
---|---|---|
Step Solar Light | Stair Lights | Solar Panel |
Step Solar Light क्या होता है?
Step Solar Light एक प्रकार का यंत्र होता है जिसके अंदर बल्ब लगा होता है और छोटा सा सोलर की प्लेट भी लगी होती है जिसके मदद से ये चार्ज हो जाता है और जब इसके आसपास अंधेरा होता है तो फिर इसमें लगा हुआ बल्ब अपने आप ही जलने लगता है और जैसे ही इसके आसपास उजाला होता है वैसे ही इसमें लगा हुआ सेंसर डिटेक्ट कर लेता है और फिर इसमें लगा हुआ बल्ब अपने आप बुझ जाता है लेकिन इसका रोशनी सिर्फ इतना ही होता है कि आप सीढीं के पैड़ी को देख पाते हैं और आसानी से सीडीयों पर चढ़ पाते हैं।
जब रात के समय चारों तरफ बल्ब बुझा दिए जाते हैं तब Step Solar Light अपना काम शुरू करता है और उतना ही उजाला देता है जिससे आप सीढीयों पर चढ़ पावें और उत्तर पावें। रात में सोते समय बिना जरुरत के ज्यादा उजाला को भी प्रदूषण ही माना जाता है इसलिए सोते समय उतना ही उजाला होना चाहिए जिससे नींद में खलल न पड़े और काम भी हो जाए।
Step Solar Light का कीमत कितना है?
भारत में इस समय 2024 में एक Step Solar Light का अनुमानित कीमत ₹250 से लेकर 350 रुपए तक के बीच हो सकता है इसमें अलग-अलग कंपनियों के लाइट के गुणवत्ता के आधार पर एवं ब्रांड पर भी निर्भर करता है।
सीढ़ियों में हर Step में लगाया जाता है यानी हर पैड़ी में इस लाइट को लगाया जाता है उदाहरण के लिए एक मंजिल पर चढ़ने के लिए जो सीढ़ियां बनी है उसमें 10 स्टेप या पैड़ी है तो फिर एक स्टेप या पैड़ी के दोनों तरफ दो बल्ब लगेगा यानी कुल 20 बल्ब लगाने होंगे।
ध्यान रहे ये सोलर से चार्ज होता है यानी सूर्य के प्रकाश से इस लिए आउटडोर यानी बाहरी क्षेत्र में ही इसे लगाया जाता है ताकि दिन में सूरज का धूप लगे और ये चार्ज हो जाए तभी अंधेरा होने पर पूरा रात जलता है लेकिन इसका रोशनी इतना शानदार होता है कि सीडीयों पर चढ़ने का अंदाज ही बदल जाता है चारों ओर अंधेरा और सीढीयों के पैड़ी पर उजाला वो भी हल्का-हल्का और अंधेरे में भी आदमी तेजी से सीढीयों पर चढ़ पाता है।
स्टेप सोलर लाइट का फीचर
स्टेप सोलर लाइट के कई सारे फीचर्स होते हैं जैसे-
- ये वाटर प्रूफ होता है यानी बारिश में इसके ऊपर पानी गिरने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।
- ये चार्जेबल होता है यानी सूरज के धूप पड़ने पर चार्ज हो जाता है और फिर रात भर जलता है।
- ये RGB Colour बनाता है यानी थोड़ी-थोड़ी देर पर Colour Change होता रहता है।
- इसमें सेंसर लगे होते हैं जो उजाला को डिटेक्ट कर लेते हैं और उजाला होने पर इसमें लगा हुआ बल्ब अपने आप बुझ जाता है।
- इसमें लगा हुआ सेंसर अंधेरा होने पर बल्ब को तुरंत जला देता है।
- इसे आप सीढीयों के अलावा अन्य बाहरी क्षेत्रों में जैसे सीढीयों पर लगा हुआ रेलिंग के ऊपर भी लगा सकते हैं।
- इसका इंस्टॉलेशन काफी आसान होता है इसे आप खुद से भी एक पेचकस प्लास के द्वारा इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टेप सोलर लाइट के पैकेट में क्या-क्या होता है?
स्टेप सोलर लाइट के पैकेट में निम्नलिखित सामग्री होते हैं।
- पैकेट के अंदर एक स्टेप सोलर लाइट होता है।
- इसके अलावा पैकेट के अंदर दो स्क्रू होते हैं ताकि आप इस लाइट को सीढीयों में फिट कर सके।
- इसके अलावा एक यूजर मैन्युअल होता है जिसको पढ़कर आप इस लाइट के बारे में और इंस्टॉलेशन का प्रोसेस सीख पाते हैं।
- गत्ते के पैकेट के अंदर स्टेप सोलर लाइट को प्लास्टिक के झिल्ली में पैक करके रखा गया होता है।
स्टेप सोलर लाइट का इंस्टॉलेशन प्रोसेस
स्टेप सोलर लाइट को सीढीयों के पैड़ी पर इंस्टॉल करना बहुत आसान होता है इसके लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
सबसे पहले स्टेप सोलर लाइट को सीढीयों के पैड़ी पर रखें जिससे वो पैड़ी के ऊपर उपर और नीचे दोनों तरफ चिपक जाए।
अब उसमें लगा हुआ होल में एक पेंसिल डालकर निशान लगा ले ताकि पता चल जाए कि कहां पर होल करना है।
अब स्टेप सोलर लाइट को पैड़ी से हटा लें और लगे हुए निशान पर ड्रिल मशीन से छेद कर लें।
अब फिर से एक बार स्टेप सोलर लाइट को पैड़ी के ऊपर चिपकाए जहां पर आप होल किए हैं और फिर पैकेट में मिला हुआ दोनों स्क्रुव को उसमें लगाकर पेचकस से टाइट कर दें।
बस हो गया इंस्टॉलेशन का काम अब इस पर धूप लगेगा और ये चार्ज हो जाएगा फिर अंधेरा होते ही जलना शुरू हो जाएगा।
कहां से मंगाएं
इसे आप ऑनलाइन किसी भी ई-कॉमर्स साइट से आर्डर कर सकते हैं इसके लिए कोई अच्छा कंपनी का सोलर लाइट मांगायें। या इसके अलावा किसी भी कंपनी के ऑफिशल साइट से भी डायरेक्ट ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
अगर आप ऑनलाइन ऑर्डर नहीं करना चाहते हैं तो फिर ऑफलाइन सोलर लाइट के शॉप पर जाकर अपना मनपसंद लाइट चुन कर खरीद सकते हैं कई बड़ी-बड़ी कंपनियों का अलग से शॉप होता है आप उन शॉप पर भी जाकर देख सकते हैं और सीढ़ियों के लिए अच्छा डिजाइनदार लाइट मंगा सकते हैं।
mysolarurja.com में आप सभी का स्वागत है मेरा नाम सुशील कुमार है और मैं भारत में लगभग सभी सोलर बनाने वाली कंपनियों के साथ में काम किया हूं। इस ब्लॉग पर आपको सोलर से जुड़ी लगभग सभी तरह की सामग्री मिलेगी और हम सदा इसी कोशिश में रहेंगे की इस साइट पर आने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिले।